Health Benefits of Lemon: नींबू को खास तौर पर लोग अपने खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते है। ज्यादातर लोग नींबू पानी पीना पसंद करते हैं। कई लोग इसे बीमारी से बचने या फिर अपनी बॉडी फैट को कम करने के लिए प्रयोग में लाते हैं। आपको भी अगर नींबू पानी पीना पसंद है, तो आप अपने दिन की शुरुआत नींबू पानी से कर सकते हैं। इससे आपको स्वास्थ्य संबंधी कई फायदे भी होंगे। साथ ही आप कई तरह के बीमारियों से भी बचे रहेंगे।
आप अगर अपने शरीर को हेल्दी रखना चाहते हैं और सुबह चाय या कॉफि के जगह किसी हेल्दी ड्रिंक को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना चाहते हैं तो नींबू पानी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप सुबह के समय गर्म या ठंडे पानी में मिलाकर पी सकते हैं। आइए जानते हैं कि 21 दिनों तक लगातार नींबू पानी पीने के क्या फायदे हो सकते हैं।
विटामिन-सी का अच्छा स्त्रोत
नींबू को विटामिन-सी का एक अच्छा स्रोत माना जाता है। कई लोग अपनी इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बढ़ाने के लिए विटामिन-सी की गोलियां लेते हैं, लेकिन कई बार यह दवा आपके सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं। इन दवाइयों से बचने और आपने को इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इम्यूनिटी मजबूत होने से बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ लोगों के लिए नींबू सर्दी से राहत दिलाने में मददगार साबित हो सकता है। खासतौर से वे लोग, जो शारीरिक रूप से ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
ये भी पढ़ें- Weight Loss: चिया सीड्स, सब्जा और तुलसी के बीज में कौन सा ज्यादा असरदार?
ब्लड प्रेशर कम करता है नींबू
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन की रिपोर्ट के मे कहा गया है कि कई महिलाएं और पुरुष का हाइपरटेंशन का शिकार होते हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि आपका खान-पान हाइपरटेंशन को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता है। इसे नियंत्रित करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू यह न केवल ब्लड प्रेशर को कम करता है बल्कि रक्त कोशिकाओं सुचारू रखने में मदद भी करता है।
पाचन तंत्र को रखता है दुरुस्त
आप अगर अपने दिन की शुरुआत नींबू पानी से करते हैं, तो यह आपके पाचन तंत्र दुरुस्त करने में मदद करता है। एक अध्ययन में सामने आया कि नींबू में मौजूद पॉलीफेनोल्स आपके आंतों को स्वस्थ रखने में कारगर साबित हो सकता है। अगर आपको डाइजेशन से संबंधित कोई परेशानी है, तो नींबू पानी का सेवन कर अपनी पाचन शक्ति को बढ़ा सकता है।
ये लोग न पिएं नींबू पानी
बता दें कि कई लोगों के लिए नींबू पानी का सेवन करना फायदेमंद नहीं होता है। इसलिए कुछ लोगों को नींबू पानी लेते समय सावधानी बरतनी चाहिए। कई अध्ययन में यह सामने आया कि आंतों की समस्या से जूझ रहे लोगों को नींबू पानी का सेवन नहीं करना चाहिए। नींबू पानी का ज्यादा सेवन करने से आंतों और हार्टबर्न की परेशानी बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें: हार्टअटैक के बढ़ते केसों में भारतीय युवा क्यों? स्पेशलिस्ट ने गिनाए कारण, ऐसे करें बचाव
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।