Madhuri Dixit Hair Mask: माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit) उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिनके बाल 90 के दशक में भी बेहद सुंदर थे और आज भी उनके बालों की खूबसूरती देखने लायक है. माधुकी दीक्षित के घने, खूबसूरत और मुलायम बालों का राज है यह होममेड हेयर मास्क (Homemade Hair Mask). माधुरी ने यूट्यूब पर शेयर किए एक वीडियो में बताया है कि घर पर किस तरह सिर्फ 3 चीजों से वे इस हेयर मास्क को बनाकर लगाती हैं. ये हेयर मास्क बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण देता है. खासतौर से फ्रिजी बालों को सुलझाने और सॉफ्ट बनाने में इस हेयर मास्क का असर दिखता है. यहां जानिए घर पर कैसे बनाया जा सकता है माधुरी दीक्षित का होममेड हेयर मास्क.
माधुरी दीक्षित लगाती हैं यह होममेड हेयर मास्क
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक केला लें और उसे मसल लें. केला मसलकर कटोरी में डालें और उसमें एक चम्मच नारियल का तेल (Coconut Oil) मिला लें. याद रखें कि ज्यादा तेल मिलाने पर बालों को धोने के लिए ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल करना पड़ता है. इसीलिए एक चम्मच तेल ही काफी होगा. इसके बाद आधा चम्मच शहद को इस मिश्रण में डालकर अच्छे से मिला लें. बस तैयार है आपका हेयर मास्क.
इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों से सिरों तक लगा लें. आपको इसे सिर पर लगाकर मसाज करने की जरूरत नहीं है. इसे 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद बालों को धो लें.
इस हेयर मास्क को लगाने के फायदे
केला – माधुरी दीक्षित ने बताया कि इस हेयर मास्क में केला होता है जो बालों को मुलायम और शाइनी बनाता है. इसमें पौटेशियम और सिलिका होता है जो बालों के लिए सुपरफूड साबित होता है.
नारियल तेल – नारियल का तेल पोषक तत्वों से भरपूर होता है, बालों से डैंड्रफ हटाता है, बालों को शाइन देता है, बालों की फ्रिजीनेस कम करता है और वातावरण या हीट से हुए डैमेज को कम करने में मददगार है.
शहद – शहद (Honey) बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है. खासतौर से फ्रिजी हेयर को स्मूद बनाने में शहद असरदार होता है.
कितने दिन में लगाएं ये हेयर मास्क
माधुरी दीक्षित ने बताया कि वे इस हेयर मास्क को हर 15 से 20 दिन में एक बार लगाती हैं. लेकिन, जिन लोगों के बहुत ज्यादा फ्रिजी और उलझे हुए बाल हों वे इसे हफ्ते में 1 बार लगा सकते हैं. माधुरी का कहना है कि इस हेयर मास्क को लगाने के बाद आपको खुद ही अंदाजा लग जाएगा कि आपको कितने दिन में इस हेयर मास्क को लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें – बहुत ज्यादा बाल झड़ने पर क्या करें? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया डैमेज्ड बालों पर कितनी देर लगाकर रखें तेल, कैसे करें हेयर वॉश










