हिंदी न्यूज़/लाइफस्टाइल/दुनिया का बेस्ट आमलेट कैसे बनाया जाता है? शेफ रणवीर बरार ने बताई सीक्रेट रेसिपी
लाइफस्टाइल
दुनिया का बेस्ट आमलेट कैसे बनाया जाता है? शेफ रणवीर बरार ने बताई सीक्रेट रेसिपी
World Best Omelette Recipe: इस मौसम में अंडे सबसे ज्यादा खाए जाते हैं. ऐसे में अगर आप आमलेट की बेस्ट रेसिपी तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपकी थोड़ी मदद कर सकता है. यहां शेफ रणवीर बरार की आसान और वर्ल्ड बेस्ट रेसिपी बताई गई है.
इस बार नए तरीके से आमलेट बनाकर देखें, Image Credit- Freepik
Share :
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़
Simple Omelette Recipe: कई घरों में ब्रेकफास्ट में रोज आमलेट या अंडे बनाए जाते हैं, लेकिन पता नहीं क्यों वो रेस्टोरेंट जैसा फूला-फूला, जूसी और फ्लेवरफुल नहीं बन पाता. लाख कोशिशों के बाद भी सिंपल आमलेट ही बनता है. अगर आपके साथ भी यही हो रहा है तो अब टेंशन लेना छोड़ दीजिए, क्योंकि देश के फेमस शेफ रणवीर बरार ने बताया है कि घर पर दुनिया का बेस्ट आमलेट बनाने की असली ट्रिक क्या है. आप घर पर इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं, लेकिन इसे बनाते वक्त कुछ छोटे-छोटे सीक्रेट्स ध्यान में रखने होंगे. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आमलेट अच्छा नहीं बनेगा.
Simple Omelette Recipe: कई घरों में ब्रेकफास्ट में रोज आमलेट या अंडे बनाए जाते हैं, लेकिन पता नहीं क्यों वो रेस्टोरेंट जैसा फूला-फूला, जूसी और फ्लेवरफुल नहीं बन पाता. लाख कोशिशों के बाद भी सिंपल आमलेट ही बनता है. अगर आपके साथ भी यही हो रहा है तो अब टेंशन लेना छोड़ दीजिए, क्योंकि देश के फेमस शेफ रणवीर बरार ने बताया है कि घर पर दुनिया का बेस्ट आमलेट बनाने की असली ट्रिक क्या है. आप घर पर इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं, लेकिन इसे बनाते वक्त कुछ छोटे-छोटे सीक्रेट्स ध्यान में रखने होंगे. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आमलेट अच्छा नहीं बनेगा.