Kitchen Tips: आज के समय में बहुत से लोग चाय (Tea) पीने के शौकीन होते हैं. कम से कम दिनभर में 3-4 बार चाय का सेवन कर लेते हैं. लेकिन अक्सर चाय की छलनी इस्तेमाल के बाद दागदार हो जाती है, जिसे साफ करना बहुत ही टाइम टेकिंग और मुश्किल हो जाता है. कुछ लोग इसे साफ करने के लिए तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं ताकि वह जल्दी से साफ हो जाए और फिर से नई जैसी चमकने लगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इसे सही से साफ नहीं किया जाए तो उसमें लगे दाग आपकी सेहत पर भी खराब (Health Effect)असर डाल सकते हैं?
विनेगर और बेकिंग सोडा से करें साफ
अगर आप बिना ज्यादा मेहनत किए छलनी को साफ करना चाहते हैं, तो इसके लिए यह तरीका अपनाएं सबसे पहले 1 चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) लें फिर उसमें 2 चम्मच विनेगर (सिरका) (Vinegar) मिलाएं दोनों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें अब छलनी को इस मिश्रण में 15-20 मिनट के लिए भिगोकर रखें फिर किसी ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें इससे छलनी के सारे दाग साफ हो जाएंगे और वह नई जैसी चमकने लगेगी. आप चाहें तो इसे हर रोज इस्तेमाल के बाद कर सकते हैं.
नींबू के रस से करें सफाई
छलनी को साफ करने के लिए नींबू का रस (Lemon) भी काफी असरदार होता है सबसे पहले एक नींबू काटें और उसका रस छलनी पर लगाएं नींबू को छलनी पर अच्छे से रगड़ें कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें फिर पानी से धो लें इससे दाग-धब्बे हट जाएंगे और स्मेल भी दूर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- कान में तेल डालना कितना खतरनाक? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
टूथपेस्ट से भी मिल सकता है चमकदार असर
आजकल टूथपेस्ट का इस्तेमाल सिर्फ दांतों के लिए नहीं बल्कि बहुत सारी चीजों की सफाई में भी किया जाता है छलनी पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं 5 मिनट तक ब्रश या स्क्रबर से रगड़ें फिर पानी से अच्छे से धो लें इससे छलनी की जमी हुई परतें साफ हो जाएंगी और वह नई जैसी चमकने लगेगी.
ये भी पढ़ें- Benefits Of Daytime Nap: दिन में कुछ देर की नींद, बना सकती है आपको जवान- जैने कैसे?