---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल
live

Republic Day 2026 Wishes LIVE Updates: संविधान हमारा मान है, लोकतंत्र की शान है… सभी को भेजिए गणतंत्र दिवस की ये खास शुभकामनाएं

Republic Day Wishes, Messages, Quotes LIVE: हर साल भारत 26 जनवरी के दिन अपना गणतंत्र दिवस मनाता है. इस खास दिन आप भी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यहां आपके लिए गणतंत्र दिवस के चुनिंदा शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरी और फोटोज दिए गए हैं.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Jan 25, 2026 20:22 IST
REPUBLIC DAY Wishes LIVE
Happy Republic Day Wishes In Hindi: यहां से लेकर भेजिए सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Republic Day 2026 Wishes, Messages, Status, Quotes LIVE Updates: भारत को 15 अगस्त, 1947 के दिन स्वतंत्रता मिली थी लेकिन एक गणतंत्र के रूप में भारत 26 जनवरी, 1950 में उभरा था. इस दिन भारत ने अपना संविधान लागू किया था और खुद को एक पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था. यह दिन हमें याद दिलाता है कि भारत की असली शक्ति उसके नागरिकों और लोकतंत्र में निहित है. डॉ. बी. आर. अंबेडकर के नेतृत्व में बना हमारा संविधान दुनिया का सबसे विशाल लिखित संविधान है जो जाति, लिंग और धर्म के भेदभाव को मिटाकर सभी को समानता का अधिकार देता है. ऐसे में लोकतंत्र के इस जश्न पर आप भी सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Republic Day Wishes) भेज सकते हैं. यहां आपके लिए गणतंत्र दिवस के खास संदेश दिए गए हैं. इन मैसेजेस (Messages), कोट्स, स्टेटस, फोटो (Happy Republic Day Photos) और शायरी के जरिए आप भी सभी को हैप्पी रिपब्लिक डे विश कर सकते हैं.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Republic Day Wishes In Hindi | Happy Republic Day Wishes Messages

जब तक दिल में धड़कन है
तब तक यह अभियान रहे
भारत माता की सेवा में ही हमारा जीवन रहे.

---विज्ञापन---

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

तिरंगा लहरायेंगे,
भक्ति गीत गाएंगे,
गणतंत्र का यह पर्व हम गर्व से मनाएंगे.

---विज्ञापन---

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें – 77 या 78वां… इस साल कौन सा गणतंत्र दिवस है मना रहा है भारत? Republic Day Quiz

20:16 (IST) 25 Jan 2026
Happy Republic Day Status: भारत का संविधान हमें राह दिखाता है...

भारत का संविधान हमें राह दिखाता है,देशभक्ति की भावना हर दिल में जगाता है.

हैप्पी गणतंत्र दिवस!

20:11 (IST) 25 Jan 2026
Happy Republic Day Photos: तस्वीरों के जरिए भेजें सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

20:06 (IST) 25 Jan 2026
Happy Republic Day Wishes 2026: भारत का गौरव हम सब बढ़ाएं, देशभक्ति की मिसाल हर जगह दिखाएं...

भारत का गौरव हम सब बढ़ाएं,देशभक्ति की मिसाल हर जगह दिखाएं.

Happy Republic Day Wishes

20:02 (IST) 25 Jan 2026
Top 10 Republic Day Wishes: संविधान की रक्षा हर नागरिक करे, देश की सेवा में हर हाथ बढ़े...

संविधान की रक्षा हर नागरिक करे,देश की सेवा में हर हाथ बढ़े,गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाएं.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

19:56 (IST) 25 Jan 2026
Happy Republic Day 2026: तिरंगा लहराए आसमान में ऊंचा

तिरंगा लहराए आसमान में ऊंचा

देश के लिए हर दिल में प्यार बढ़े

संविधान की रक्षा करें और गर्व महसूस करें.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

19:50 (IST) 25 Jan 2026
Happy Republic Day 2026: दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है...

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है, सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक जान है.

हैप्पी रिपब्लिक डे!

19:46 (IST) 25 Jan 2026
Republic Day Patriotic Messages: हाथ में तिरंगा हो और जुबां पे वतन का नाम, चलो मिलकर करें उन वीरों को झुककर सलाम...

हाथ में तिरंगा हो और जुबां पे वतन का नाम, चलो मिलकर करें उन वीरों को झुककर सलाम. 

Happy Republic Day!

19:40 (IST) 25 Jan 2026
Happy Republic Day 2026: आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे...

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे, जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए लहू देंगे. 

19:35 (IST) 25 Jan 2026
Happy Republic Day 2026: तिरंगा सिर्फ कपड़ा नहीं, ये करोड़ों धड़कनों की धड़कन है, मेरा भारत महान है, यही मेरा गौरवपूर्ण वतन है...

तिरंगा सिर्फ कपड़ा नहीं, ये करोड़ों धड़कनों की धड़कन है, मेरा भारत महान है, यही मेरा गौरवपूर्ण वतन है.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

19:30 (IST) 25 Jan 2026
Republic Day Best Wishes: सुंदर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है, जहां जाति-भाषा से बढ़कर देश-प्रेम की धारा है...

सुंदर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है, जहाँ जाति-भाषा से बढ़कर देश-प्रेम की धारा है. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

19:25 (IST) 25 Jan 2026
Best Republic Day Messages: खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

19:19 (IST) 25 Jan 2026
Happy Republic Day 2026 Wishes Quotes: लहू वतन की रेत का कण-कण जगा देता है, जो वतन पर मरता है उसे खुदा बना देता है...

लहू वतन की रेत का कण-कण जगा देता है, जो वतन पर मरता है उसे खुदा बना देता है.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

19:14 (IST) 25 Jan 2026
Republic Day 2026 Wishes: अलग है भाषा, धर्म और जात, पर हम सब एक हैं, यही है भारत की बात...

अलग है भाषा, धर्म और जात, पर हम सब एक हैं, यही है भारत की बात.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई

19:10 (IST) 25 Jan 2026
Happy Republic Day Messages: मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा...

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा. 

हैप्पी रिपब्लिक डे!

19:05 (IST) 25 Jan 2026
Republic Day Wishes 2026 Images: गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें इन तस्वीरों के साथ

19:01 (IST) 25 Jan 2026
77th Republic Day 2026 Wishes: न जियो धर्म के नाम पर, न मरो धर्म के नाम पर

न जियो धर्म के नाम पर, न मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर. 

18:57 (IST) 25 Jan 2026
Happy Republic Day Messages: अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सिर कटा सकते हैं लेकिन सिर झुका सकते नहीं.हैप्पी रिपब्लिक डे!

18:53 (IST) 25 Jan 2026
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है...

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की मान का है.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

First published on: Jan 25, 2026 06:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.