International Women’s Day 2025: घूमने की कहानियां तब और ज्यादा दिलचस्प लगती हैं, जब आप उन्हें शेयर करने के साथ-साथ पूरी तरह से अपने दोस्त, फैमिली या पार्टनर के साथ बैठकर बताते हैं। वैसे फ्रेंड्स सर्कल के साथ घूमने का एक अलग ही मजा है, लेकिन बात जब घूमने की आती है और वो भी अगर ग्रुप में लड़कियां हों, तब सफर और भी मजेदार बन जाता है, क्यों ठीक कहा न? अगर आप काफी दिनों से कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन कोई परफेक्ट डेस्टिनेशन समझ नहीं आ रही है, तो ऐसे में ये कुछ अच्छी जगहें आपको बता रहे हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंड्रेड परसेंट आज से ही प्लानिंग शुरू कर देंगे।
अंबोली (Amboli)
साउथ महाराष्ट्र की ये जगह बेहद खूबसूरत है। अगर आपको हरी-भरी वादियां बहुत पसंद हैं, तो आपके लिए यह जगह बेस्ट हो सकती है। यहां वादियों के साथ-साथ गिरते झरने भी आपको देखने को मिलेंगे। इसके अलावा जब भी अंबोली जाएं तो शिरगांव पॉइंट (Shirgaonkar Point) जरूर जाएं। यहां आप झरने और वादियों की खूबसूरती को करीब से देख पाएंगे।
हैवलॉक (Havelock Island)
पोर्ट ब्लेयर से तकरीबन 4 घंटे की दूरी पर हैवलॉक आइसलैंड है। यहां आपको देखकर लगेगा मानो जन्नत मिल गई हो। यहां आसमान बिलकुल साफ और नीला दिखता है। समुद्र के नीले पानी में सब कुछ आपको साफ दिखाई देता है। इसे देखते ही स्कूबा डायविंग का मन जरूर करेगा। इसके अलावा ‘कालापत्थर’ और ‘नेल कोव’ बीच भी जा सकते हैं।
🌸 International Women’s Day, 2025 🌸 https://t.co/Wmx5CNcg6M
---विज्ञापन---— India In Scotland (@IndiaInScotland) February 24, 2025
मनाली-लेह हाईवे (Manali-Leh Highway)
हिमालय के लुभावने पिक्चर्स के जरिए ट्रैवल पर निकलें। यह आपको रास्ते में बर्फ से ढके पहाड़ों, शांत झीलों और ऊंचाई वाले शानदार दृश्यों का अनुभव कराता है, जो नेचर लवर्स के लिए एक एडवेंचर हो सकता है।
जयपुर (Jaipur)
अगर आप भारत से जुड़ी पुरानी विरासतों को देखने और उनके बारे में जानने के लिए बेताब हैं, तो जयपुर से बेहतर आपके लिए कोई जगह और हो ही नहीं सकती। यहां पर शॉपिंग का भी मजा ले सकती हैं। बता दें, पिंकी सिटी को 50 सबसे खूबसूरत सिटीज में से एक कहा जाता है।
ईटानगर (Itanagar)
ईटानगर अरुणाचल प्रदेश की राजधानी है और यह प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित है। यह शहर पर्वतीय होने के कारण प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। ईटानगर ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे मौजूद है। इसका नाम ‘ईटानगर’ ‘मूनलाइट पट्टी’ भी कहलाता है, जिसका मतलब ‘मूनलाइट की घाटी’ होता है। यहां पर आपको कुछ धार्मिक स्थल हैं जो आध्यात्मिकता का अनुभव करने का अवसर देते हैं। इनमें श्री ताक्तसंग स्थल और गांगा लेक स्थल शामिल हैं। यहां पर पूर्वी सागर झील है, जो ईटानगर से लगभग 4 किमी की दूरी पर स्थित है और यहां काफी शांत वातावरण में आप घूम सकते हैं।
ये भी पढ़ें- International Women Day 2025: क्या है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का महत्व? जानें इस साल की थीम