Travel: उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित है कैंची धाम. यहां प्रसिद्ध आश्रम और मंदिर के दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं. आमतौर पर कैंचीधाम मंदिर (Kainchi Dham Mandir) के दर्शन करने का प्लान बनता है तो आस-पास के मंदिरों से होते हुए नैनीताल की सैर करते करके लोग लौटते हैं. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) भी कैंचीधाम जा रही हैं. राष्ट्रपति कैंचीधाम नीम करौली बाबा के दर्शन करेंगी और नैनीताल में कुमाऊं विवि के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. ऐसे में अगर आप भी कैंचीधाम जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जानिए दिल्ली से कैंचीधाम (Delhi To Kainchi Dham) की दूरी कैसे तय होगी. दिल्ली से कैंचीधाम पहुंचने में कितना समय लगता है और बस, ट्रेन या फ्लाइट से कितनी लागत में कैंचीधाम पहुंचा जा सकता है, जानिए यहां.
दिल्ली से कैंचीधाम कैसे जाएं | How To Reach Kainchi Dham From Delhi
दिल्ली से कैंचीधाम की दूरी 315 किलोमीटर है. यहां बस या कार से जाया जाए तो पूरा सफर तय करने में 7 से 8 घंटों का समय लगता है. रास्ता बेहद खूबसूरत है और उत्तराखंड में पहुंचते ही खूबसूरत नजारों से आपका सफर यादगार हो जाएगा.
बस से कैंचीधाम का सफर
दिल्ली से कैंचीधाम अगर बस से जाया जाए तो बस आपको कैंचीधाम से 18 किलोमीटर पहले छोड़ेगी. इसके बाद आप लोकल टैक्सी या लोकल बस ले सकते हैं. बस की कीमतें आम दिनों में 550 से 600 के बीच होती हैं. आनंद विहार या दिल्ली आईएसबीटी से दिल्ली से नैनीताल या दिल्ली से कैंचीधाम की बस ली जा सकती है.
कार या टैक्सी से कैंचीधाम
दिल्ली से कैंचीधाम अपनी खुद की कार से भी जा सकते हैं या फिर आप टैक्सी बुक कर सकते हैं. दिल्ली से टैक्सी (Kainchi Dham By Taxi) बुक करने का खर्च 4000 से 500 हजार के बीच आ सकता है. टैक्सी किस टाइप की है और कितनी बड़ी है इसपर भी लागत निर्भर करती है.
ट्रेन से कैंचीधाम
कैंचीधाम से सबसे पास काठगोदाम रेलवे स्टेशन है. यहां से कैंचीधाम का सफर लगभग 34 किलोमीटर है. दिल्ली से काठगोदाम के लिए उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस जाती है. ट्रेन का किराया दिल्ली से काठगोदाम के लिए ट्रेन का किराया 200 से शुरू होकर 1600 तक जा सकता है. ट्रेन से सफर 281 किलोमीटर का होगा और समय 5.5 घंटे से लेकर 7 घंटे तक का लग सकता है. इसके बाद डेढ़ घंटे का सफर करके कैंचीधाम पहुंचा जा सकता है.
फ्लाइट से कैंचीधाम
कैंचीधाम के सबसे करीब पंतनगर हवाईअड्डा है. यह 68 किलोमीटर दूर है. दिल्ली से पंतनगर एक घंटे में पहुंचा जा सकता है, किराया 4000 से 5000 के बीच हो सकता है. इसके बाद पंतनगर से टैक्सी लेकर कैंचीधाम पहुंच सकते हैं. पंतनगर हवाई अड्डे से कैंचीधाम मंदिर पहुंचने में 2 घंटे के करीब समय लग सकता है.










