---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Multivitamin Chutney Recipe: घर में इस तरह बनाएं मल्टीविटामिन चटनी, स्वाद के साथ सेहत के लिए भी है फायदेमंद

Chutney Recipe: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि खाना खाने के साथ चटनी का सेवन जरूर करते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं घर पर ही आसान तरह से मल्टीविटामिन चटनी की रेसिपी के बारे में. जिसका आप सेवन करके अपनी सेहत को काफी लाभ पहुंचा सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 8, 2025 13:17
Healthy multivitamin chutney
बच्चों और बड़े दोनों के लिए हेल्दी चटनी रेसिपी. Image Source Freepik

Homemade Multivitamin Chutney: ऐसे बहुत से लोग हैं जो खाना खाने के साथ चटनी का सेवन जरूर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चटनी सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद हो सकती है? घर पर बनाई गई मल्टीविटामिन चटनी में हरी पत्तेदार सब्जियां, दही और मसाले मिलाकर इसे न केवल स्वादिष्ट बल्कि पोषण से भरपूर बनाया जा सकता है. इस चटनी में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स हड्डियों, त्वचा और इम्यूनिटी के लिए लाभकारी होते हैं. तो आइए जानते हैं इसको बनाने की रेसिपी के बारे में.

मल्टीविटामिन चटनी | Multivitamin Chutney

सामग्री

  • 1- कप पालक
  • 1/2 – कप पुदीना पत्ते
  • 1/4 – कप हरा धनिया
  • 1-2 – हरी मिर्च
  • 1 – नींबू का रस
  • 1 – छोटा टुकड़ा अदरक
  • 1-2 – चम्मच दही
  • 1/2 – चम्मच नमक या स्वाद अनुसार
  • 1/4 – चम्मच काली मिर्च

ये भी पढ़ें- Veg Kabab Recipe: कभी खाया है चना दाल कबाब? भूल जाएंगे नॉनवेज बस एक बार इस तरीके से बनाकर खा लें

---विज्ञापन---

इस तरह बनाएं मल्टीविटामिन चटनी

मल्टीविटामिन चटनी को बनाने के लिए सबसे पहले आप पालक, पुदीना और हरा धनिया धोकर अच्छे से साफ करें. हरी मिर्च और अदरक को भी छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद अब सभी सामग्री (पालक, पुदीना, हरा धनिया, हरी मिर्च, अदरक, दही, नींबू का रस, नमक और काली मिर्च) मिक्सर में डालें और अच्छे से पीसकर चिकनी पेस्ट बना लें. चटनी का स्वाद चखें और जरूरत अनुसार नमक या नींबू का रस बढ़ाएं. बस इस आसान तरह से आपकी मल्टीविटामिन चटनी तैयार हो जाएगी. जिसे आप कटोरी में निकालकर पराठे, रोटियों या स्नैक्स के साथ सर्व कर सकते हैं. बस इस आसान तरह से आपकी हेल्दी चटनी रेडी हो जाएगी. आइए जानते हैं इनके फायदों के बारे में.

मल्टीविटामिन चटनी के फायदे

  • मल्टीविटामिन चटनी पालक, हरा धनिया और पुदीना विटामिन A, C और K से भरपूर होते हैं. अगर आप इसका रोजना सेवन करते हैं तो ये आपकी सेहत को कई लाभ पहुंचाने में मददगार साबित हो सकती है.
  • मल्टीविटामिन चटनी दही पाचन के लिए अच्छा है और हरी मिर्च मेटाबोलिज्म बढ़ाने में मदद करती है.
  • मल्टीविटामिन चटनी यह चटनी स्वाद के साथ शरीर को भी स्वस्थ बनाती है.

ये भी पढ़ें- गट हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं ये ड्रिंक, बनती हैं बस इन 4 चीजों से, जाने बनाने का तरीका

---विज्ञापन---

First published on: Nov 08, 2025 01:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.