हमारे जीवन का सबसे कीमती गिफ्ट आपका ज्ञान है
आपने हमारी सोच और सपनों को उड़ान दी।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
---विज्ञापन---
Teacher’s Day 2025 Wishes, Quotes in Hindi Live: देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन हमारे देश के महान शिक्षक और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के तौर पर मनाते हैं। इस दिन हम अपने सभी शिक्षकों को धन्यवाद करते हैं। शिक्षक हमें सही रास्ता दिखाते हैं और हमारे जीवन को सफल बनाने में मदद करते हैं। वे हमारे दूसरे माता-पिता की तरह होते हैं। इस बार अपने टीचर्स को शिक्षक दिवस की शुभकामना देने के लिए भेजे ये स्पेशल मैसेज।
ये भी पढ़ें- Teachers’ Day 2025: शिक्षक दिवस पर ग्लैमरस और क्लासी दिखने के लिए अपनाएं ये बॉलीवुड टीचर लुक
हमारे जीवन का सबसे कीमती गिफ्ट आपका ज्ञान है
आपने हमारी सोच और सपनों को उड़ान दी।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव का कहना है कि बच्चे इस दुनिया और देश का भविष्य हैं जो की आगे चलकर देश के भविष्य को आकार देगें।
VIDEO | On Teachers’ Day, Isha Foundation founder Sadhguru Jaggi Vasudev (@SadhguruJV) says, “Children are the future of this world and the nation. Teachers are the bricklayers - very, very important. The kind of skills, capacities, and inspiration they have will shape the future… pic.twitter.com/7Tz4y9XIXj
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2025
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक दिवस पर संदेश देते हुए कहां देश की भावी पीढ़ी को इस तरह तैयार करें कि उनके मन में देश प्रेम, भाईचारे और सद्भाव की भावना विकसित हो।
देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। आज के दिन को हम सभी ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाते हैं। समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य के शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं। सभी शिक्षक…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 5, 2025
आपका मार्गदर्शन हमारे जीवन की रोशनी है
हमारी सफलता में आपका हाथ हमेशा शामिल रहेगा
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश में शिक्षक दिवस के अवसर पर मुरादाबाद में छात्रों ने बनाया बेहद सुंदर चित्र
#watch | Uttar Pradesh: On the occasion of #teachersday, students in Moradabad make a portrait of former President Sarvepalli Radhakrishnan. pic.twitter.com/lx5OAjaMII
— ANI (@ANI) September 5, 2025
Teacher’s Day 2025 Wishes, Quotes in Hindi Live: शिक्षक दिवस के मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर बनाई डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की खूबसूरत पेंटिंग।
VIDEO | Odisha: Sand artist Sudarsan Pattnaik creates a sculpture of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan at Puri Beach on the occasion of Teachers’ Day.Dr. Radhakrishnan, the first Vice President and second President of India, is remembered every year on September 5 as Teachers’ Day.… pic.twitter.com/igb8c5DGuA
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2025
शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश के सभी टीचर्स को बधाई। एक्स पर पोस्ट शेयर कर याद किया डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को।
Wishing everyone, particularly all hardworking teachers, a very happy #teachersday! The dedication of teachers to nurturing minds is the foundation of a stronger and brighter future. Their commitment and compassion are noteworthy. We also remember the life and thoughts of Dr. S.…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2025
गुरु का दर्जा सबसे ऊंचा,
क्योंकि गुरु ही सिखाए सच्चा।
ज्ञान से जो जीवन को रोशन करे,
ऐसे गुरु को शत-शत नमन करें।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
नहीं होते शब्द मेरे पास,
क्योंकि आप हो अनमोल विश्वास।
आपके बिना अधूरी थी मेरी पहचान,
आपसे ही सीखा मैंने जीवन का सम्मान।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
दीप से दीप जलाते चलो,
ज्ञान की गंगा बहाते चलो।
गुरु हो आप हमारे जीवन के,
जो हर राह आसान बनाते चलो।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
सही क्या है, क्या गलत, ये सबक सिखाते हैं आप,
झुक कर हम सब करते हैं सलाम आपको हर बार।
शब्द नहीं मेरे पास, बस इतना कहूंगा,
आप जैसा कोई नहीं – आप हैं सबसे खास।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
अगर किसी को भगवान देखना हो,
तो अपने शिक्षक को देख लो।
उनके ज्ञान की रोशनी में,
हर अंधेरा मिटा दो।
गुरु ज्ञान का सागर है,
गुरु जीवन का आधार है।
गुरु की जो करे सेवा,
वही सच्चा संस्कार है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
चलो आज शिक्षक दिवस मनाएं,
गुरु के चरणों में शीश झुकाएं।
जिन्होंने जीवन को अर्थ दिया,
उनके चरणों में प्रेम लुटाएं।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
गुरु का ज्ञान अनमोल होता है,
उसका हर एक वचन अमृत के समान होता है।
जीवन में जो सफलता पाते हैं,
वो गुरु के चरणों में शीश झुकाते हैं।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
आपके बिना हम अधूरे हैं,
आप ही तो हमें जीवन जीना सिखाते हैं।
हर मुश्किल राह में, आप ही रास्ता दिखाते हैं।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
शिक्षक वो दीपक हैं जो अज्ञानता के अंधेरे को मिटाते हैं,
और ज्ञान का उजाला फैलाते हैं।
ऐसे गुरुओं को शत् शत् नमन।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
शब्दों का मूल्य तब समझ आता है,
जब शिक्षक जीवन में आता है।
गुरु केवल वह नहीं जो हमें क्लास में पढ़ाते हैं,
बल्कि वह भी हैं जो हमें जीवन में रास्ता दिखाते हैं।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।