---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Veg Suji Upma Recipe: टेस्टी के साथ हेल्दी भी होगा नाश्ता, बेहद आसान से सूजी की ये रेसिपी

Veg Suji Upma Recipe: क्या आपने वेज सूजी उपमा ट्राई किया है? अगर आप ब्रेकफास्ट में कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं और कुछ समझ नहीं आ रहा है तो एक बार ये सूजी से बना वेज उपमा बनाकर देख सकते हैं।

Author Edited By : Deepti Sharma Jul 2, 2024 06:00
Veg Upma Recipe
वेज उपमा रेसिपी Image Credit: Freepik
Veg Suji Upma Recipe: अक्सर ऐसा होता है कि सुबह-सुबह जल्दी के चक्कर में हम सोचते हैं कि आसान सा नाश्ता बनाकर फटाफट काम खत्म करें। लेकिन जब बनाने की बारी आती है तो कई लोग सोचने में टाइम वेस्ट कर देते हैं। ऐसे में क्या खाएं कि ज्यादा मेहनत भी न करनी पड़े और सभी का पेट भी भर जाए। इसलिए आपके लिए लेकर आए हैं सूजी से बना वेज उपमा की टेस्टी रेसिपी।

सूजी बहुत हल्की होती है और आसानी से डाइजेस्ट भी हो जाती है। यह रेसिपी मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है और हेल्थ के लिए भी लाभदायक है। सूजी से बना वेज उपमा एक स्वादिष्ट और पौष्टिक नाश्ता है जिसे आप आसानी से और जल्दी बना सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कैसे बनता है सूजी से बना वेज उपमा..

ये है बनाने की सरल विधि..

सामग्री (Vegetable Suji Upma)

  • 1 कप सूजी
  • 2 बड़े चम्मच तेल या घी
  • 1 चम्मच राई
  • 1 चम्मच जीरा
  • 1-2 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • अदरक (थोड़ा सा कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
  • 1 गाजर (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1/2 कप मटर
  • 1/2 कप शिमला मिर्च (कटी हुई)
  • 8-10 करी पत्ते
  • 2 टमाटर (कटे हुए)
  • 3 कप पानी
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/2 नींबू का रस
  • हरा धनिया (सजाने के लिए)

---विज्ञापन---

Vegetables Sooji Upma Recipe Making Method

सूजी भूनें- एक कढ़ाई में सूजी को बिना तेल के धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें। इसे एक बर्तन में निकालकर अलग रखें।

तड़का लगाएं- उसी कढ़ाई में तेल या घी गरम करें। उसमें राई और जीरा डालें। जब ये चटकने लगे, तब हरी मिर्च, अदरक और करी पत्ते डालें।

---विज्ञापन---

सब्जियां भूनें- अब प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें। इसके बाद गाजर, मटर, और शिमला मिर्च डालें और थोड़ी देर पकाएं। अब टमाटर डालें और सब्जियों को अच्छे से मिलाएं।

पानी और सूजी डालें- इसमें 3 कप पानी और नमक डालें। जब पानी उबलने लगे, तब इसमें भुनी हुई सूजी धीरे-धीरे डालें और लगातार चलाते रहें ताकि गांठ न बने।

अच्छे से पकाएं- इसे धीमी आंच पर ढककर 5-7 मिनट तक पकाएं। बीच-बीच में चलाते रहें।

कैसे तैयार करें

जब उपमा पूरी तरह पक जाए और पानी सूख जाए, तब उसमें नींबू का रस डालें और अच्छे से मिलाएं।

सजावट

हरे धनिये से सजाएं और गरमा गरम परोसें। यह स्वादिष्ट और पौष्टिक वेज उपमा आपके लिए बेस्ट ब्रेकफास्ट है जिसे आप किसी भी समय बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Vegetable Sevai Recipe: झटपट ट्राई करें वेज सेवई, जानें ये आसान रेसिपी

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jul 02, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें