Tips to remove skin tanning: गर्मियों में धूप की वजह से ज्यादातर लोग अपनी स्किन पर होने वाले टैनिंग से परेशान रहते हैं। आजकल लोग इससे छुटकारा पाने के लिए महंगे स्किन ट्रीटमेंट करते हैं। मगर, आप चाहें तो कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर के भी आप बिना पैसे खर्च किए यानी कि मुफ्त में स्किन टैनिंग जैसी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। जानिए उन उपायों के बारे में।
गुलाब जल का करें इस्तेमाल
गुलाब जल चेहरे पर मौजूद पोर्स को बढ़ने से रोकता है। इसे स्क्रब,फेस मास्क, फेस पैक या फेशियल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ये स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस रखता है और टैनिंग से बचाता है।
मुल्तानी मिट्टी से आएगा इंस्टैंट ग्लो
टैनिंग को लाइट करने के लिए और इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को एलोवेरा जेल में मिलाकर फेस स्क्रब या फेस पैक बनाकर लगा लें। मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की टैनिंग रिमूव करती है।
ये भी पढ़ें- Ghee In Navel: रात को सोने से पहले नाभि पर लगाएं देसी घी, मिलेंगे कई अचूक फायदे!
कच्चे दूध के इस्तेमाल से करें स्क्रब
स्किन की टैनिंग को रिमूव करने के लिए दूध का इस्तेमाल कर के फेस पैक या स्क्रब बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे टैनिंग रिमूव हो जाती है। दूध में भरपूर मात्रा में विटामिन-ए पाया जाता है। इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएगी।