दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर घर जाने की तैयारी हर किसी के लिए जरूरी होती है। लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल होती है ट्रेन टिकट की भारी भीड़ और लंबी वेटिंग। ऐसे में अक्सर यात्री आखिरी समय तक टेंशन में रहते हैं कि टिकट मिलेगा या नहीं। इसी समस्या को आसान बनाने के लिए रेलवे ने एक खास ऑफर लॉन्च किया है।
रेलवे का नया राउंड ट्रिप पैकेज
भारतीय रेलवे ने राउंड ट्रिप पैकेज की शुरुआत की है। इस योजना के तहत अगर यात्री आने और जाने दोनों टिकट साथ में बुक करते हैं, तो वापसी के टिकट पर 20% छूट मिलती है। यह छूट केवल बेस किराए पर लागू होगी। परिवारों और त्योहारों पर लंबी छुट्टियां मनाने वालों के लिए यह ऑफर बेहद फायदेमंद साबित होगा।
कब और कैसे मिलेगा फायदा
यह योजना 14 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है। आने-जाने की यात्रा की शर्तें भी तय की गई हैं। ऑनवर्ड (जाने की) यात्रा 13 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच होनी चाहिए, जबकि वापसी 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच करनी होगी। खास बात यह है कि वापसी का टिकट बुक करने के लिए सामान्य एडवांस रिजर्वेशन नियम (ARP) लागू नहीं होगा।
ये भी पढ़ें– घर बैठे बनवाए वोटर ID, सिर्फ 25 रूपये में हो जाएगा काम, ये है Step-by-Step प्रोसेस
टिकट बुक करने की प्रक्रिया
- Step 1: IRCTC की वेबसाइट या Rail Connect ऐप खोलें।
- Step 2: Festival Round Trip Scheme या Round Trip Package ऑप्शन चुनें।
- Step 3: जाने वाली यात्रा की तारीख, गंतव्य और क्लास चुनकर टिकट बुक करें। (सिर्फ Confirmed टिकट ही मान्य हैं।)
- Step 4: टिकट बुक होते ही PNR जेनरेट होगा। उसी पेज पर या Booked History में Book Return Journey (20% Discount) का विकल्प मिलेगा।
- Step: वापसी की यात्रा चुनें और डिस्काउंट अपने आप लागू हो जाएगा।
किन शर्तों का ध्यान रखें
- छूट केवल बेस किराए पर मिलेगी, टैक्स और अन्य शुल्क पर नहीं।
- दोनों टिकट एक ही व्यक्ति, मार्ग, वर्ग और माध्यम से बुक होने चाहिए।
- टिकट में बदलाव, कैंसिलेशन या रिफंड की सुविधा नहीं होगी।
- फ्लेक्सी-फेयर ट्रेनें जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो इस स्कीम में शामिल नहीं हैं।
- ऑफर सिर्फ उसी प्लेटफॉर्म पर मान्य होगा, जहां पहला टिकट बुक किया गया है (ऑनलाइन या काउंटर)।
यात्रियों के लिए बड़ा फायदा
त्योहारी सीजन में यह ऑफर यात्रियों को काफी राहत देगा। खासकर उन लोगों के लिए, जो महीने भर बाद लौटने की योजना बनाते हैं। बिना वेटिंग और कम खर्चे में टिकट मिलना वाकई एक बड़ी राहत है।
ये भी पढ़ें- आपके पास भी है ये क्रेडिट कार्ड? सितंबर से बदलने वाले हैं इसके नियम, देखें डीटेल्स