Onam 2025: ओणम केरल का एक प्रसिद्ध और पारंपरिक त्योहार है, जिसे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार मुख्य रूप से मलयाली समुदाय द्वारा मनाया जाता है और यह राजा महाबली की वापसी की खुशी में मनाया जाता है। इस साल ओणम 26 अगस्त से शुरू हो रहा है, और लोग पहले से ही इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। त्योहार के दौरान लोग नए कपड़े पहनते हैं, स्वादिष्ट भोजन बनाते हैं और पारंपरिक नृत्य व खेलों का आयोजन भी करते हैं। खासतौर पर महिलाएं पारंपरिक साड़ी पहनती हैं और खूब सजती-संवरती हैं। अगर आप सोच रही हैं कि ओणम पर कौन से ईयररिंग्स पहनें, तो चिंता की कोई बात नहीं है। आइए जानते हैं कुछ ट्रेडिशनल टेंपल ज्वेलरी स्टाइल ईयररिंग्स के बारे में।
चेन वाले ईयररिंग्स
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप चाहें तो इस बार चेन वाली टेंपल ज्वेलरी ईयरिंग्स का चुनाव कर सकते हैं। यह स्टाइल बहुत ही एलिगेंट और ग्रेसफुल लगता है। चेन वाले ईयररिंग्स पारंपरिक साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत दिखते हैं और ये आपके लुक में एक रॉयल टच जोड़ते हैं।
ये भी पढ़ें- Onam 2025: इस ओणम बोरिंग गजरा नहीं! अपनाएं ये 4 ट्रेंडिंग स्टाइल्स और बनें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
बीड झुमका
रंग-बिरंगे बीड्स या तो सिंपल सिल्वर या गोलडन रंग के बीड्स से बने झुमके, ओणम जैसे रंगीन त्योहार के लिए एकदम बेस्ट हैं। ये हल्के और आकर्षक होते हैं, जिन्हें आप पूरे दिन आराम से पहन सकती हैं।
मोती वाले झुमके
मोती का आकर्षण कभी पुराना नहीं होता। सफेद या ऑफ-व्हाइट साड़ी के साथ मोती वाले झुमके बहुत ही क्लासिक और शाही लुक देते हैं। आप चाहें तो इसको भी पहन सकती हैं।
मोर डिजाइन वाले झुमके
मोर के डिजाइन वाले झुमके बहुत ही सुंदर लगते हैं। यह पारंपरिक और सांस्कृतिक लुक में चार चांद लगा देते हैं। यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है और त्योहार के माहौल में आपकी सुंदरता को और निखारता है।
ये भी पढ़ें- Onam 2025: इस ओणम पर ट्राय करें ये रंगोली डिजाइन, आखिरी वाला तो हर किसी को पसंद आएगा