Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म का एक पावन पर्व है, जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी
इस दिन बच्चे खास तौर पर कृष्णजी के रूप में सजाए जाते हैं और इस विशेष अवसर को और भी यादगार बना देते हैं। अगर आप भी इस जन्माष्टमी पर अपने बेटे को कन्हैया के रचनात्मक रूप में सजाने की सोच रही हैं, तो कुछ आसान और सुंदर तरीकों को अपनाकर आप उसे एक प्यारा और मनमोहक लुक दे सकती हैं। आइए जानते हैं श्रीकृष्ण के लुक के बारे में।
धोती और बांसुरी वाला पारंपरिक लुक

इस लुक में बच्चे को सिर्फ धोती पहनाकर और हाथ में एक छोटी-सी बांसुरी थमाकर तैयार किया जा सकता है। साथ ही माथे पर तिलक और कानों में बालियां लगाकर सजाएं। यह पारंपरिक और बेहद प्यारा लुक होता है, जो छोटे बच्चों पर बहुत मनमोहक लगता है।
ये भी पढ़ें-Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर क्या पहनें? आलिया भट्ट के ये स्टाइलिश लुक्स करेंगे सबको दीवाना
धोती-कुर्ता और पगड़ी सेट

अगर आप थोड़ा और सजावटी लुक चाहती हैं, तो धोती के साथ हल्के डिजाइन वाली कुर्ता और रंग-बिरंगी पगड़ी पहनाएं। साथ में मोती की माला या कड़े से लुक को और निखारें।
धोती-कुर्ता, पगड़ी और मोरपंख सेट

इस लुक में पगड़ी पर मोरपंख लगाना श्रीकृष्ण के प्रतीक को दर्शाता है। चेहरे पर हल्का मेकअप और माथे पर तिलक से आपका कान्हा हर किसी का ध्यान खींचेगा।
दुपट्टा और धोती सेट

यह लुक जितना सरल है उतना ही सुंदर भी। धोती के साथ जरी वाला दुपट्टा कंधे पर रखें और सिर पर हल्की सजावट करें। यह छोटे बच्चों के लिए आरामदायक और सहज होता है।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: इस रक्षाबंधन पर सिर्फ 20 मिनट में बनाएं मलाई लड्डू, स्वाद ऐसा कि भाई उंगलियां चाटता रह जाए