---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल
live

Happy New Year 2026 Wishes LIVE: चलो 2026 का जश्न साथ मिलकर मनाते हैं! सभी को भेजिए नए साल की खास शुभकामनाएं

Happy New Year 2026 Wishes LIVE Updates: नया साल नई उम्मीदों, संभावनाओं और उमंग के साथ आता है. ऐसे में साल के पहले दिन सभी को भेजिए हैप्पी न्यू ईयर के मैसेजेस, फोटोज, कोट्स और शायरी और विश कीजिए हैप्पी न्यू ईयर.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Dec 31, 2025 20:02 IST
Happy New Year Wishes 2026
Happy New Year Wishes Quotes Messages: सभी को दीजिए नववर्ष की हार्दिक बधाई.

Happy New Year 2026 Wishes, Images, Status, Messages LIVE: नया साल किसी त्योहार से कम नहीं है. नए साल के पहले दिन दिल खुशी से भरा होता है, बीते साल की यादें और आने वाले दिनों की उम्मीदें आगे बढ़ने का हौसला देती हैं. इस दिन एकदूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी जाती हैं, अपनों की सलामती की दुआ की जाती है और कहा जाता है कि नया साल आपके लिए ढेरों खुशियां लेकर आए. एक जमाने में नए साल की विशेज ग्रीटिंग कार्ड पर लिखी जाती थीं और अब सोशल मीडिया के जरिए नए साल की शुभकामनाएं दी जाती हैं. ऐसे में यहां आपके लिए नए साल के मैसेजेस, कोट्स, फोटोज (New Year Photos),और इंस्टाग्राम स्टोरी से लेकर फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस दिए गए हैं जिन्हें आप भी अपने परिवार और दोस्तों को भेजकर हैप्पी न्यू ईयर कह सकते हैं.

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy New Year 2026 Wishes | Happy New Year 2026 Messages | Happy New Year 2026 Images

बीते साल को विदा कहें,
आने वाले साल का जश्न मनाएं!

---विज्ञापन---

नव वर्ष की शुभकामनाएं!

नया साल, नई उम्मीदें, नया विचार और नई शुरुआत
ईश्वर आपकी हर दुआ कुबूल करे

---विज्ञापन---

Happy New Year 2026

नववर्ष की अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें न्यूज 24.

यह भी पढ़ें – New year Gifts: नए साल पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये गिफ्ट्स, दोस्तों से लेकर परिवार तक को आएंगे पसंद

20:02 (IST) 31 Dec 2025
New Year Wishes Photos

19:52 (IST) 31 Dec 2025
Happy New Year Wishes In 2026

नया रंग हो नई उमंगे, आंखों में हो उल्लास नया,

नए गगन को छू लेने का दिल में हो विश्वास नया,

पुराने मौसम को अलविदा कह दें आज हम,

नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया.

नव वर्ष 2026 की हार्दिक बधाई!

19:35 (IST) 31 Dec 2025
Wishing happy new year 2026 wishes

आपकी मुस्कान कभी फीकी न पड़े,

नया साल आपके घर में बरकत लाए.

19:24 (IST) 31 Dec 2025
New Year Wishes in Hindi

जैसे फूल खिलते हैं चमन में,

वैसे ही खुशियां खिलें आपके जीवन में.

हैप्पी न्यू ईयर!

19:12 (IST) 31 Dec 2025
Year 2026 Wishes

भूल जाओ कल को,

दिल में बसाओ आने वाले कल को.

नया साल मुबारक!

19:06 (IST) 31 Dec 2025
Happy New Year 2026 Images

18:59 (IST) 31 Dec 2025
Short New Year wishes

अलविदा 2025, तूने बहुत कुछ सिखाया है,

स्वागत 2026 नया सवेरा फिर से आया है!

हैप्पी न्यू ईयर!

18:53 (IST) 31 Dec 2025
New Year Wishes in Hindi

हर पल में हो खुशियां और हर दिन हो खास,

दुआ है कि यह साल सबके लिए सुख लेकर आए.

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

18:45 (IST) 31 Dec 2025
Happy New Year 2026 Messages

वक्त का दरिया बहता ही जाएगा,

2025 अब यादों में सिमट जाएगा

खुले दिल से करो इस्तकबाल 2026 का

यही साल अब हमारी किस्मत चमकाएगा.

Happy New Year!

18:35 (IST) 31 Dec 2025
Happy New Year 2026 Wishes: नया साल मुबारक हो

18:27 (IST) 31 Dec 2025
Happy New Year 2026: नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

भूल जाओ कल को,

दिल में बसाओ आने वाले कल को.

नया साल मुबारक!

First published on: Dec 31, 2025 06:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.