---विज्ञापन---

Lunch Box Recipes: बाजार जैसा पनीर रोल अब घर पर! जानें रेसिपी

Veg Paneer Roll Recipe: पनीर रोल दिखने में जितने ज्यादा अच्छे लगते हैं, उतना ही इनका स्वाद लाजवाब होता है। इन्हें आप बच्चों के टिफिन बॉक्स में भी दे सकती हैं। आइए जानते हैं पनीर रोल बनाने की रेसिपी के बारे में।

Edited By : Nidhi Jain | Updated: May 13, 2024 15:02
Share :
Veg Paneer Roll Recipe

Veg Paneer Roll Recipe: मार्केट में पनीर रोल आसानी से मिल जाता है, जो खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होता है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप इसे मार्केट से खरीदकर ही खाएं। इसे आप घर पर भी झटपट बना सकती हैं। इसके अलावा बच्चों को टिफिन बॉक्स में पनीर रोल देना भी एक अच्छा विकल्प है।

चलिए अब जानते हैं पनीर रोल बनाने की रेसिपी के बारे में।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Lunch Box Ideas: टिफिन बॉक्स के लिए 5 आसान और टेस्टी रेसिपी

पनीर रोल की सामग्री

  • पानी
  • प्याज
  • हरी मिर्च
  • टमाटर
  • शिमला मिर्च
  • मैदा
  • पनीर
  • सोडा
  • लाल मिर्च
  • हल्दी
  • दूध
  • धनिया
  • कॉर्न फ्लोर
  • मक्खन
  • गरम मसाला
  • अदरक का पेस्ट
  • तेल
  • आटा
  • नमक

पनीर रोल बनाने की रेसिपी

  • पनीर रोल बनाने के लिए सबसे पहले आपको चपाती बनानी होगी। चपाती बनाने के लिए एक परात में गेहूं का आटा लें। फिर उसमें नमक, तेल, दूध और पानी डालें। अब आटे को हल्के हाथ से नरम गूंथे।
  • अब बनाते हैं पनीर रोल। इसे बनाने के लिए एक बाउल लें। उसमें मैदा, नमक, कॉर्न फ्लौर, मक्खन, सोडा और पानी मिलाएं। सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और आटे की तरह गूंथ लें। फिर आटे को ढककर रख दें।
  • अब एक कढ़ाई लें। उसमे तेल डालकर प्याज फ्राई करें। जब प्याज का रंग हल्का ब्राउन हो जाए, तो उसमें टमाटर डालकर फ्राई कर लें।
  • कढ़ाई में हल्दी, गरम मसाला, लाल मिर्च, धनिया, कटी हुई शिमला मिर्च, नमक, अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च और पनीर डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और फ्राई करें।
  • गूंथे हुए आटे की पतली-पतली रोटी बनाएं और उन्हें सेक लें।
  • जब रोटी सिक जाए, तब उसके ऊपर पनीर का पेस्ट रख दें। अब रोटी को फोल्ड कर दें। इस तरह घर पर ही आप स्वादिष्ट पनीर रोल बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Lunch Box Recipes: लंच बॉक्स के लिए वेजिटेबल बिरयानी की रेसिपी

HISTORY

Written By

Nidhi Jain

First published on: May 13, 2024 03:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें