---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

नवाबों के शहर लखनऊ घूमने का कर रहे हैं प्लान? ये जगह हैं फैमिली और दोस्तों के लिए बेस्ट

Travel Destination: ऐसे बहुत से लोग हैं जो अक्टूबर में कहीं एक-दो दिन के लिए घूमने का प्लान कर रहे हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और कम बजट में एक से दो दिन का ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं लखनऊ में कुछ जगहों के बारे में जहां आप जाने का सोच सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 6, 2025 17:02
Lucknow 2 Day Trip
कम बजट में घूमने जाएं लखनऊ, सिर्फ 2 दिन में ले सकते हैं नवाबी मजा. Image Source Freepik

Weekend Trip Destination: लखनऊ खुद में ही शांति और सुंदर शहर माना जाता है. इसके साथ ही नॉन वेज के शौकीनों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. अगर आप लखनऊ में रहते हैं या एक-दो दिन के लिए घूमने का सोच रहे (Trip Plan) हैं, और हर एक दिन में ही शानदार अनुभव करना चाहते हैं तो लखनऊ (Lucknow) आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. यह नवाबों का शहर अपने तहजीब, विरासत और खाने के लिए प्रसिद्ध है. यहां कुछ खास जगहें हैं, जहां आप फैमिली और दोस्तों के साथ एक यादगार दिन बिता सकते हैं. इसके साथ ही हैंड एम्ब्रॉयडरी की जमकर शॉपिंग कर सकते हैं.

लखनऊ की फेमस जगह | Famous Places In Lucknow

बड़ा इमामबाड़ा

बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ की सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारतों में से एक है. यहां की भूल-भुलैया (Labyrinth) बेहद रोमांचक अनुभव देती है. आप चाहें तो यहां अपने परिवार और बच्चों साथ ही दोस्तों के साथ इतिहास को करीब से जानने का शानदार प्लान बना सकते हैं.

---विज्ञापन---

जनेश्वर मिश्र पार्क

एशिया के सबसे बड़े पार्कों में गिना जाने वाला यह पार्क वॉक, साइकिलिंग और बच्चों के खेलने के लिए परफेक्ट है. सुबह-सुबह यहां आकर ताजी हवा और हरियाली का आनंद लें.

हजरतगंज

लखनऊ की मशहूर मार्केट में से एक हजरतगंज, अपने मे ही सबसे खुबसूरत जगह है. चाहे वो चिकनकारी कुर्ते हों या स्वाद से भरी बासकिट चाट सभी कुछ मिलेगा. आप लखनऊ में हजरतगंज की गलियों में टहलिए और नवाबी चाय का लुत्फ उठाइए

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- करवा चौथ पर घूमने का बना रहे हैं प्लान? उदयपुर की ये 5 जगह हैं बेस्ट, एक बार चले गए तो वापस आने का नहीं करेगा मन

रूमी गेट और क्लॉक टावर

रूमी दरवाजा लखनऊ की पहचान है. इसके पास ही क्लॉक टावर है, जहां आप खूब सारी फोटोज खींच सकते हैं और सुंदर कलाओं को निहार सकते हैं. यह जगह दोस्तों और फैमिली के लिए एकदम बेस्ट है.

लखनवी स्वाद के बिना ट्रिप अधूरी

अगर आप लखनऊ में एक दो दिन का प्लान कर रहे हैं और साथ ही इस जगह के स्वाद को चखना भूल रहे हैं तो आपकी ट्रिप अधूरी है. यहां का खाना दुनिया भर में मशहूर है. अगर आप नॉन-वेज पसंद करते हैं तो टुंडे कबाबी जरूर जाएं. वेज ऑप्शन चाहें तो दास्तान, मोती महल या रॉयल कैफे जैसी जगहें ट्राय करें. जहां आपको खाने का बेस्ट स्वाद मिलेगा.

ये भी पढ़ें- World Tourism Day: उत्तराखंड की ये जगह हैं घूमने के लिए बेस्ट, नजारा देखते ही आ जाएगा मजा

First published on: Oct 06, 2025 05:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.