---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Karwa Chauth Mehndi: करवा चौथ पर मेहंदी का रंग चढ़ेगा सुर्ख लाल, लौंग और चीनी का बस ऐसे करें इस्तेमाल

Karwa Chauth Dark Mehndi Hack: अगर आप भी चाहती हैं कि दूर से ही नजर आ जाए हाथों की लाली तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान. मेहंदी ऐसी चढ़ेगी कि देखते रह जाएंगे लोग.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 9, 2025 10:58
Karwa Chauth Mehndi
इस तरह गहरी लाल नजर आएगी आपकी करवा चौथ की मेहंदी. Image Credit- Pexels

Karwa Chauth 2025 Mehndi: सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं तो मेहंदी जरूर लगाती हैं. यह एक शौक भर नहीं बल्कि करवा चौथ की रस्म का एक अहम हिस्सा है. वहीं, मेहंदी (Mehndi) से हाथ तभी खूबसूरत नजर आते हैं जब उसका रंग गहरा होता है. संतरी नजर आने वाली मेहंदी हाथों की खूबसूरती को फीका तो करती ही है, साथ ही आस-पास की औरतें यह कहकर चुटकी लेने लगती हैं कि लगता है पति का प्यार आपके लिए कम होने लगा है. हालांकि, पति के प्यार और मेहंदी के रंग का सचमुच आपस में कोई कनेक्शन नहीं है बल्कि मेहंदी का गाढ़ा (Dark Mehndi) होना ना होना बस इस बात पर निर्भर करता है कि आपने मेहंदी का घोल किस तरह से बनाया है, आपने मेहंदी को किस तरह लगाकर रखा है और जरूरी स्टेप्स फॉलो किए हैं या नहीं. यहां आपके लिए ऐसे ही हैक्स दिए जा रहे हैं जिनसे आपकी मेहंदी का रंग भी सुर्ख लाल नजर आएगा. चीनी और लौंग का नुस्खा खासतौर से दादी-नानी का सुझाया हुआ है.

गहरी मेहंदी के लिए आजमाएं ये हैक्स | Dark Mehndi Hacks

ऐसे तैयार करें मेहंदी का घोल

---विज्ञापन---

मेहंदी का कोन यूं तो बाजार से खरीदा जाता है लेकिन अगर आप घर पर ही मेहंदी तैयार कर रही हैं तो मेहंदी के घोल में चायपत्ती और कॉफी का पानी जरूर डालें. चायपत्ती और कॉफी का गाढ़ा रंग मेहंदी को गहरा रंग देता है जिससे मेहंदी हाथों पर चढ़ती भी बेहद गाढ़ी है.

यह भी पढ़ें – Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ पर लगाएं पिया के नाम की मेहंदी, इन डिजाइन से हाथों की खूबसूरती पर लग जाएंगे चार-चांद

---विज्ञापन---

अपने हाथों को साफ करके लगाएं मेहंदी

किचन से निकलकर मेहंदी लगवाने ना बैठ जाएं बल्कि अपने हाथों को एकदम साफ रखें जिससे हाथों पर तेल या सब्जी का रस वगैरह ना लगा हो. साफ हाथों पर मेहंदी लगाई जाए तो अच्छी रचती है.

सूखने के बाद छुड़ा दें मेहंदी

कई बार महिलाएं पूरी-पूरी रात मेहंदी लगाकर रखती हैं लेकिन फिर भी मेहंदी गाढ़ी नहीं रचती है. मेहंदी को देर तक लगाए रखना मेहंदी गाढ़ी होने की गारंटी नहीं देता है. इसीलिए मेहंदी सूख जाने के बाद इसे छुड़ा देना चाहिए जिससे मेहंदी ऑक्सीडाइज हो और गाढ़ी दिखने लगे. इस बात का ध्यान रखें कि मेहंदी को रात में पानी से ना छुड़ाएं बस नाखून से खुरचते हुए हटा दें.

लौंग का नुस्खा दिखाएगा असर

लौंग (Clove) का नुस्खा मेहंदी को गाढ़ा रचाने में मदद करता है. आप लौंग को तवे पर रखकर गर्म करें और तवे पर ही थोड़ी दूर पर हाथ को रखें जिससे लौंग की भाप हाथों पर पड़े. इससे मेहंदी गाढ़ी हो जाती है.

चीनी का घोल भी है फायदेमंद

दादी-नानी अपने समय से इस हैक को आजमाती आ रही हैं. मेहंदी गाढ़ी रचाने के लिए चीनी का घोल तैयार करें. एक कटोरी में हल्का सा पानी और चीनी (Sugar) डालकर मिक्स करें और इसे रूई से मेहंदी सूखने के बाद लगाएं. इस घोल में नींबू का रस भी मिलाया जा सकता है.

करवा चौथ की सुबह ना लगाएं मेहंदी

बहुत सी महिलाएं करवा चौथ की सुबह मेहंदी लगाती हैं क्योंकि उन्हें लगता है इससे मेहंदी ताजी और गाढ़ी दिखेगी. लेकिन, मेहंदी को रचने के लिए और अपने असल रंग में आने के लिए समय की जरूरत होती है. इसके लिए मेहंदी को एक रात पहले और हो सके तो 24 घंटों पहले लगाएं जिससे मेहंदी गहरी नजर आए.

यह भी पढ़ें – Karwa Chaut Prompt: पति-पत्नी और चांद नजर आएंगे एक ही फ्रेम में, AI से तुरंत क्रिएट करें करवा चौथ की शानदार इमेजेस

First published on: Oct 09, 2025 10:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.