---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Hariyali Teej 2025: इस तीज सिर्फ मेहंदी नहीं, ये 5 पायल डिजाइन्स भी मचा रही हैं गजब का धमाल

हरियाली तीज आते ही बाजार सजने लगता है। इसके साथ ही महिलाओं की शॉपिंग लिस्ट भी रेडी हो जाती है। अगर आप भी इस तीज पर सुंदर और अलग दिखना चाहती हैं और सबके बीच छा जाना चाहती हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी पायल डिजाइन के बारे में जिन्हें आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jul 16, 2025 14:01

Hariyali Teej 2025: इस साल हरियाली तीज का त्योहार 27 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा। ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जो तीज पर अपने पैरों में मेहंदी लगाती हैं। इसके बाद उन सजे पैरों में पायल पहनती हैं। अगर आप इस तीज पर कुछ अलग और खास दिखना चाहती हैं और अपनी स्टाइल में नया बदलाव लाना चाहती हैं तो आप तीज पर अलग-अलग डिजाइन की पायल पहन सकती हैं। पायल न केवल आपके पारंपरिक लुक को खूबसूरती देती है, बल्कि यह आपकी सादगी में भी खास निखार लाती है। आजकल बाजार में पायल के कई खूबसूरत और ट्रेंडी डिजाइन्स मिल जाते हैं। आप चाहे तो इन्हें साड़ी, लहंगा किसी पर भी पहन सकती हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही ट्रेंडिंग पायल डिजाइन के बारे में।

मोती डिजाइन पायल

Image Source Pinterest

---विज्ञापन---

अगर आप हरियाली तीज पर मोती वाली डिजाइन की ज्वेलरी पहन रही हैं तो आप मोती डिजाइन की पायल का चुनाव कर सकती हैं। यह काफी सुंदर और एलीगेंट लगती है। साथ ही आप इसे रोजाना भी पहन सकती हैं। यह देखने में अच्छी और पहनने में हल्की होती है।

घुंघरू वाली पायल डिजाइन

Image Source Pinterest

---विज्ञापन---

पायल में जब तक घुंघरू न हो, तब तक पायल पहनने का मज़ा नहीं आता। अगर आप भी किसी सुंदर सी पायल डिजाइन की तलाश में हैं तो यह छनकार वाली डिजाइन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। साथ ही, पैरों में मेहंदी और ऊपर से पायल तो खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।

अंगूठी वाली पायल डिजाइन

Image Source Pinterest

हालांकि आजकल मार्केट में बहुत सी डिजाइन्स उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप कुछ अलग चाहती हैं तो अंगूठी वाली पायल डिजाइन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह देखने में काफी सुंदर लगती है।

सिंपल पायल डिजाइन

Image Source Pinterest

अगर आप एक ऑफिस वर्किंग महिला हैं तो सिंपल पायल डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। यह न सिर्फ आपके तीज लुक को खूबसूरत बनाएगी, बल्कि इतनी हल्की होती है कि आप इसे रोजाना ऑफिस में भी पहन सकती हैं।

मोर वाली पायल डिजाइन

Image Source Pinterest

ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जो सिंपल पायल तो चाहती हैं लेकिन उसमें कुछ अच्छी और अलग सी डिजाइन भी हो। तो आप मोर (मोर पंख/डिजाइन) वाली पायल का चुनाव कर सकती हैं। यह आपके तीज लुक के लिए एक परफेक्ट और आकर्षक विकल्प हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: गजरा से लेकर टियारा तक, जानिए कौन-सी हेयर एक्सेसरीज देगी परफेक्ट तीज लुक

First published on: Jul 16, 2025 02:01 PM

संबंधित खबरें