---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Sawan Mehndi Design: हाथों के लिए यहां से लें मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन , देखने वाले पूछेंगे कहां से लगवाई?

आज यानी 11 जुलाई से सावन की शुरुआत हो चुकी है। सावन के दिनों में महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं। इसके साथ ही हाथों में मेहंदी भी रचाती हैं। अगर आप भी इस बार कुछ अच्छी और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन लगाने का सोच रही हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी मेहंदी डिजाइन के बारे में जिन्हें हाथों में रचाने के बाद आपके हाथ सबसे खूबसूरत दिखेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jul 11, 2025 14:15

Sawan Mehndi Design: सावन का महीना हर लड़की और महिला के लिए बेहद खास होता है। हरियाली तीज, झूले, बारिश और श्रृंगार के इस मौसम में मेहंदी लगाना एक खास परंपरा बन जाती है। इस पावन समय में हाथों में सुंदर-सुंदर हंदी डिज़ाइन सजाना न सिर्फ हमारी परंपरा का हिस्सा है बल्कि यह महिलाओं की खूबसूरती में भी चार चांद लगा देता है। सावन के दिनों में हर महिला को मेहंदी लगाने का बेहद शौक होता है। अगर आप भी इस सावन कुछ नया और खास ट्राई करना चाहती हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी मेहंदी डिजाइन के बारे में जिन्हें आप लगा सकती हैं और सावन में सबसे सुंदर दिख सकती हैं।

फुल कवरेज मेहंदी

Image Source Pintrest

---विज्ञापन---

ऐसी बहुत-सी महिलाएं हैं, जिन्हें फुल कवरेज मेहंदी लगाना बेहद पसंद होता है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आपके लिए यह डिजाइन सबसे बेस्ट साबित हो सकती है। इसके साथ ही भराव वाली मेहंदी रचने के बाद बेहद खूबसूरत लगती है। आप चाहें तो इसके भराव में कई प्रकार के डिजाइन बना सकती हैं।

बैक हैंड पीकॉक डिजाइन

Image Source Pintrest

---विज्ञापन---

अगर आपको बैक हैंड मेहंदी लगाना पसंद है, तो आप इस डिजाइन को फॉलो कर सकती हैं। यह हाथों में रचने के बाद काफी सुंदर और एलीगेंट लगती है। अगर आप सिंपल और अच्छी सी मेहंदी लगाना चाहती हैं तो आप इस ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं।

सिम्पल कंगन बेल डिजाइन

Image Source Pintrest

ऐसी कई लड़कियां हैं, जिन्हें कंगन बेल डिजाइन लगाने का काफी शौक होता है। तो आप इस डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं और इसे कई तरीकों से बनवा सकती हैं।

फिंगर टिप डिजाइन

Image Source Pintrest

फिंगर टिप डिजाइन काफी सुंदर और सिम्पल होती है। यह ऑफिस जाने वाली महिलाओं और लड़कियों के लिए एक सही विकल्प हो सकती है। अगर आप वर्किंग हैं, तो यह मेहंदी आपके लिए  उपयुक्त है और आपके हाथों को आकर्षक बना सकती है।

लोटस प्रिंट डिजाइन

Image Source Pintrest

लोटस प्रिंट डिजाइन बहुत ही सुंदर होती है। इसे कंगन के तरीके से भी बनाया जा सकता है। अगर आप कुछ अलग डिजाइन की तलाश में हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

First published on: Jul 11, 2025 02:15 PM

संबंधित खबरें