---विज्ञापन---

Paneer Do Pyaza Recipe: आज लंच में बनाना है कुछ स्पेशल? तो ये रही पनीर दो प्याजा की रेसिपी

Paneer Do Pyaza Recipe: लंच या डिनर में आप कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं? हालांकि, समझ नहीं आ रहा कि क्या खास बनाएं तो बस घर में पनीर लेकर आ जाएं और कुछ मसालों के साथ पनीर दो प्याजा की रेसिपी तैयार कर लें। इसके लिए खासा समय और मेहनत की जरूरत नहीं है। बस […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 16, 2022 17:26
Share :
Paneer Do Pyaza, Paneer Recipe in Hindi

Paneer Do Pyaza Recipe: लंच या डिनर में आप कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं? हालांकि, समझ नहीं आ रहा कि क्या खास बनाएं तो बस घर में पनीर लेकर आ जाएं और कुछ मसालों के साथ पनीर दो प्याजा की रेसिपी तैयार कर लें। इसके लिए खासा समय और मेहनत की जरूरत नहीं है। बस दही, पनीर और प्याज समेत कुछ मसालों से आप पनीर दो प्याजा तैयार कर सकते हैं। आइए इसे बनाने की विधि जानते हैं।

और पढ़िएPaneer Do Pyaza Recipe: आज लंच में बनाना है कुछ स्पेशल? तो ये रही पनीर दो प्याजा की रेसिपी

Paneer Do Pyaza Ingredients in Hindi

  • 2 कप क्यूब्स में कटे हुए पनीर
  • 2 कटी हुई प्याज
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 1 चम्मच बेसन
  • 1/4 टी स्पून हल्दी
  • 2 हरी मिर्च
  • 2 चम्मच दही
  • 1 तेज पत्ता
  • 2 हरी इलायची
  • 3 टेबलस्पून तेल
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 टी स्पून कसूरी मेथी
  • 1 कप टमाटर प्यूरी
  • 1 टुकड़ा दालचीनी
  • 1 टी स्पून धनिया पाउडर
  • 1/2 टी स्पून गरम मसाला
  • 1 टी स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
  • 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

और पढ़िए Easy Breakfast Recipe: सुबह के नास्तें में 10 मिनट से बनाएं ये टेस्टी और हेल्दी साउथ इंडियन डिश, यहां देखें रेसिपी

Paneer Do Pyaza Recipe in Hindi

STEP 1- एक कटोरी में दही डालें और इसे चम्मच की मदद से अच्छे से मिक्स कर लें। इसमें गरम मसाला, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर अच्छे से मिला दें। इसके बाद दही में कसूरी मेथी, बेसन और नमक अपने स्वादानुसार मिला दें। इसके बाद क्यूब्स में कटें पनी को इस दही के घोल में मिला दें। अच्छे से मिक्स करने के बाद मैरिनेट करने के लिए 10 मिनट छोड़ दें।

STEP 2- गैस पर एक नॉनस्टिक पैन रखें और इसमें 1 चम्मच तेल डालकर गर्म कर लें। इसमें मैरिनेट पनीर को डालकर करीब 3 मिनट तक फ्राई करें। अब इसे एक बाउल में निकालकर साइड रख दें।

STEP 3-इसके बाद पैन में फिर से तेल डालें और गर्म करें। इसमें अब जीरा, तेजपत्ता, दालचीनी और हरी इलायची डालकर भून लें। इसमें प्याज और हरी मिर्च डालकर करीब 5 मिनट तक पकाएं। प्याज का रंग हल्का गुलाबी होने पर अदरक-लहसुन का पेस्ट भी मिला दें। इसके बाद इसमें हल्दी, लाल मिर्च, हरा धनिया आदि सूखे मसाले मिला दें।

इसमें अब टमाटर प्यूरी डालकर करीब तीन मिनट तक पक लें। इस ग्रेवी में नमक स्वादानुसार डाल दें। इसे तब तक पकाएं जब तक ग्रेवी तेल न छोड़ दे। ग्रेवी गाढ़ी होने पर फ्राइड पनीर क्यूब्स को मिला दें। इस तरह पनीर दो प्याजा बनकर तैयार हो जाएंगे।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 15, 2022 10:36 AM
संबंधित खबरें