Relationship Tips: कई बार जब हम किसी से प्यार करते हैं तो वह हमारी फीलिंग को नहीं समझ पाता है, जिसकी वजह से कई बार हम बहुत दुखी होते हैं। इसे लेकर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि बहुत बड़ी कृपा है जो आपके प्यार को नहीं समझ रहा है। जो नहीं समझ रहा नहीं हमें जीवन भर हमे खुद को समझने नहीं देता है। हमने सहज सरल पवित्र भाव से प्यार कर दिया और हमारे साथ छल कर रहा है तो बड़ी कृपा कर रहा है, क्योंकि हमें ये बात समझ में तो आ गया है कि संसार का प्यार झूठा है, यहां सब छलिया है।
वह कहते हैं जब कत उसे तुमसे स्वार्थ है और तुमसे बढ़कर नहीं मिलता है तब तक वह साथ है। जिस दिन उसका स्वार्थ खत्म हो जाएगा और तुमसे बढ़कर मिल जाएगा तो वह तुम्हे छोड़ कर चला जाएगा। दूसरी बात जिस दिन आप किसी के काम लायक नहीं रहोगे भारी विपत्ति में फंस जाओगे उस दिन कोई साथ देने वाला नहीं मिलेगा। वह कहते हैं हम तो यह अच्छा मानते हैं कि संसार में हम तो प्यार करें लेकिन कोई हमें प्यार ना करे तो मुझे रास्ता तो मिल जाएगा कि कोई ऐसा एक है जो हमें प्यार कर सकता है वो भगवान हैं। इसीलिए मीरा जी ने बचपन से ही भगवान के रंग में रंग कई थी।
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड या पत्नी कभी नहीं छोड़ेगी आपका साथ, बस सीख लें रिलेशनशिप का ये धांसू रूल!
रिश्ते में एक-दूसरे को सपोर्ट न करने से क्या होता है?
जब हम किसी रिश्ते में एक दूसरे को सपोर्ट नहीं करते हैं, तो रिश्ता कमजोर होने लगता है। सामने वाले को कम्फर्टेबल और रिश्ते में भरोसे को कायम रखने के लिए एक-दूसरे को सपोर्ट करना बहुत जरूरी होता है। वहीं अगर आपका पार्टनर गलत है तो आप सबके सामने नहीं, बल्कि अकेले में उसे समझा सकते हैं, लेकिन अगर आपका पार्टनर गलत होने पर आपकी सुनना ही नहीं चाह रहा है तो ऐसा हो सकता है कि शायद उन्हें आपकी फीलिंग की कद्र नहीं है।
ये भी पढ़ें- इन 5 तरीकों से करें आपने प्यार का इजहार, नहीं रहेगी इनकार की गुंजाइश
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।