---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Health Tips: 6:30 के बाद खाना क्यों नहीं खाते अक्षय कुमार? जानें एक्टर का फिटनेस फॉर्मूला

ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी हेल्दी लाइफ को मेंटेन करने के लिए क्या कुछ नहीं करते। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं तो आइए जानते हैं अक्षय कुमार के डाइट रूटीन के बारे में, जिसे फॉलो करके आप भी उनकी तरह फिट और हेल्दी रह सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 18, 2025 16:47

Health Tips: आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने आप को अक्षय कुमार की तरह फिट रखना चाहते हैं। इसके लिए वे एक्सरसाइज, जिम और खानपान पर भी ध्यान देते हैं, लेकिन फिर भी सेहत पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता। जैसे कि हम सभी जानते हैं अक्षय कुमार की फिटनेस के चर्चे सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, पूरे भारत में फैले हुए हैं। अक्षय सबसे फिट और अनुशासित सेलिब्रिटीज में से एक हैं। वह सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि अपनी असल जिंदगी में भी हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाते हैं। अगर आप भी अपनी सेहत को फिट रखना चाहते हैं तो आइए जानते हैं अक्षय के डेली रूटीन के बारे में, जिसे आप भी फॉलो कर सकते हैं।

शाम 6:30 के बाद कुछ नहीं खाते हैं अक्षय

अक्षय कुमार अपनी सेहत का काफी ध्यान रखते हैं। उनका मानना है कि व्यक्ति का अच्छा स्वास्थ्य ही असली धन होता है। एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने अपनी डाइट के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि वह सुबह 4:30 बजे उठ जाते हैं और योग, मार्शल आर्ट, तैराकी या साइक्लिंग जैसी एक्सरसाइज करते हैं। उन्हें व्यायाम और बाहरी खेल खेलना काफी पसंद है। अक्षय ने इंटरव्यू में बताया कि वह सिर्फ पौष्टिक और साधारण आहार ही अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं, जैसे घर का बना खाना, सलाद, फल और ढेर सारा पानी। इसके साथ ही, वह शाम 6:30 से पहले रात का डिनर भी कर लेते हैं और जल्दी सो जाते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: बांके बिहारी जी को लगेगा घेवर और फेनी का भोग, जानिए क्यों है ये खास

---विज्ञापन---

अक्षय कुमार का मानना है कि किसी को भी 6:30 के बाद खाना नहीं खाना चाहिए, और अगर रात में भूख लगती है तो वह सूप, सलाद या अंडे का सफेद हिस्सा खा लेते हैं। अगर आप भी अपने आप को फिट और तंदुरुस्त रखना चाहते हैं तो आप अक्षय कुमार के इस रूटीन को फॉलो कर सकते हैं। इसके साथ ही अक्षय कुमार की दिनचर्या का एक और खास पहलू यह है कि वह समय पर सोने और उठने में बहुत विश्वास रखते हैं। वह रात 9 से 9:30 बजे तक सो जाते हैं और सुबह जल्दी उठकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं। उनका मानना है कि अच्छी नींद से शरीर और दिमाग दोनों स्वस्थ रहते हैं।

ये भी पढ़ें- Pre-diabetes warning signs: अगर बार-बार प्यास लगती है तो हो जाएं सावधान, यह हो सकता है डायबिटीज का पहला संकेत

First published on: Jul 18, 2025 12:12 PM

संबंधित खबरें