---विज्ञापन---

Relationship Tips: रिश्तों को खोखला बनाती हैं ये 3 गलतियां, इग्नोर करने पर हो सकता है ब्रेकअप!

Relationship Tips: रिश्ते प्यार, समझ और भरोसे से चलते हैं फिर वह कैसा भी रिश्ता क्यों न हो। मगर कई बार ब्रेकअप होने की वजहें इन मामूली बातों को इग्नोर कर देना होती हैं। हम आपको ऐसी ही 3 बातें बता रहे हैं, जिनसे ब्रेकअप होते हैं।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Feb 12, 2025 14:12
Share :
Relationship Tips
Relationship Tips

Relationship Tips: रिश्ते प्यार और समझदारी की छांव में पलते हैं, इसलिए नाजुक होते हैं। कई बार छोटी-छोटी बातों को नादानी से हो जाने वाली गलती मानकर हम उन्हें इग्नोर कर देते हैं लेकिन ये छोटी-छोटी बातें भी कई बार बड़े मुद्दे को पैदा कर देती हैं और ब्रेकअप का कारण जाती है। अगर इन बातों को हम समय रहते समझेंगे नहीं तो रिश्तों में दरार आ सकती है। यह सप्ताह वैलेंटाइन वीक कहा जाता है यानी मोहब्बत करने वालों का हफ्ता। इसलिए, प्यार और रोमांस से हटकर हमें इन बातों पर भी ध्यान देना चाहिए कि ब्रेकअप क्यों होते हैं और कौन सी वे छोटी बातें हैं, जिन्हें इग्नोर करना ब्रेकअप करवाता है।

गलतियां जो ब्रेकअप का कारण बनती है

1. कम्युनिकेशन गैप

---विज्ञापन---

प्यार के रिश्ते में, खासतौर पर बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के रिलेशन में खुलकर बात करना बहुत जरूरी होता है। अगर एक पार्टनर दूसरे से छोटी-छोटी बातों को छुपाने लगेंगे तो यह दूरी और अविश्वास पैदा करती है। छोटी गलतफहमियां बड़े झगड़ों में कब बदल जाती है इस बात को समझना ही मुश्किल हो जाता है। इसलिए कहा जाता है कि आप जिससे प्यार करते हैं, उनसे कभी कुछ न छिपाएं।

ये भी पढ़ें- Vitamin B-12 Benefits: शरीर के लिए क्यों जरूरी यह विटामिन

---विज्ञापन---

2. इमोशन्स को न समझना

कभी-कभी हम अपने पार्टनर के मूड या फीलिंग्स को नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आप यह समझने की कोशिश नहीं करते हैं कि उनके मन में क्या चल रहा हैं, वे कैसे हैं या वो क्या कहना चाह रहे हैं और यहां तक कि उनके बताने के बाद भी आप उस बात को नहीं समझते हैं तो ऐसी स्थिति भी ब्रेकअप का कारण बन सकती है। रिलेशनशिप में भावनाओं की खास जगह होती है, जिसे समझना अहम है।

Relationship Tips

Relationship Tips

3. प्रायोरिटी

हालांकि, जीवन में प्रायोरिटी का मतलब सिर्फ अपने साथी को सबसे ऊपर रखना नहीं होता है क्योंकि जीवन में खुद को और माता-पिता के साथ-साथ करियर को भी अहमियत देनी होती है। कई बार दोनों पार्टनर्स की प्रायोरिटी भी अलग-अलग होती है जिससे रिश्ते में तनाव पैदा होता है। मगर इन सभी चीजों को सुलझाया जा सकता है। दोनों पार्टनर्स को अपनी प्रायोरिटी को एक-दूसरे के सामने रखना चाहिए और साथ मिलकर उनपर काम करना चाहिए ताकि रिश्ता जिंदा रह सके।

ये भी पढ़ें- Gall Bladder Stone होने के संकेत देते हैं ये 3 बदलाव

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

 

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Feb 12, 2025 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें