---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Miss Universe 2025: मेक्सिको की मिस यूनिवर्स Fatima Bosch का स्टाइल है जबरदस्त, पार्टी के लिए ट्राई करें ये लुक्स

Miss Mexico Universe Fatima Bosch Looks: मेक्सिको की फातिमा बॉश ने अपनी खूबसूरती से 130 देशों को पीछे छोड़ मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल कर लिया है. ऐसे में अगर आप चाहें तो पार्टी के लिए इनके स्टाइलिश लुक्स ट्राई कर सकते हैं.

Author Written By: Shadma Muskan Author Published By : Shadma Muskan Updated: Nov 21, 2025 14:25
Fatima Bosch looks
मेक्सिको की फातिमा बॉश के स्टाइलिश लुक्स- Image Credit- News24 And Fatima Bosch Instagram

Miss Universe 2025 Name and Looks: साल 2025 की 74वीं मिस यूनिवर्स का नाम अनाउंस हो गया है. इस बार का खिताब मेक्सिको की फातिमा बॉश ने अपने नाम कर लिया है. उनकी प्रतियोगिता लगभग 130 देशों से थी, जिसे थाईलैंड में आयोजित किया गया था. इस दौरान जब मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया केजर थेलविग ने उनके सिर पर ताज रखा, फातिमा की आंखों से खुशी के आंसू अपने आप छलक उठे. यह मंजर देखने काबिल था और साफ तौर पर बता रहा था कि जब दिल में सपने पलते हों, तो दुनिया की कोई आलोचना आपको कामयाब होने से रोक नहीं सकती. फातिमा बॉश की खूबसूरती, टैलेंट और फैशन सेंस का कोई जवाब नहीं. ऐसे में अगर चाहें तो फातिमा बॉश से स्टाइलिंग टिप्स ले सकते हैं और पार्टी में जाने के लिए उनके लुक्स ट्राई कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- जरूरत से ज्यादा गिरने लगे हैं बाल तो तुरंत करा लें ये टेस्ट, जानिए किसकी कमी से बाल ज्यादा झड़ते हैं

---विज्ञापन---

मिस यूनिवर्स फातिमा बॉश के क्लासी लुक्स | Fatima Bosch Looks For Party

शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस

रात की पार्टी के लिए शिमरी ड्रेस परफेक्ट हो सकती है. आप फातिमा के ऊपर दिए गए लुक्स से टिप्स ले सकते हैं. इसमें उन्होंने सीक्विन और शिमरी ड्रेस पहन रखी है, जो लाइट्स को खूबसूरती से रिफ्लेक्ट कर रही है. आप भी इसी तरह की इस ड्रेस से पार्टी में तुरंत ग्लैम फैक्टर जोड़ सकते हैं.

---विज्ञापन---

हाई स्लिट गाउन

फातिमा ने कई गाउन वियर किए हैं, लेकिन आप हाई स्लिट गाउन को ट्राई करें. ये पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट लुक है, जिसके साथ अच्छा-सा हेयर स्टाइल बनाया जा सकता है. आप मेकअप लाइट भी कर सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप फातिमा के ऊपर दिए गए लुक से स्टाइलिंग टिप्स लें.

मॉडर्न कट-आउट ड्रेस

आजकल मॉडर्न कट-आउट ड्रेस का काफी ट्रेंड है. आप न्यू ईयर पार्टी के लिए कट-आउट ड्रेस को सेलेक्ट करके रख सकते हैं. इस ड्रेस पर न्यूड मेकअप काफी अच्छा लगेगा. साथ ही, स्टाइलिश दिखने के लिए हाई हील्स को भी वियर किया जा सकता है. अगर आप बोल्ड लुक चाहते हैं तो ये लुक परफेक्ट है.

ये स्टाइलिंग टिप्स भी करें फॉलो

  • आप क्लासी लुक या सिंपल लुक्स भी ट्राई कर सकते हैं.
  • मेकअप सिंपल भी रख सकते हैं, इससे आपको क्लासी लुक मिलेगा.
  • ड्रेस हमेशा पार्टी के हिसाब से सेलेक्ट करें. ज्यादा हैवी ड्रेस आम पार्टी में बिल्कुल भी ना वियर करें.  

इसे भी पढ़ें- Best Winter Markets: दिल्ली के इन मार्केट्स में मिलेंगे गर्म कपड़े, 500 रुपये में भी हो जाएगी शॉपिंग

First published on: Nov 21, 2025 02:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.