Top Restaurant List 2025: हर साल 50 टॉप रैंकिंग वैश्विक लेवल पर सबसे बेहतरीन रेस्तरां को मान्यता देती है। यूके स्थित विलियम रीड बिजनेस मीडिया द्वारा इन रैंकिंग में एशिया, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और उत्तरी अमेरिका से जुड़े क्षेत्र-विशिष्ट श्रेणियां भी हैं। 51वें से 100वें स्थान पर रहने वाले एशिया के रेस्तरां का 2025 संकलन हाल ही में जारी किया गया। एशिया के 100 टॉप रेस्तरां 2025 की इस लिस्ट में सात भारतीय रेस्तरां भी शामिल है। इस साल के लिए एशिया के टॉप 50 रेस्तरां का पुरस्कार समारोह मार्च के अंत में सियोल में होने वाला है।
51 से 100 तक रैंक किए गए भारतीय रेस्तरां हैं कसौली में नार (66वां), बेंगलुरु में फार्मलोर (68वां), मुंबई में अमेरिकानो (71वां), नई दिल्ली में इंजा (87वां), मुंबई का द टेबल (88वां), नई दिल्ली का दम पुख्त (89वां) और मुंबई में द बॉम्बे कैंटीन (91वां)। इस लिस्ट में नार, फार्मलोर और इंजा पहली बार शामिल हुए हैं। वहीं द टेबल फिर से शामिल हुआ है। फार्मलोर को वन टू वॉच पुरस्कार भी मिला। पिछले साल 5 भारतीय रेस्तरां इस लिस्ट में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें- ज्यादा पानी भी हो सकता है किडनी के लिए नुकसानदायक? जानें यूरोलॉजिस्ट की राय
टॉप पर है सियोल
वहीं कासौली के अलावा, वियनतियाने, उबुद, हनोई और पेनांग इस साल नए डेस्टिनेशंस के रूप में सामने आए हैं। कुल 23 शहरों में फैली एशिया में सभी रैंकिंग में बैंकॉक, हांगकांग, सिंगापुर और सियोल, जिनमें से प्रत्येक की लिस्ट में छह रेस्तरां सबसे आगे हैं। इन रैंकिंग में सियोल के बोर्न एंड ब्रेड टॉप पर है।
ये भी पढ़ें- Chronic Kidney Disease से कैसे करें बचाव? जानें एक्सपर्ट की राय