Hardik Panday Birthday Special: हम बात करने जा रहे हैं तेजतर्रार भारतीय ऑलराउंडर और गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या के बारें में, जिन्हें ‘कुंग-फू पांडा’ के नाम से भी जाना जाता है। आज की चर्चा का विषय इसलिए भी खास है, क्योंकि आज हार्दिक पंड्या का बर्थडे है और हम इस दिन पंड्या जैसे भारतीय ऑलराउंडर की बात न करें, ऐसा नहीं हो सकता.. तो चलिए इनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं। इनसे जुड़ी कई बातों के बारे में, जिसकी मदद से उनसे जुड़ी कई बातों को हम आसानी के साथ जान पाएंगे।
हार्दिक पंड्या की पर्सनल लाइफ के बारें में
हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को सूरत के गुजरात में एक मीडिल क्लास फेमली में हुआ था। पंड्या आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं, हार्दिक के पिता, हिमांशु पंड्या एक छोटी कार फाइनेंस का बिजनेस चलाते थे। हार्दिक के पिता का जनवरी 2021 में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। पंड्या की मां का नाम नलिनी पंड्या हैं। हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या भी एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो डोमेस्टिक क्रिकेट में बड़ौदा की कप्तानी करते हैं। हार्दिक ने मॉडल नतासा स्टेनकोविक से शादी की है। नतासा स्टेनकोविक मॉडल, डांसर और एक एक्ट्रेस हैं। वे 2020 में माता-पिता भी बन चुके है, उनके बेटे का नाम अगस्त्य है।
पंड्या के करियर की शुरूआत
डोमेस्टिक क्रिकेट में हार्दिक पंड्या ने अपने करियर की शुरुआत बड़ौदा क्रिकेट टीम के साथ की थी। उन्होंने 22 साल की उम्र में जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री की थी। हार्दिक ने उस खेल में एक यादगार प्रदर्शन किया था क्योंकि उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पैल में दो विकेट लिए थे। हार्दिक ने उसी साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। उस मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात ओवर में केवल तीन रन देकर तीन विकेट लिए थे।
हार्दिक पंड्या के बेहतरीन रिकॉर्ड
हार्दिक पंड्या हाल के दिनों में वन डे, टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया के चहेते खिलाड़ी रहे हैं। चोटों की समस्या से जूझ रहे पंड्या ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में हार्दिक ने 18 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। सीमित ओवरों में हार्दिक ने 153 विकेट के साथ 3000 से अधिक रन बनाए हैं। इस साल की शुरुआत में भारत की 2023 एशिया कप जीत में उनका प्रमुख योगदान था। हार्दिक वर्तमान में 2023 वनडे विश्व कप में भारत के वाइस कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। 2022 में गुजरात टाइटंस को पहला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब दिलाने में हार्दिक ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हालांकि, हार्दिक की टीम गुजरात चेन्नई सुपर किंग्स से हार गया। हार्दिक ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 123 मैच खेले हैं। उन खेलों में उन्होंने 2309 रन बनाए हैं और 53 विकेट लिए हैं।
हार्दिक पंड्या के “लाइफ कोच”
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हार्दिक पंड्या के काफी अच्छे दोस्तों में से एक हैं। हार्दिक ने अक्सर इस बारे में बात की है कि एमएस धोनी ने उनके करियर में लाइफ कोच के रूप में काम किया हैं, जिनकी मदद से उन्होनें बहुत कुछ सीखा हैं। एक इटंरव्यू के दौरान हार्दिक ने कहा है कि जब उन्हें जीवन में कुछ परिस्थितियों से निपटने में परेशानी होती है तो वह एमएस धोनी से सलाह लेते हैं। हार्दिक ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने एक फिनिशर के रूप में एमएस धोनी से बहुत कुछ सीखा हैं।