Trending Payal Design: करवा चौथ का इंतजार हर वैवाहिक महिला को होता है. महीनों भर पहले से ही शॉपिंग शुरू हो जाती है. यह दिन हर महिला के लिए बहुत ही खास होता है क्योंकि इस दिन पत्नियां अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इसके साथ ही काफी ज्यादा सजती-सवरतीं भी है. अगर आप भी इस दिन एकदम अलग अंदाज में सजने का शौक रखती हैं और चाहती हैं कि आप सबसे सुंदर दिखें, साथ ही अगर आपको पायल पहनने का काफी शौक है और इस बार आप नई लेने का सोच रही हैं तो आइए देखते हैं कुछ ट्रेंडिंग और लेटेस्ट पाजेब डिजाइन जिन्हें देखकर आप लेने का विचार कर सकती हैं.
करवाचौथ ट्रेंडिंग पायल डिजाइन | Karwachauth Trending Payal Design
सिंपल डिजाइन
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अगर आप ऑफिस जाती हैं या वर्किंग महिला हैं, साथ ही आपको पायल पहनने का शौक है, तो आप इस तरह की डिजाइन को अपना सकती हैं. यह काफी अलग और आकर्षक लगती है.
बिछिया डिजाइन
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अगर आप लेटेस्ट पायल पहनना चाहती हैं तो आप इस बिछिया डिजाइन पाजेब को अपना सकती हैं. यह काफी सुंदर और अलग लगती है. मार्केट में आपको इसकी कई सारी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगी जिन्हें आप अपना सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: सुंदर हेयर स्टाइल से आएगा गजब का लुक, करवाचौथ पर ट्राई करें ये ट्रेंडिंग हेयर एक्सेसरीज
हेवी डिजाइन
अगर आपको भारी पायल अच्छी लगती है तो आप इस तरह की हेवी पाजेब लेने का सोच सकती हैं. यह काफी सुंदर लगती है और करवा चौथ के लिए बेस्ट डिजाइन (Best Design) और ऑप्शन है.
घुंघरू डिजाइन
आप चाहें तो इस तरह की घुंघरू डिजाइन को अपना सकती हैं. यह काफी सुंदर लगती है और इसकी छनकार सभी को अपनी तरफ आकर्षित करती है. आप इस तरह की डिजाइन लेने का चुनाव कर सकती हैं.
ब्राइडल डिजाइन
अगर आपका पहला करवाचौथ है तो आप इस तरह की ब्राइडल डिजाइन अपनाने का सोच सकती हैं. यह काफी सुंदर लगती है और करवा चौथ के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है.
ये भी पढ़ें- Dussehra Looks: दशहरा मेले में जाएं इस तरह तैयार होकर, इन सेलेब्स के लुक्स से ले लीजिए आइडिया