---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Janmashtami 2025: इस जन्माष्टमी अपने लल्ला को बनाएं सबसे प्यारा कान्हा, देखें आसान टिप्स

जन्माष्टमी पर्व का दिन सभी लोगों के लिए काफी खास और उत्साह से भरा होता है। इस दिन मांएं अपने लल्ला को श्रीकृष्ण की तरह बहुत ही सुंदर सजाती हैं। अगर आप भी अपने लल्ला को सजाने का सोच रही हैं, तो आइए जानते हैं कि आप अपने पुत्र को किस सुंदर और आकर्षक अंदाज में सजा सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 11, 2025 11:25

Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म का एक पावन पर्व है, जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी

इस दिन बच्चे खास तौर पर कृष्णजी के रूप में सजाए जाते हैं और इस विशेष अवसर को और भी यादगार बना देते हैं। अगर आप भी इस जन्माष्टमी पर अपने बेटे को कन्हैया के रचनात्मक रूप में सजाने की सोच रही हैं, तो कुछ आसान और सुंदर तरीकों को अपनाकर आप उसे एक प्यारा और मनमोहक लुक दे सकती हैं। आइए जानते हैं श्रीकृष्ण के लुक के बारे में।

---विज्ञापन---

धोती और बांसुरी वाला पारंपरिक लुक

Image Source Pintriest

इस लुक में बच्चे को सिर्फ धोती पहनाकर और हाथ में एक छोटी-सी बांसुरी थमाकर तैयार किया जा सकता है। साथ ही माथे पर तिलक और कानों में बालियां लगाकर सजाएं। यह पारंपरिक और बेहद प्यारा लुक होता है, जो छोटे बच्चों पर बहुत मनमोहक लगता है।

ये भी पढ़ें-Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर क्या पहनें? आलिया भट्ट के ये स्टाइलिश लुक्स करेंगे सबको दीवाना

---विज्ञापन---

धोती-कुर्ता और पगड़ी सेट

Image Source Pintriest

अगर आप थोड़ा और सजावटी लुक चाहती हैं, तो धोती के साथ हल्के डिजाइन वाली कुर्ता और रंग-बिरंगी पगड़ी पहनाएं। साथ में मोती की माला या कड़े से लुक को और निखारें।

धोती-कुर्ता, पगड़ी और मोरपंख सेट

Image Source Pintriest

इस लुक में पगड़ी पर मोरपंख लगाना श्रीकृष्ण के प्रतीक को दर्शाता है। चेहरे पर हल्का मेकअप और माथे पर तिलक से आपका कान्हा हर किसी का ध्यान खींचेगा।

दुपट्टा और धोती सेट

Image Source Pintriest

यह लुक जितना सरल है उतना ही सुंदर भी। धोती के साथ जरी वाला दुपट्टा कंधे पर रखें और सिर पर हल्की सजावट करें। यह छोटे बच्चों के लिए आरामदायक और सहज होता है।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: इस रक्षाबंधन पर सिर्फ 20 मिनट में बनाएं मलाई लड्डू, स्वाद ऐसा कि भाई उंगलियां चाटता रह जाए

First published on: Aug 10, 2025 04:13 PM

संबंधित खबरें