---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Hair Care: घने और मोटे बाल चाहिए, आज से ही खाना शुरू कर दीजिए ये पाउडर, एक्सपर्ट ने बताया तेजी से दिखेगा असर

Hair Care: क्या आप भी घने, मोटे नेचुरल बाल चाहते हैं? एक्सपर्ट के अनुसार रोजाना डाइट में शामिल करें ये पाउडर

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 19, 2025 13:33
hair growth powder
अब सलून नहीं, ये खाएं और पाएं घने बाल. Image Source Freepik

Natural Powder For Hair Growth: आजकल बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने पतले (Thin Hair) बालों से परेशान हैं. इसके साथ ही बाल झड़ना तो आज के समय में आम बात हो गई है, जिससे हर कोई जूझ रहा है. कुछ लोग तो ऐसे हैं जो बालों के टूटने (Hair Loss) को देखकर ही परेशान हो जाते हैं और दिनभर यही सोचते रहते हैं कि ऐसा क्या करें जिससे बाल झड़ना कम हो जाएं और नेचुरल (Natural Way) तरीके से घने व मोटे हो जाएं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं और अपने बालों को प्राकृतिक रूप से सुंदर बनाना चाहते हैं, तो अब परेशान न हों. आइए जानते हैं एक्सपर्ट अनुषी जैन से कि किन नेचुरल पाउडर का सेवन करने से आपके बाल नेचुरल तरीके से घने और मजबूत (Healthy Thick Hair) हो सकते हैं.

5 नेचुरल हेयर पाउडर| 5 Natural Hair Powder

आमला पाउडर

अगर आप बालों को नेचुरल तरीके से घना और मजबूत बनाना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट के अनुसार रोजाना सुबह खाली पेट एक चम्मच आमला पाउडर का सेवन करें. यह बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

---विज्ञापन---

करी पत्ता

आप चाहें तो करी पत्ते की 5–7 ताजा पत्तियों को रोजाना मिड-मॉर्निंग में चबा सकते हैं. ये न सिर्फ बालों बल्कि आपकी सेहत के लिए भी लाभकारी होती है.

ये भी पढ़ें- Jawed Habib ने बताया कैसे रुकेगा बालों का झड़ना, बस करना होगा यह एक काम

---विज्ञापन---

भृंगराज पाउडर

एक्सपर्ट के मुताबिक आप रोजाना लंच या डिनर से पहले एक चम्मच भृंगराज पाउडर को हल्के गरम पानी और शहद के साथ ले सकते हैं. यह बालों के झड़ने को कम करता है और समय से पहले सफेद होने से भी बचाता है.

मेथी दाना

आप चाहें तो मेथी दानों को रातभर भिगोकर सुबह उसका सेवन कर सकते हैं. यह बालों की नेचुरल ग्रोथ और शाइन को बढ़ाने में काफी मददगार होता है.

नीम पत्ता

एक्सपर्ट का मानना है कि आप रोजाना नीम की पत्तियों को चबाकर उसका सेवन करें. यह न सिर्फ बालों बल्कि आपकी इम्युनिटी (Immunity) और त्वचा (Skin) के लिए भी फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें- Hair Care: आज ही ट्राई करें, बालों को सिल्की और घना बनाने वाला ये हेयर मास्क

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Sep 19, 2025 01:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.