Homemade Hair Mist: आज के समय में बालों का झड़ना, रूखापन और दो मुंहे बाल जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. प्रदूषण, गलत खान-पान, स्ट्रेस और केमिकल प्रोडक्ट्स (Chemical Products) के लगातार इस्तेमाल से बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकदार दिखें. अगर आप भी टूटते और बेजान बालों से परेशान हैं और नैचुरल तरीके से अपने बालों को हेल्दी बनाना चाहती हैं, तो अब आपको महंगे प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट (Hair Products) की जरूरत नहीं. आप घर पर ही कुछ आसान प्राकृतिक चीजों की मदद से हेयर मिस्ट बना सकती हैं, जो बालों को नमी, पोषण और मजबूती प्रदान करेगा. आइए जानते हैं कैसे तैयार करें ये घरेलू हेयर मिस्ट और इसके बेहतरीन फायदे.
इस तरह बनाएं होममेड हेयर मिस्ट | Homemade Hair Mist
अगर आप अपने बालों के लिए नेचुरल तरीके से हेयर मिस्ट बनाना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं कि आप इसे आसानी से घर पर कैसे तैयार कर सकती हैं. हेयर मिस्ट बनाने के लिए आपको सबसे पहले रोजमेरी लीफ्स, हिबिस्कस लीफ्स और मेथी दाना लेना होगा. इसके बाद आप तीनों चीजों को पानी में लगभग 2 चम्मच के बराबर डालें. अब पानी को 20 मिनट तक उबाल लें. जैसे ही पानी उबलकर हल्का लाल हो जाए, आप इसे ठंडा होने के लिए रख दें. पानी ठंडा हो जाने के बाद इसे किसी स्प्रे बोतल में भर लें. बस, इस आसान तरीके से आपका हेयर मिस्ट तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: छठ पर इस तरह करें मेकअप, पसीने से तर होने पर भी चूने जैसे नहीं दिखेगा आपका फाउंडेशन
इस तरह लगाएं हेयर मिस्ट
अपने बालों में हेयर मिस्ट लगाने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छी तरह सुलझा लें. इसके बाद बालों को भागों में बांटकर उस पर मिस्ट स्प्रे करें. आप इसे जब चाहें इस्तेमाल कर सकती हैं सुबह, शाम या रात में. अगर आप इसे रोजाना लगाती हैं, तो सिर्फ एक हफ्ते में ही आपको फर्क महसूस होने लगेगा.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: छठ पूजा से पहले लगाएं ये फेस पैक्स, चेहरे पर आ जाएगी चमक










