---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

दीवारों की सीलन को पलभर में करें गायब, ये स्मार्ट ट्रिक्स बना देंगी किराये के घर को एकदम नया

Dampness Wall Remedies: किराये के घर में पैसा लगाने का दिल नहीं करता, क्योंकि कभी भी घर खाली करने का डर बना रहता है. ऐसे में अगर आपके घर की दीवारें जरूरत से ज्यादा खराब दिखने लगी हैं, तो इस लेख में बताए गए सस्ते जुगाड़ आपकी बड़ी मदद कर सकते हैं.

Author Written By: Shadma Muskan Author Published By : Shadma Muskan Updated: Nov 21, 2025 18:13
Dampness Wall Remedies
दीवारों से सीलन कैसे कर करें? Image Credit- Freepik

Seelan Wali Deewar Ko Kaise Thik Kare: कितना भी अच्छा घर हो, लेकिन दीवारों पर सीलन आना आम समस्या है. बारिश, ठंड या उमस… सीलन किसी भी मौसम में आकर दीवारों की रंगत उड़ा देती है. कई बार पेंट तक उखड़ जाता है. इससे दीवारों का लुक खराब हो जाता है और घर सुंदर भी नहीं लगता. ऐसे में अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं और किराये के घर में पैसा नहीं लगाना चाहते तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है. क्योंकि यहां बताए गए आसान और सस्ते जुगाड़ दीवारों की सीलन को जल्दी ठीक करने में मदद करेंगे.

दीवारों की सीलन कैसे कम करें | Remove Dampness From Wall

सीलन क्यों आती है? 

सीलन आने की वजह लगातार नमी का होना है. अगर दीवार के आसपास कोई भी नमी वाली चीज है तो यकीनन सीलन आ जाएगी. इसलिए दीवारों की हवा का भी ध्यान रखना चाहिए.

---विज्ञापन---

इसे भी पढ़ें- दूध में हरी मिर्च डालकर दही जमाने का चल रहा है ट्रेंड, जानें आसान और परफेक्ट तरीका

वॉलपेपर का इस्तेमाल करें

दीवारों को छुपाने के लिए वॉलपेपर बेस्ट रहेगा. यह बहुत ही सस्ता जुगाड़ है जिससे सीलन को छुपाया जा सकता है. यह मार्केट में आपको हर कीमत पर मिल जाएंगे, जिसे अपने बजट के हिसाब से खरीदा जा सकता है.

---विज्ञापन---

पाइपलाइन चेक करें

पेपर लगाने से पहले घर की पाइप लाइन चेक करें और देखें कहीं वो लीक तो नहीं कर रही. अगर कर रही है तो अपने मकान मालिक से बोलकर ठीक करवाएं. इससे आपके पैसे खर्च होने से बचेंगे और आपका काम भी हो जाएगा.

फर्नीचर दीवार से थोड़ा दूर रखें

अगर आपके घर में फर्नीचर है तो इसे दीवार से सटाकर बिल्कुल न रखें. ऐसा करने से हवा दीवार पर नहीं लगती और सीलन पैदा होने लगती है. इसलिए फर्नीचर को दीवार से कम-से-कम 2–3 इंच दूर रखें.  

वाटरप्रूफ पेंट लगाएं

वॉटरप्रूफ पेंट का इस्तेमाल भी सीलन को कम करने के लिए किया जा सकता है. इसके लिए दीवारों को अच्छी साफ करें और इसके बाद एंटी-फंगल प्राइमर लगा लें. अब वॉटरप्रूफ पेंट का इस्तेमाल कर सीलन को दूर करें.  

सफाई रखें

आप सीलन को दूर रखने के लिए साफ-सफाई रखें. कमरे में सीलन होने से कारपेट और पर्दों से बदबू आने लगती है. इससे घर के वातावरण को और खराब होता है. इसलिए साफ-सफाई का ध्यान रखें और सीलन को हटाने का काम करें.

इसे भी पढ़ें-सर्दियों में बार-बार पड़ते हैं बीमार? मनीष आचार्य जी ने बताई ये चमत्कारी सब्जी, खाते ही छूमंतर हो जाएंगी सारी परेशानियां

First published on: Nov 21, 2025 06:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.