---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

सारा अली खान बिना मेकअप सिंपल व्हाइट सूट में दिखीं खूबसूरत, आप भी ट्राई करें ये नेचुरल लुक

अभिनेत्री सारा अली खान हाल ही  कामाख्या माता के दर्शन करने करने के लिए पहुंची। जहां वह बिना मेकअप सिंपल व्हाइट सूट में नजर आईं। इन तस्वीरों को उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया। उनके इस लुक को आप भी अलग-अलग तरीके से ट्राई कर सकते हैं।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Apr 7, 2025 10:02
Sara Ali Khan Look
Sara Ali Khan Look

अभिनेत्री सारा अली खान हाल ही में गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर के दर्शन के लिए पहुंची। जहां पर वह एक बार फिर कंफर्टेबल कुर्ता सेट पहना था। सफेद चिकनकारी कुर्ता और मैचिंग सफेद सलवार और दुपट्टा। उनका ये सफेद आउटफिट गर्मी के मौसम में पहनने के लिए काफी आरामदायक है। इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया। वहीं इस लुक में वह काफी खूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रही थीं। इस लुक को आप भी किसी खास मौके के लिए ट्राई कर सकती हैं।

सारा का सिम्पल लुक  

सारा की तरह एक हल्का कुर्ता सेट गर्मियों के दिनों में पहनने के लिए एकदम सही ऑप्शन है। सही एक्सेसरीज के साथ इसे पहना जा सकता है। अभिनेत्री ने अपने लुक को सिम्पल बनाए रखा, एक कलाई पर सिल्वर टोन वाली चूड़ियाँ, स्टड इयररिंग्स की एक जोड़ी, एक सुंदर लेयर्ड नेकलेस और माथे पर एक छोटी सी काली बिंदी, जो उनके इस लुक को पूरा कर रही थी।

---विज्ञापन---

 

स्टाइलिश सफेद चिकनकारी कुर्ता लुक कैसे बनाएं

सारा की ये सिम्पल समर कुर्ते गर्मियों के लिए एक सदाबहार और खूबसूरत ऑप्शन है। उनका सफेद कुर्ता  फ्रेश और खूबसूरत लुक दे रहा था। अगर आपको भी पारंपरिक लुक पसंद है तो इस लुक को ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए अगर आप सफेद सलवार नहीं पहनना चाहती हैं, तो अपने सफेद चिकनकारी कुर्ते को जींस के साथ भी पहन सकती हैं।

आप कुर्ते को प्लाजो पैंट के साथ भी पहन सकती हैं, ताकि यह आरामदायक और एलिगेंट लगे। कुर्ते को अट्रैक्टिव बनाएं और एक्सेसरीज को कम से कम रखें। सारा की तरह, एक पतली नेकलेस आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। या फिर बोल्ड इयररिंग्स के साथ कुर्ते का रंग और भी खिलेगा। दुपट्टा और जूती को भी आप इसके साथ मैच कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बालों की हर समस्या का समाधान है Vitamin B7, जानें इसके फायदे और नुकसान!

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Apr 07, 2025 10:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें