---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Orange Peel For Plants: संतरे के छिलके से बनाएं ऑर्गेनिक खाद, बगीचा रहेगा एकदम हरा-भरा

Orange Peel Plant Fertilizer: संतरे के छिलके बिल्कुल भी ना फेंके, क्योंकि इसका इस्तेमाल बगीचे में किया जा सकता है. आप इसकी खाद का इस्तेमाल पौधे की ग्रोथ बनाने के लिए कर सकते हैं.

Author By: Shadma Muskan Author Published By : Shadma Muskan Updated: Dec 2, 2025 18:45
Orange Peel For Plants
संतरे के छिलके का प्लांट में कैसे करें इस्तेमाल? Image Credit-News24

Orange Peel for Plant: इस मौसम में संतरे खूब खाए जाते हैं, क्योंकि इसके अनगिनत फायदे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि संतरे के छिलके भी बहुत ही काम के हैं? आप इसे खाने के बाद बिल्कुल भी फेंकने की गलती ना करें. आप इसका इस्तेमाल अपने बगीचे में भी कर सकते हैं, क्योंकि ये पौधे की ग्रोथ बढ़ाने का काम करते हैं. अगर इसका सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो फूलों की बरसात हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि संतरे के छिलकों में मौजूद प्राकृतिक विटामिन, साइट्रिक एसिड और पोषक तत्व पौधों के लिए बेहतरीन ऑर्गेनिक खाद बनाते हैं. ये ना सिर्फ मिट्टी की सेहत सुधारते हैं, बल्कि पौधों की ग्रोथ भी कई गुना बढ़ा देते हैं. तो देर किस बात की? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- आलू को एल्युमिनियम फॉइल में लपेटकर रखने से क्या होगा? 90% लोग नहीं जानते होंगे ये कुकिंग हैक्स

---विज्ञापन---

संतरे के छिलके से खाद बनाने का तरीका

संतरे के छिलके को सुखाकर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें. कुछ दिन के लिए इसे रख दें और फिर इसे कंपोस्ट में मिलाकर इस्तेमाल करें. आप पाउडर बनाकर भी पौधे में डाल सकते हैं. ध्यान रहे कि कंपोस्ट के ढेर में बहुत ज्यादा छिलके ना हों, क्योंकि इससे कंपोस्ट खराब हो सकती है.

लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने का तरीका

आप फूलों या पौधे के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा, क्योंकि इसे आसानी से बनाया जा सकता है. इसके लिए एक जार में पानी भरें और फिर इसमें संतरे के फ्रेश या सूखे छिलके डालें. इसके बाद आप जार को 24–48 घंटे ढककर रखें. इसके बाद, इसे छानकर पानी पौधे में डालें. यह पौधों की तेजी से ग्रोथ बढ़ाता है और कीट नियंत्रण में भी मदद करता है.

---विज्ञापन---

संतरे के छिलके इस्तेमाल करने के फायदे

मिट्टी को उपजाऊ बनाना- इसके छिलके इस्तेमाल करने से मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्व मिल जाते हैं.
कीड़ों को दूर रखना- पौधे में कीड़े लगने की समस्या पैदा हो जाती है. ऐसे में अगर संतरे के छिलके का इस्तेमाल किया जाए तो इससे छुटकारा पाया जा सकता है.
जैविक खाद- संतरे के छिलकों को खाद के ढेर में मिलाकर या सीधे मिट्टी के ऊपर गीली घास डालकर जैविक खाद बनाएं.

इसे भी पढ़ें- Christmas 2025: क्रिसमस पार्टी में तैयार होने के लिए इन सेलेब्स के लुक्स से आप भी ले सकती हैं आइडिया, स्टाइलिश दिखेंगी आप

First published on: Dec 02, 2025 06:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.