---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Karwa Chauth 2025: इस करवाचौथ पहनें ये ट्रेंडिंग पायल डिजाइन, छनकार ऐसी कि लोग देखते ही पूचेंगे कहां से ली?

Karwa Chauth Payal Design: करवा चौथ पर हर महिला सबसे सुंदर दिखना चाहती है, जिसके लिए महिलाएं जमकर शॉपिंग भी करती हैं. साथ ही ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जिन्हें पैरों में पाजेब पहनने का काफी शौक होता है. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और अपने लिए सुंदर सी पायल लेना चाहती हैं तो आइए देखते हैं कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडिंग पायल डिजाइन.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 3, 2025 16:22
Trending karwa chauth payal
इस करवाचौथ पर अपने लुक को बनाएं खास, ट्रेंडिंग पायल के साथ. Image Source Pinterest

Trending Payal Design: करवा चौथ का इंतजार हर वैवाहिक महिला को होता है. महीनों भर पहले से ही शॉपिंग शुरू हो जाती है. यह दिन हर महिला के लिए बहुत ही खास होता है क्योंकि इस दिन पत्नियां अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इसके साथ ही काफी ज्यादा सजती-सवरतीं भी है. अगर आप भी इस दिन एकदम अलग अंदाज में सजने का शौक रखती हैं और चाहती हैं कि आप सबसे सुंदर दिखें, साथ ही अगर आपको पायल पहनने का काफी शौक है और इस बार आप नई लेने का सोच रही हैं तो आइए देखते हैं कुछ ट्रेंडिंग और लेटेस्ट पाजेब डिजाइन जिन्हें देखकर आप लेने का विचार कर सकती हैं.

करवाचौथ ट्रेंडिंग पायल डिजाइन | Karwachauth Trending Payal Design

सिंपल डिजाइन

अगर आप ऑफिस जाती हैं या वर्किंग महिला हैं, साथ ही आपको पायल पहनने का शौक है, तो आप इस तरह की डिजाइन को अपना सकती हैं. यह काफी अलग और आकर्षक लगती है.

बिछिया डिजाइन

अगर आप लेटेस्ट पायल पहनना चाहती हैं तो आप इस बिछिया डिजाइन पाजेब को अपना सकती हैं. यह काफी सुंदर और अलग लगती है. मार्केट में आपको इसकी कई सारी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगी जिन्हें आप अपना सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: सुंदर हेयर स्टाइल से आएगा गजब का लुक, करवाचौथ पर ट्राई करें ये ट्रेंडिंग हेयर एक्सेसरीज

हेवी डिजाइन

अगर आपको भारी पायल अच्छी लगती है तो आप इस तरह की हेवी पाजेब लेने का सोच सकती हैं. यह काफी सुंदर लगती है और करवा चौथ के लिए बेस्ट डिजाइन (Best Design) और ऑप्शन है.

घुंघरू डिजाइन

आप चाहें तो इस तरह की घुंघरू डिजाइन को अपना सकती हैं. यह काफी सुंदर लगती है और इसकी छनकार सभी को अपनी तरफ आकर्षित करती है. आप इस तरह की डिजाइन लेने का चुनाव कर सकती हैं.

ब्राइडल डिजाइन

अगर आपका पहला करवाचौथ है तो आप इस तरह की ब्राइडल डिजाइन अपनाने का सोच सकती हैं. यह काफी सुंदर लगती है और करवा चौथ के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें- Dussehra Looks: दशहरा मेले में जाएं इस तरह तैयार होकर, इन सेलेब्स के लुक्स से ले लीजिए आइडिया

First published on: Oct 03, 2025 04:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.