Hariyali Teej 2025: इस साल हरियाली तीज का त्योहार 27 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा। ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जो तीज पर अपने पैरों में मेहंदी लगाती हैं। इसके बाद उन सजे पैरों में पायल पहनती हैं। अगर आप इस तीज पर कुछ अलग और खास दिखना चाहती हैं और अपनी स्टाइल में नया बदलाव लाना चाहती हैं तो आप तीज पर अलग-अलग डिजाइन की पायल पहन सकती हैं। पायल न केवल आपके पारंपरिक लुक को खूबसूरती देती है, बल्कि यह आपकी सादगी में भी खास निखार लाती है। आजकल बाजार में पायल के कई खूबसूरत और ट्रेंडी डिजाइन्स मिल जाते हैं। आप चाहे तो इन्हें साड़ी, लहंगा किसी पर भी पहन सकती हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही ट्रेंडिंग पायल डिजाइन के बारे में।
मोती डिजाइन पायल
अगर आप हरियाली तीज पर मोती वाली डिजाइन की ज्वेलरी पहन रही हैं तो आप मोती डिजाइन की पायल का चुनाव कर सकती हैं। यह काफी सुंदर और एलीगेंट लगती है। साथ ही आप इसे रोजाना भी पहन सकती हैं। यह देखने में अच्छी और पहनने में हल्की होती है।
घुंघरू वाली पायल डिजाइन
पायल में जब तक घुंघरू न हो, तब तक पायल पहनने का मज़ा नहीं आता। अगर आप भी किसी सुंदर सी पायल डिजाइन की तलाश में हैं तो यह छनकार वाली डिजाइन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। साथ ही, पैरों में मेहंदी और ऊपर से पायल तो खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।
अंगूठी वाली पायल डिजाइन
हालांकि आजकल मार्केट में बहुत सी डिजाइन्स उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप कुछ अलग चाहती हैं तो अंगूठी वाली पायल डिजाइन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह देखने में काफी सुंदर लगती है।
सिंपल पायल डिजाइन
अगर आप एक ऑफिस वर्किंग महिला हैं तो सिंपल पायल डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। यह न सिर्फ आपके तीज लुक को खूबसूरत बनाएगी, बल्कि इतनी हल्की होती है कि आप इसे रोजाना ऑफिस में भी पहन सकती हैं।
मोर वाली पायल डिजाइन
ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जो सिंपल पायल तो चाहती हैं लेकिन उसमें कुछ अच्छी और अलग सी डिजाइन भी हो। तो आप मोर (मोर पंख/डिजाइन) वाली पायल का चुनाव कर सकती हैं। यह आपके तीज लुक के लिए एक परफेक्ट और आकर्षक विकल्प हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: गजरा से लेकर टियारा तक, जानिए कौन-सी हेयर एक्सेसरीज देगी परफेक्ट तीज लुक