Mauritius Best Places: मॉरीशस दुनिया के दक्षिण दिशा में स्थित एक खूबसूरत सी जगह है। ये जगह चारों तरफ से पहाड़ों और समुद्र से घिरा हुआ है। इस जगह को विश्व धरोहर का दर्जा भी दिया गया है। ऐसा माना जाता है यहां के पहाड़ों में कई कहानियां छिपी हुई हैं। जब यहां अंग्रेजों और फ्रांसीसियों का शासन था तो दास अपने मालिकों के अत्याचार से बचने के लिए इसी पहाड़ पर आकर छिपा करते थे। आज के समय में मॉरीशस अपने लग्जरी रिजॉर्ट्स से लेकर नीले समंदर के किनारे फैले खूबसूरत बीच से लेकर नेचुरल ब्यूटी के लिए काफी फेमस है। यहां पर आप स्कूबा डाइविंग से लेकर स्नॉर्कलिंग तक कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं यहां पर आप किन-किन जगहों पर घूम सकते हैं?
चामरेल फॉल्स
चामरेल फॉल्स मॉरीशस में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला झरना है। ये चामरेल पार्क के क्षेत्र में स्थित है, जिसमें सेवन कलर्ड अर्थ और ब्लैक रिवर गॉर्ज नेशनल पार्क भी शामिल है। ये झरना लगभग 100 मीटर ऊंचा है जो एक नेचुरल कुंड में गिरता है। व्यूइंग प्लेटफॉर्म से शानदार नजारों का आनंद लें या फिर आप यहां पूल में तैर भी सकते हैं।
ये भी पढ़ें- इम्यूनिटी को कमजोर बनाती हैं ये 3 चीजें, डॉक्टर से जानें क्या खाएं, क्या नहीं?
रोचेस्टर फॉल्स, सवाने छवि
मॉरीशस में एक और उल्लेखनीय वॉटरफॉल वाली जगह और रोचेस्टर फॉल्स है। ये हरे-भरे आस-पास की सुंदरता से सराबोर है। इस जगह का मुख्य आकर्षण बिल्कुल चौड़े आकारों की चट्टानों से भरा हुआ है, जो उनके बीच से बहती धारा से बनी है। जल प्रवाह के तल पर जमा होने वाली पानी की धारा तैराकी के लिए बेहद ही सुंदर जगह है।
एलेक्जेंड्रा झरना, ओल्ड मोका रोड
एलेक्जेंड्रा वाटरफॉल एक झरना है जो समुद्र तल से 700 मीटर की ऊंचाई पर एक गहरे जंगल के बीच स्थित है। पानी की कई धाराएं आपस में मिलकर ऊपर से गिरती है, जिससे बुलबुले इसे शानदार जगह बनाते हैं। आप एलेक्जेंड्रा फॉल्स व्यू पॉइंट से शानदार सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।
फ्लिक एन फ्लैक बीच
अगर आपको वाटर एक्टिविटी जैसे स्नोर्कलिंग, कोरल रीफ्स, स्कूबा डाइविंग आदि करनी है, तो आपके लिए फ्लिक एन फ्लैक बीच पर जाना बढ़िया रहेगा। इसके अलावा यहां पर शांति से पार्टनर के साथ बीच पर एक रोमांटिक लॉन्ग वॉक आपको लाइफटाइम याद रहेगी।
ब्लैक रिवर पार्क
मॉरीशिस का ब्लैक रिवर पार्क यहां का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है। ये जगह नेचर लवर्स और पक्षी प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। ये बड़ा-सा पार्क 67.54 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। जहां पर आप नेचर का आनंद ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बेटाइम नींद आना इस बीमारी के संकेत, आजमाएं ये 5 टिप्स