---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

PM Narendra Modi Birthday 2025: प्रधानमंत्री के परिवार में कितने लोग हैं? यहां देखिए PM Modi Family Tree

PM Modi At 75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी के परिवार और निजी जीवन के बारे में.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Sep 16, 2025 14:55
PM Modi Family Tree
PM Modi Family Tree: मिलिए प्रधानमंत्री मोदी के परिवार से.

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 में उत्तर गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में हुआ था. दामोदरदास मोदी और हीराबा मोदी के तीसरे बेटे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) हैं. दुनिया के सबसे प्रभावशाली लीडर्स में प्रधानमंत्री मोदी की गिनती होती है. पीएम मोदी ने 17 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और 2 सालों तक भारत की सैर पर निकल गए थे. घर लौटकर वे अहमदाबाद गए और राजनीति से जुड़े. साल 1972 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के लिए प्रचारक के काम से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर भारत के प्रधानमंत्री तक का सफर तय करने वाले पीएम मोदी (PM Modi) के राजनीतिक सफर से तो लोग परिचित हैं, लेकिन निजी जीवन और परिवार के बारे में कम ही लोग जानते हैं. ऐसे में चलिए प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मिलते हैं प्रधानमंत्री के परिवार से. जानिए पीएम मोदी के परिवार में कौन-कौन हैं.

प्रधानमंत्री मोदी का फैमिली ट्री | Family Tree Of Prime Minister Modi

दामोदरदास मूलचंद मोदी– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का पूरा नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी है. साल 1989 में प्रधानमंत्री मोदी के पिता का निधन हो गया था.

---विज्ञापन---

हीराबा मोदी – प्रधानमंत्री मोदी की मां का नाम हीराबा मोदी है जिन्हें हीराबेन (Hiraben) के नाम से जाना जाता है. 30 दिसंबर, 2022 को हीराबेन ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

यह भी पढ़ें – Bharti Singh बालों को कलर करने के लिए आजमाती हैं यह देसी नुस्खा, चायपत्ती को इस तरह लगाती हैं सिर पर

---विज्ञापन---

सोमाभाई मोदी – दामोदारदास मोदी और हीराबेन के 6 बच्चे हैं. सबसे बड़े बेटे का नाम सोमाभाई मोदी है. पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वे वडनगर में वृद्धाश्रम चलाते हैं.

अमृतभाई मोदी – प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे नंबर के बड़े भाई अमृतभाई मोदी प्राइवेट कंपनी में काम किया करते थे और अब रिटायर हो चुके हैं.

नरेंद्र मोदी – अपने परिवार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे बेटे हैं. पीएम मोदी देश के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं. वे अपनी मां के बेहद करीब थे.

प्रह्लाद मोदी – प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी हैं. प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) गुजरात फेयर प्राइस शॉप्स एन्ड कैरोसीन लाइसेंस होल्डर एसोसिएशन के प्रमुख हैं.

बसंतीबेन मोदी – पीएम मोदी की इकलौती बहन हैं बसंतीबेन मोदी हैं. बसंतीबेन मोदी होममेकर हैं और उनके पति LIC में सेवारत थे.

पंकज मोदी – प्रधानमंत्री मोदी के सबसे छोटे भाई हैं पंकज मोदी. पंकज मोदी सूचना विभाग में कार्यरत थे और अब रिटायर हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें – Baba Ramdev ने बताया मुंह के छालों का रामबाण इलाज, इस देसी दवा का आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल

First published on: Sep 16, 2025 02:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.