Reuse Bridal Outfits: सभी महिलाओं को आपनी शादी का लहंगे से काफी लगाव है, कई महिलाएं अपने शादी के लंहगे को सालों-साल संभाल रखती हैं। ये उन्हे हमेशा उस खूबसूरत पल की याद दिलाता है, जो उनके दिल के काफी करीब होता है। इसके लिए वह अपनी शादी पर भारी और सुंदर लहंगा खरीदती हैं और भारी होने के कारण इसे एक बार ही पहन पाती है। वहीं कई बार फैशन आउट होने के कारण भी पहनने का मन नहीं करता है। अगर आपका भी शादी का लहंगा बस अलमारी शोभा बढ़ा रहा है और आप इसे दोबारा से इस वेडिंग सीजन में इस्तेमाल करना चाहती हैं तो यहां आपको इसे आप फिर के पहनन सकती हैं। इसके लिए आप यहां दिए गए टिप्स को आपना सकती हैं…
लहंगे मिक्स एंड मैच करें
दोबारा से अपनी शादी के लहगे को पहने के लिए लहंगे, दुपट्टे और ब्लाउज को आसानी से किसी और कपड़े के साथ मिक्स एंड मैच कर सकती हैं। सके अलावा दुपट्टे को आप हैवी दुपट्टे के तौर पर किसी पार्टी वियरिंग सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। यही नहीं, आप लहंगे के साथ कंट्रास्ट में कोई दूसरा ब्लाउज पहन सकती हैं।
ये भी पढ़ें- बाजरे की रोटी बनाने से भी आसान है इसकी इडली बनाना, जानें रेसिपी
लहंगे को हाफ साड़ी स्टाइल में पहने
आप लहंगे को हाफ साड़ी स्टाइल में पहन सकती हैं।इससे लहंगा अपको एक अलग ही लुक देगा। आजकल लहंगे से साड़ी बनाना ट्रेंड में है आप इस लुक को अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार की शादी में पहन सकती हैं।
लहंगे के दुपट्टे का करें इस्तेमाल
अगर शादी के किसी और फंक्शन में जा रही हैं और अपने लुक सिंपल लेकिन सोबर रख सकती हैं। इसके लिए अपने किसी सूट के साथ लहंगे के दुपट्टे को पेयर कीजिये। इसके साथ आप ज्वेलरी मिनिमम रखें।
ब्लाउज के साथ पहने ड्रेप्ड स्कर्ट
आप अपने लहंगे के ब्लाउज को किसी दूसरे लहंगे या ड्रेप्ड स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। आजकल मार्केट में काफी ट्रेंडी ड्रेप्ड स्कर्ट्स मिलती हैं। आप अपने ब्लाउज को मार्केट लेकर जाएं और उसके साथ का कोई प्लेन लहंगा या ड्रेप्ड स्कर्ट खरीद सकती हैं।
लहंगे से बनवाएं अनारकली सूट
अगर आपके घर में किसी की शादी है या कोई और फंक्शन है और आप अपने लहंगे को इस फंक्शन में पहनना चाहते हैं, तो इसकी अनारकली बनवा सकते हैं। आप अपने टेलर से अपने लहंगे को अनारकारी का डिजाइन देकर सिलवा लें।
ये भी पढ़ें- सर्दी-जुकाम के छुटकारा दिलाएगा अमरूद का हलवा, जानें रेसिपी