---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Dark Mehndi tips: सिर्फ 5 मिनट की मेहनत और हाथों में लगेगी सबसे गहरी मेहंदी, ट्राय करें ये ट्रिक्स

हरियाली तीज का इंतजार भी अब केवल एक दिन का बचा है। अगर आप भी तीज पर अपनी मेहंदी का गहरा रंग लाना चाहती हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें आप मेहंदी लगाने के बाद आजमा सकती हैं। इसके साथ ही आप अपने हाथों में गहरा निखार ला सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 26, 2025 12:45

Dark Mehndi tips: हरियाली तीज से एक दिन पहले ही सभी महिलाएं हाथों पर मेहंदी रचाती हैं। लेकिन कई बार, चाहे जितनी भी सुंदर मेहंदी लगवा लें, वह हाथों में रचती ही नहीं, रंग चढ़ता ही नहीं। ऐसे में महिलाएं मजाक में अपने पति को छेड़ने लगती है कि वह ज्यादा प्यार नहीं करते क्योंकि मेहंदी रची नहीं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है और आप सुंदर सी लगी हुई मेहंदी को गहराई से रचाना चाहती हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें आप हर त्यौहार में मेहंदी लगाने के कुछ समय बाद आज़मा सकती हैं। इससे मेहंदी की सुंदरता और भी निखर सकती है।

विक्स लगाएं

हाथों में मेहंदी लगाएं, फिर जब मेहंदी सूख जाए तो हाथों में थोड़ी सी विक्स लगाएं। विक्स अधिकतर ब्राइडल मेहंदी लगाने वाली दुल्हनों के हाथों में लगाई जाती है ताकि उनकी मेहंदी अच्छे से रचे। अगर आप भी हाथों में ब्राइडल जैसी मेहंदी का निखार चाहती हैं तो इस उपाय को अपना सकती हैं।

---विज्ञापन---

रातभर मेहंदी लगी रहने दें

अगर आप व्यस्तता के चलते मेहंदी जल्दी हटा देते हैं या पानी से धो देती हैं तो ऐसा न करें। इससे मेहंदी बिल्कुल नहीं रचेगी। कोशिश करें कि मेहंदी रात के समय लगाएं, ताकि उसे रचने के लिए अधिक समय मिल सके।

ये भी पढ़ें-Hariyali Teej: हरियाली तीज के लिए झूला सजाने के ये आइडियाज बना देंगे आपकी फोटो को वायरल

---विज्ञापन---

सरसों का तेल लगाएं

अगर आप चाहती हैं कि मेहंदी सुंदर और अच्छे से रचे तो मेहंदी छुड़ाने के बाद हाथों में तुरंत सरसों का तेल लगाएं। लेकिन ध्यान रखें, तेल लगाने के बाद हाथों में तुरंत पानी न लगने पाए। तेल लगाने के बाद पानी से बचें। ऐसा करने से आपकी मेहंदी सुंदर और आकर्षक दिखेगी।

गैस की आंच पर हाथों को गर्म करें

अगर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहतीं तो मेहंदी लगाने के बाद हाथों को गैस की आंच पर हर तरफ से सेंक लें। ऐसा करने से आंच की गर्मी मेहंदी में लगेगी और रंग भी गहरा व सुंदर आएगा।

ये भी पढ़ें- Skin Care: हरियाली तीज से पहले चेहरे पर आ गया पिंपल? मिनटों में करें गायब इस जबरदस्त तरीका से

First published on: Jul 26, 2025 12:45 PM

संबंधित खबरें