Relationship Tips: रिलेशनशिप तभी आगे बढ़ते हैं, पार्टनर्स एकदूसरे के साथ तभी खुश रहते हैं या तभी जिंदगी साथ बिताना चाहते हैं जब उनमें प्यार होता है. इतना प्यार कि जिंदगी की हर मुश्किल एकसाथ आसान हो जाए. लेकिन, मुश्किल तब आती है जब यह प्यार जुनून (Obsession) बन जाता है. शादी से पहले रिलेशनशिप में रहते हुए खासतौर से ऑब्सेशन बुरा होता है. ऑब्सेशन इंटेंस होता है और यह अनहेल्दी भी है. रिश्ता इस ऑब्जेशन की वजह से टॉक्सिक (Toxic Relationship) भी हो सकता है. लेकिन, अक्सर ही लोग प्यार और ऑब्जेशन में क्या अंतर है यह नहीं समझ पाते. व्यक्ति कब खुद ऑब्सेस्ड हो जाता है और किसी का आदि हो जाता है यह नहीं समझता. आपकी इस मुश्किल को हल कर रही हैं रिलेशनशिप एक्सपर्ट (Relationship Expert) पलक जोशी. पलक अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ऐसे वीडियो शेयर करती रहती हैं जिनमें वे कपल्स को एडवाइज देती दिख जाती हैं. इसी तरह के एक पोस्ट में पलक ने बताया है वो कौनसे साइन हैं जिनसे पता चलता है कि आपके रिलेशनशिप में आप प्यार में हैं या फिर अपने पार्टनर से ऑब्सेस्ड हो चुके हैं.
ये साइन बताते हैं रिलेशनशिप में प्यार नहीं ऑब्सेशन है
रिलेशनशिप एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप कहते हैं कि आप उनसे प्यार करते हैं लेकिन हर समय एंजाइटी महसूस करते हैं, इंसेक्योर रहते हैं और पूरी तरह खुद को इस रिलेशनशिप में डुबा चुके हैं तो हो सकता है आप प्यार में नहीं हैं बल्कि ऑब्सेस्ड हैं. यह आपकी मन को लगी कोई अंदरूनी चोट हो सकती है, ट्रॉमा बोंड हो सकता है या हो सकता है आपके अंदर का बच्चा गलत जगह पर सुरक्षा खोज रहा हो. रिलेशनशिप एक्सपर्ट पलक जोशी का कहना है कि ये 10 साइन बताते हैं कि आपको हीलिंग की जरूरत है और आप प्यार (Love) में नहीं हैं बल्कि ऑब्सेस्ड हैं –
यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड हर समय अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बात क्यों करता है? यहां जानिए किस तरह सिचुएशन को करें हैंडल
पहला साइन – बार-बार उनका ऑनलाइन स्टेटस चेक करना और जब वो एक्टिव हों लेकिन आपको मैसेज ना कर रहे हों तो असहज महसूस करना.
रिलेशनशिप एक्सपर्ट की राय – यह कनेक्शन नहीं है. यह केयर की शक्ल में कंट्रोल है.
दूसरा साइन – पार्टनर के रिप्लाई से या वह कितनी देर में आपको रिप्लाई कर रहे हैं इससे आपका मूड बदलता है.
रिलेशनशिप एक्सपर्ट की राय – यह प्यार नहीं है. प्यार इमोशनल स्टेबिलिटी लेकर आता है आंतरिक कोलाहल नहीं.
तीसरा साइन – आप उन्हें ठीक तरह से जानने से पहले ही उनके साथ भविष्य की कल्पना कर लेते हैं.
रिलेशनशिप कोच की राय – यह इन्फऐचुएशन है इंटिमसी यानी करीबी नहीं है. कल्पना सत्य नहीं होती है.
चौथा साइन – आप रेड फ्लैग्स (Red Flags) को इग्नोर करते हैं और वो कैसे हो सकते हैं या होना चाहिए इस तरह की बातें अपने दिमाग में रखते हैं.
रिलेशनशिप एक्सपर्ट की राय – जो हो सकता है उसकी आस में अभी आपको शांति नहीं मिल पा रही है.
पांचवा साइन – आप खुद को तसल्ली देने के लिए बार-बार उनकी फीलिंग्स के बारे में पूछते रहते हैं.
रिलेशनशिप कोच की राय – प्यार सेक्योर फील होता है. ऑब्सेशन में अनिश्चित होता है.
छठा साइन – आप लाइक्स, कॉमेन्ट्स या छोटे इंटरेक्शन से भी जलन महसूस करने लगते हैं.
रिलेशनशिप कोच की राय – यह इंटिमसली नहीं है बल्कि आपकी इनसेक्योरिटी है
सातवां साइन – आप अपनी पहचान खोने लगते हैं, आप अपने पार्टनर की जिंदगी में फिट बैठने के लिए खुद को बदल देते हैं.
रिलेशनशिप कोच की राय – हेल्दी प्यार में आपके व्यक्तित्व का सम्मान होता है. हेल्दी प्यार उसे मिटाना नहीं चाहता है.
आठवां साइन – आप हर समय उनके पीछे ही भागते रह जाते हैं, चाहे वह आपको इग्नोर करते हों या आपको बुरी तरह ट्रीट करते हैं.
रिलेशनशिप कोच की राय – यह प्यार नहीं है. यह सेल्फ अबैंडमेंट है, खुद को पीछे छोड़ना है.
नौंवा साइन – आप खुद को मेंटली और इमोशनली कंज्यूम्ड महसूस करते हैं. आपको लगता है कि हर समय आप अपने पार्टनर की वजगह से इमोशनली और मेंटली परेशान रहते हैं.
रिलेशनशिप कोच की राय – प्यार आपकी जिंदगी को बेहतर करना चाहिए, उसे दबाना नहीं चाहिए.
दसवां साइन – आपको लगता है कि आपके पार्टनर के बिना आपकी जिंदगी का कोई अर्थ ही नहीं है.
रिलेशनशिप कोच की राय – सच्चा प्यार आपकी जिंदगी को कोम्प्लिमेंट करना चाहिए, सिर्फ इस प्यार से ही आपकी जिंदगी परिभाषित नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें – डॉक्टर ने कहा अच्छे माता-पिता में होती हैं ये 5 क्वालिटीज, बच्चों की मेंटल हेल्थ हमेशा रहेगी अच्छी और खुश रहते हैं लाडले