---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Parenting Tips: बच्चे को कब खिलाना शुरू करें अंडा या चिकन? जानें डॉक्टर रवी मलिक से सही उम्र

Parenting Tips: ऐसे बहुत से माता पिता हैं जो कि इस सोच में पड़ जाते हैं कि बच्चे को किस उम्र में अंडा या चिकन खिलाएं. अगर आपके मन में भी ये सवाल आता है, तो आइए जानते हैं डॉक्टर रवी मलिक से कि बच्चे को अंडा या चिकन खिलाने की सही उम्र क्या है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 28, 2025 16:14
baby egg chicken age
बच्चे को अंडा और चिकन कब खिलाना है सुरक्षित. Image Source Freepik

Parenting Tips: ऐसे बहुत से माता-पिता हैं जो यह सोचकर परेशान रहते हैं कि अपने बच्चे को किस उम्र में अंडा या चिकन देना सही होगा. बच्चे की सेहत और विकास के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी होता है, लेकिन सही समय पर ही इसकी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है. अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि बच्चे को अंडा या चिकन कब देना चाहिए, तो आइए जानते हैं इस बारे में डॉक्टर रवी मलिक की सलाह. आइए जानते हैं कि बच्चे को अंडा और चिकन खिलाने की सही उम्र क्या है, साथ ही किस तरह से बच्चे को ये सब खिलाना चाहिए, जिससे बच्चा हेल्दी और मजबूत बने.

इस महीने से शुरू कर दें बच्चे को अंडा और चिकन देना

डॉक्टर रवी मलिक के मुताबिक ऐसे बहुत से माता-पिता हैं जिन्हें यह नहीं समझ आता कि वह अपने बच्चे को किस उम्र से अंडा और चिकन खिला सकते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं, तो एक्सपर्ट के मुताबिक आप बच्चे को अंडे और चिकन का सेवन 6 महीने से शुरू कर सकते हैं. अंडा देने के लिए भी सफेद और पीला हिस्सा दोनों ही दे सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Skin Care: शादी का सीजन आ रहा है पास? शहद में मिलाकर लगा लें ये चीज, त्वचा पर आ जाएगा ग्लो

अंडा और चिकन देने से पहले रखें इस बात का ध्यान

डॉक्टर रवी मलिक के अनुसार अगर आप बच्चे को अंडा और चिकन खिला रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि ये चीजें कच्ची न हों और कच्चा अंडा भी न दें. आप चाहें तो बच्चे को बॉइल अंडा दे सकते हैं या ऑम्लेट बना कर दे सकते हैं. बेहतर यही रहेगा कि बच्चे को अंडा खिलाने से पहले थोड़ी सी मात्रा में दें, जिससे यह पता चल सके कि बच्चे को इससे कोई एलर्जी या संक्रमण तो नहीं है. आप चिकन में बच्चे को चिकन सूप दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Hair Care: इस तरह अपने बालों के लिए बनाएं हेयर मिस्ट, हफ्ते भर मे ही दिखेगा असर

First published on: Oct 28, 2025 04:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.