Monsoon Dress Ideas: साल में जितने भी मौसम होते हैं उनमें सबसे सुहाना मौसम मानसून का ही माना जाता है। दरअसल गर्मी से तंग हर शख्स मानसून को देख ही सुकून में आ जाता है। ऐसे में ये सीजन सिर्फ कई मायनों में चियरफुल होता है। कूल वेदर, चिलिंग मूड हर किसी का दिन बना देता है। इस सीजन के कूल और चिलिंग वेदर को देख कर सिर्फ मूड ही नहीं वॉर्डरोब में क्लोथिंग ऑप्शन्स भी मिनटों में चेंज हो जाते हैं। ऐसे में आज की इस स्टोरी में हम आपको एक्ट्रेसेस से कुछ ट्रेंडिंग टिप्स और आइडियाज देते हैं जिन्होंने हाल ही में मानसून के सीजन में अपने व्हाइट क्लासी लुक से लोगों का ध्यान खींच लिया था।
जैसे की आप जानते हैं कि इस मौसम में वाइट कपड़े पहनने से चेहरे पर अलग ही निखार आता है लेकिन कपड़ों को लेकर अक्सर हम कंफ्यूज रहते हैं कि वाइट में भी हम किस तरह के कपड़े पहने? अगर आपके साथ भी ऐसा है तो हम चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आप आपके लिए चुन कर लाए हैं कुछ ऐसी सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड लुक्स जिसे आप देखकर कपड़े चुन सकते हैं।
तारा सुतारिया (Tara Sutaria)
मौनी रॉय (Mouni Roy)
बॉलीवुड दिवा मौनी रॉय, जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट और बेजोड़ लुक के लिए जानी जाती हैं, को हाल ही में मुंबई की सड़कों में देखा गया। सफेद शॉर्ट ड्रेस में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने खुशी-खुशी लोगों के लिए पोज भी दिए।
सुहाना खान (Suhana Khan)
स्टार किड सुहाना खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी दिलकश तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वाइट क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वह अपने जबरदस्त हॉट लुक से फैन्स को प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होती हैं।
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde)
इन तस्वीरों में पूजा हेगड़े बिकनी टॉप पहने नजर आईं और उन्होंने सफेद शर्ट के साथ लुक को कवर किया। इसमें बाल खुले बेहद हॉट लग रही हैं। खैर, अपने खाली फैशन को निखारने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है।
मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)
मृणाल ठाकुर मानसून के पूरे मूड में हैं और वह इस मौसम को बेहद फैशनेबल तरीके से अपनाती हैं। इस लुक में फ्लोरल मोटिफ्स वाली यह हल्की-फुल्की सफेद ड्रेस मृणाल पर बहुत प्यारी लग रही थी। थाई-हाई स्लिट ने लुक में ओम्फ फैक्टर जोड़ दिया।
जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez)
कैजुअल वियर में जैकलीन फर्नांडीज कहर ढा रही हैं। आप साफ देख सकते हैं कि वह इस सफेद फुल-स्लीव टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स में अपना जलवा बिखेर रही हैं।