---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

ननद की शादी के लिए बेस्ट हैं ये शानदार Mehndi Designs, हर साड़ी के साथ हाथ लगेंगे एकदम खूबसूरत

Mehndi Designs For Bride Bhabhi: अगर आपकी ननद की शादी है और आप साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो लुक को पूरा करने के लिए सही मेहंदी डिजाइन सेलेक्ट करना जरूरी है. ऐसे में हम आपके साथ कुछ शानदार मेहंदी के डिजाइन साझा कर रहे हैं, जो हर तरह की साड़ी के साथ अच्छे लग सकते हैं.  

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Jan 18, 2026 13:25
Mehndi Designs For Bride Bhabhi
ननद की शादी के लिए Mehndi Designs.
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Bhabhi Mehndi Design: मेहंदी हर मौके पर अच्छी लगती है, खासतौर से सुहागिनों के हाथों पर. ऐसे में अगर आपके घर में शादी है और वो भी आपकी ननद की, तो सजने-संवरने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. आप अपने मेकअप के साथ-साथ हाथों की मेहंदी पर भी ध्यान दें, क्योंकि यह आपके पूरे लुक को खास बना देती है और शादी के हर फंक्शन में आपको एलिगेंट और ग्रेसफुल अंदाज देती है. हालांकि, सही मेहंदी डिजाइन ना सिर्फ हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि हर तरह की साड़ी के साथ परफेक्ट मैच भी बनाती है. ऐसे में अगर आप भी ननद की शादी के लिए कुछ एलिगेंट, ट्रेंडी और टाइमलेस मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही है तो एक बार यह लेख जरूर पढ़ें. हमने यहां पर कुछ ट्रेंडी मेहंदी के डिजाइन साझा किए हैं. 

इसे भी पढ़ें- कम उम्र में क्यों झड़ रहे हैं बाल? रोज की यह बड़ी गलती बना रही है लोगों को गंजेपन का शिकार

---विज्ञापन---

ननद की शादी के लिए Mehndi Designs | Sister In Law Wedding Mehndi Designs

मिनिमल फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

सिल्क साड़ी के लिए मिनिमल फ्लोरल मेहंदी बहुत ही अच्छी लगेगी. आप भारी साड़ी पर भी इस डिजाइन को सेलेक्ट कर सकती हैं, क्योंकि इसमें छोटे-छोटे फूल, पत्तियां और बेलें बनाई जाती हैं. इससे हाथों को क्लासी लुक मिलता है और साथ में चूड़ियां खूब जंचती हैं. आप साड़ी के मैचिंग की चूड़ियां पहनकर अपना लुक फाइनल कर सकती हैं. 

बेल स्टाइल मेहंदी डिजाइन

आजकल यह डिजाइन बहुत ही ट्रेंड में है, जिसमें कलाई से उंगलियों तक एक पतली-सी बेल बनाई जाती है. यह डिजाइन उन लोगों पर ज्यादा अच्छा लगता है जिनकी साड़ी बहुत ही सिंपल होती है. अगर आपके पास वक्त नहीं है या आपको हल्के डिजाइन पसंद हैं तो हाथों को लंबा और स्लिम लुक देने के लिए यह एकदम परफेक्ट है.   

---विज्ञापन---

जालीदार मेहंदी डिजाइन

यह बहुत ही मॉर्डन और नया पैटर्न है, जिससे बहुत ही रॉयल लुक मिलता है. अगर आपकी साड़ी का पल्ला भारी है तो यह मेहंदी डिजाइन आपके लुक को और निखार देगी. बता दें, इस डिजाइन में हाथों पर जाल जैसा डिजाइन बनाया जाता है और एक शानदार लुक दिया जाता है. इससे हाथ बहुत ही यूनिक और एलिगेंट लगते हैं. बेहतर होगा कि आप पतली जाली वाला डिजाइन सेलेक्ट करें.  

यह डिजाइन साड़ी, सूट या फिर ड्रेस के साथ भी अच्छे लगते हैं. आप अपनी ड्रेस के हिसाब से डिजाइन सेलेक्ट कर सकते हैं और साथ में रिंग या घड़ी पहनकर लुक को क्लासी बना सकते हैं.  

इसे भी पढ़ें- रात का खाना कैसे होना चाहिए? ये आम गलतियां आपकी सेहत बिगाड़ सकती हैं

First published on: Jan 18, 2026 01:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.