---विज्ञापन---

Happy New Year 2026 Wishes, Images, Status, Messages LIVE: नया साल किसी त्योहार से कम नहीं है. नए साल के पहले दिन दिल खुशी से भरा होता है, बीते साल की यादें और आने वाले दिनों की उम्मीदें आगे बढ़ने का हौसला देती हैं. इस दिन एकदूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी जाती हैं, अपनों की सलामती की दुआ की जाती है और कहा जाता है कि नया साल आपके लिए ढेरों खुशियां लेकर आए. एक जमाने में नए साल की विशेज ग्रीटिंग कार्ड पर लिखी जाती थीं और अब सोशल मीडिया के जरिए नए साल की शुभकामनाएं दी जाती हैं. ऐसे में यहां आपके लिए नए साल के मैसेजेस, कोट्स, फोटोज (New Year Photos),और इंस्टाग्राम स्टोरी से लेकर फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस दिए गए हैं जिन्हें आप भी अपने परिवार और दोस्तों को भेजकर हैप्पी न्यू ईयर कह सकते हैं.
बीते साल को विदा कहें,
आने वाले साल का जश्न मनाएं!
नव वर्ष की शुभकामनाएं!
नया साल, नई उम्मीदें, नया विचार और नई शुरुआत
ईश्वर आपकी हर दुआ कुबूल करे
Happy New Year 2026
नववर्ष की अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें न्यूज 24.
यह भी पढ़ें – New year Gifts: नए साल पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये गिफ्ट्स, दोस्तों से लेकर परिवार तक को आएंगे पसंद
नया रंग हो नई उमंगे, आंखों में हो उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का दिल में हो विश्वास नया,
पुराने मौसम को अलविदा कह दें आज हम,
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया.
नव वर्ष 2026 की हार्दिक बधाई!
आपकी मुस्कान कभी फीकी न पड़े,
नया साल आपके घर में बरकत लाए.
जैसे फूल खिलते हैं चमन में,
वैसे ही खुशियां खिलें आपके जीवन में.
हैप्पी न्यू ईयर!
भूल जाओ कल को,
दिल में बसाओ आने वाले कल को.
नया साल मुबारक!
अलविदा 2025, तूने बहुत कुछ सिखाया है,
स्वागत 2026 नया सवेरा फिर से आया है!
हैप्पी न्यू ईयर!
हर पल में हो खुशियां और हर दिन हो खास,
दुआ है कि यह साल सबके लिए सुख लेकर आए.
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
वक्त का दरिया बहता ही जाएगा,
2025 अब यादों में सिमट जाएगा
खुले दिल से करो इस्तकबाल 2026 का
यही साल अब हमारी किस्मत चमकाएगा.
Happy New Year!
भूल जाओ कल को,
दिल में बसाओ आने वाले कल को.
नया साल मुबारक!
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।