---विज्ञापन---

Monsoon Dress Ideas: मानसून में अपने स्टाइल से न करें कंप्रोमाइज, जैकलीन फर्नांडीज के लेकर मौनी रॉय तक देखें जबरदस्त लुक

Monsoon Dress Ideas: साल में जितने भी मौसम होते हैं उनमें सबसे सुहाना मौसम मानसून का ही माना जाता है। दरअसल गर्मी से तंग हर शख्स मानसून को देख ही सुकून में आ जाता है। ऐसे में ये सीजन सिर्फ कई मायनों में चियरफुल होता है। कूल वेदर, चिलिंग मूड हर किसी का दिन बना […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 22, 2023 14:43
Share :
Monsoon Friendly White Dress
Monsoon Friendly White Dress

Monsoon Dress Ideas: साल में जितने भी मौसम होते हैं उनमें सबसे सुहाना मौसम मानसून का ही माना जाता है। दरअसल गर्मी से तंग हर शख्स मानसून को देख ही सुकून में आ जाता है। ऐसे में ये सीजन सिर्फ कई मायनों में चियरफुल होता है। कूल वेदर, चिलिंग मूड हर किसी का दिन बना देता है। इस सीजन के कूल और चिलिंग वेदर को देख कर सिर्फ मूड ही नहीं वॉर्डरोब में क्लोथिंग ऑप्शन्स भी मिनटों में चेंज हो जाते हैं। ऐसे में आज की इस स्टोरी में हम आपको एक्ट्रेसेस से कुछ ट्रेंडिंग टिप्स और आइडियाज देते हैं जिन्होंने हाल ही में मानसून के सीजन में अपने व्हाइट क्लासी लुक से लोगों का ध्यान खींच लिया था।

जैसे की आप जानते हैं कि इस मौसम में वाइट कपड़े पहनने से चेहरे पर अलग ही निखार आता है लेकिन कपड़ों को लेकर अक्सर हम कंफ्यूज रहते हैं कि वाइट में भी हम किस तरह के कपड़े पहने? अगर आपके साथ भी ऐसा है तो हम चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आप आपके लिए चुन कर लाए हैं कुछ ऐसी सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड लुक्स जिसे आप देखकर कपड़े चुन सकते हैं।

---विज्ञापन---

तारा सुतारिया (Tara Sutaria) 

तारा सुतारिया को बरसात के दिन खाड़ी में सैर का आनंद लेते हुए देखा। तस्वीरों और वीडियो में तारा खुद को बचाने के लिए छाता लेकर मुंबई की सड़कों पर निकल रही हैं। उन्होंने मानसून को स्टाइल में मात देने के लिए एक सफेद मिडी ड्रेस पहनी थी और इसे कम से कम एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया। फैन्स को उनका लुक काफी पसंद आया।

Tara Sutaria Spotted In Mumbai With A Big Umbrella Looking Beautiful In A White Gown | हाथ में बड़ी सी छतरी लिए मुंबई की बारिश से बचती नजर आईं Tara Sutaria, व्हाइट

मौनी रॉय (Mouni Roy)

बॉलीवुड दिवा मौनी रॉय, जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट और बेजोड़ लुक के लिए जानी जाती हैं, को हाल ही में मुंबई की सड़कों में देखा गया। सफेद शॉर्ट ड्रेस में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने खुशी-खुशी लोगों के लिए पोज भी दिए।

---विज्ञापन---

 

Mouni Roys Relaxed Outfits Are Perfect For A Monsoon Getaway

सुहाना खान (Suhana Khan)

स्टार किड सुहाना खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी दिलकश तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वाइट क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वह अपने जबरदस्त हॉट लुक से फैन्स को प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होती हैं।

New glamorous pictures of Shah Rukh Khan's daughter Suhana Khan Pics | New glamorous pictures of Shah Rukh Khan's daughter Suhana Khan Photos | New glamorous pictures of Shah Rukh Khan's daughter

पूजा हेगड़े (Pooja Hegde)

इन तस्वीरों में पूजा हेगड़े बिकनी टॉप पहने नजर आईं और उन्होंने सफेद शर्ट के साथ लुक को कवर किया। इसमें बाल खुले बेहद हॉट लग रही हैं। खैर, अपने खाली फैशन को निखारने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है।

Pic Talk: Pooja Hegde's Bikini Treat!

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)

मृणाल ठाकुर मानसून के पूरे मूड में हैं और वह इस मौसम को बेहद फैशनेबल तरीके से अपनाती हैं। इस लुक में फ्लोरल मोटिफ्स वाली यह हल्की-फुल्की सफेद ड्रेस मृणाल पर बहुत प्यारी लग रही थी। थाई-हाई स्लिट ने लुक में ओम्फ फैक्टर जोड़ दिया।

Mrunal Thakur'S Dress Blown Away By The Wind, This Is How The Actress Handled It!

जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez)

कैजुअल वियर में जैकलीन फर्नांडीज कहर ढा रही हैं। आप साफ देख सकते हैं कि वह इस सफेद फुल-स्लीव टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स में अपना जलवा बिखेर रही हैं।

35 Jacqueline Fernandez Hot Pics That Are Hot As Hell

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Aug 22, 2023 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें