---विज्ञापन---

Split Ends: दो मुंहे हैं बाल तो डॉन्ट वरी, यह 6 टिप्स करेंगे कमाल, रूखापन भी होगा दूर

Split Ends Home Remedies: हर लड़की का सपना होता है कि उसके बाल लंबे, घने और खूबसूरत हों। ऐसा भी कहा जाता है कि लड़कियों की खूबसूरती बढ़ाने में बाल अहम भूमिका निभाते हैं। आजकल बढ़ते प्रदूषण, खराब जीवनशैली और सही देखभाल न करने के कारण बाल फ्रिजी और दोमुंहे हो जाते हैं। एक बार […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Sep 27, 2023 10:45
Share :
split ends home remedies, split ends home remedies in hindi, homemade hair mask for split ends, how to remove split ends at home without cutting
Split Ends Home Remedies

Split Ends Home Remedies: हर लड़की का सपना होता है कि उसके बाल लंबे, घने और खूबसूरत हों। ऐसा भी कहा जाता है कि लड़कियों की खूबसूरती बढ़ाने में बाल अहम भूमिका निभाते हैं। आजकल बढ़ते प्रदूषण, खराब जीवनशैली और सही देखभाल न करने के कारण बाल फ्रिजी और दोमुंहे हो जाते हैं। एक बार बाल बढ़ जाएं तो उन्हें कटवाने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचता, लेकिन आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

दो मुंहे बालों से ऐसे पाएं छुटकारा

पानी- पानी हमारे शरीर ही नहीं त्वचा और बालों के लिए भी जरूरी है। दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, इससे आपके बालों में नमी बनी रहेगी।

---विज्ञापन---

नारियल तेल- बाल धोने से करीब 2-3 घंटे पहले अपने बालों में नारियल का तेल लगाएं, इससे आपके बाल लंबे, घने और चमकदार बनेंगे, इसके अलावा दो मुंहे बालों से भी छुटकारा मिलेगा।

खान-पान का ध्यान- दो मुंहे बालों से बचने और स्वस्थ रहने के लिए अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। पर्याप्त मात्रा में विटामिन और मिनरल्स का सेवन करें क्योंकि इनकी कमी से भी दोमुंहे बाल हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- बाल झड़ते हैं तो चिंता न करें, 2 योगासन करके होगा काफी फायदा

ज्यादा हेयर वॉश करने से बचें- अपने बालों को ज्यादा धोने और रगड़ने से बचें, इससे बाल खराब होते हैं और दो मुंहे हो सकते हैं। बालों को स्वस्थ रखने के लिए इन्हें हफ्ते में 2-3 बार ही धोना चाहिए।

ट्रिम- अपने बालों को लगभग 3-4 महीने के अंतराल पर ट्रिम करवाना चाहिए, इससे आपको दोमुंहे बालों से छुटकारा मिलेगा।

दही- एक कटोरी में दही, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल, 1 चम्मच शहद और अंडे का पीला भाग मिलाकर हेयर मास्क बनाएं। इस मास्क को बालों पर अच्छी तरह लगाएं और फिर 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बाल धो लें। ऐसा करने से आपके बाल स्वस्थ रहेंगे और चमकदार भी बनेंगे।

HISTORY

Edited By

Mahak Singh

First published on: Sep 27, 2023 10:44 AM
संबंधित खबरें