---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

गर्मी से चाहिए छुटकारा? तो ये 5 हिल स्टेशन हापुड़ के पास हैं आपके लिए परफेक्ट

गर्मी के आते ही घूमने जाने का मन कर जाता है। लेकिन ऐसे में यह समझ नहीं आता कि जाएं कहां। तो आइए जानते हैं हापुड़ के पास ऐसे सुंदर और मजेदार हिल स्टेशन, जहां जाकर आप अपने पलोंको यादगार बना सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 27, 2025 17:12

Summer Vacation Places: गर्मी की छुट्टियों में हर कोई ऐसी जगह जाना चाहता है जहां ठंडी हवा चले, हरियाली हो और मन को सुकून मिले। अगर आप हापुड़ या उसके आसपास रहते हैं तो आपको दूर जाने की जरूरत नहीं है। हापुड़ के पास कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं जहां आप गर्मी से राहत पा सकते हैं और अपने परिवार या दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे 5 हिल स्टेशन जो आपके लिए यादगार बन सकते हैं।

कोटद्वार, उत्तराखंड

कोटद्वार उत्तराखंड का एक सुंदर और शांत शहर है, जो पहाड़ियों की गोद में बसा है। यह जगह सभी के लिए परफेक्ट है। यहां का शांत वातावरण, मंदिर और जंगल जैसे कैनाल चौर, गर्मियों में घूमने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं।

---विज्ञापन---

 नैनीताल

Image Source Freepik

नैनीताल एक बहुत ही लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो अपनी नैनी झील, बोटिंग और ठंडी जलवायु के लिए जाना जाता है। यहां आप स्नो व्यू पॉइंट, नैना देवी मंदिर और मॉल रोड जैसी जगहों का आनंद ले सकते हैं। नैनीताल झीलों और पहाड़ों का खूबसूरत संगम है।

भीमताल

Image Source Freepik

Image Source Freepik

नैनीताल के पास स्थित भीमताल कम भीड़भाड़ वाली और बहुत ही शांत जगह है। यहां की झील और आसपास की हरियाली गर्मियों में मानसिक सुकून देती है। परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। गर्मियों के समय में आप यहां की ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

धनौल्टी

धनौल्टी मसूरी से थोड़ी दूरी पर बसा एक शांत और ठंडी जलवायु वाला हिल स्टेशन है। यहां का इको पार्क, सेब के बाग और देवदार के पेड़ आपको प्रकृति से जोड़े रखते हैं। यह जगह उन लोगों के लिए है जो शांति और ताजगी चाहते हैं। इसके साथ ही यह जगह काफी खूबसूरत है।

लैंसडाउन

लैंसडाउन एक सुंदर और साफ-सुथरा हिल स्टेशन है जो गढ़वाल रेजीमेंट का मुख्यालय भी है। यहां का इलाका बेहद शांत, ठंडा और ताजगी से भरा होता है।
यहां की चर्च, जंगल, और टिप-इन-टॉप पॉइंट घूमने लायक हैं।

ये भी पढ़ें- Europe Tourist Place: यूरोप के 7 ठंडे और खूबसूरत देश, गर्मियों की छुट्टियों के लिए हैं शानदार ऑप्शन

 

First published on: May 27, 2025 05:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें