---विज्ञापन---

Happy New Year 2025: नए साल की विश पर Same to You बोलना हुआ पुराना, इन स्पेशल मैसेज से करें रिप्लाई

Happy New Year 2025: नए साल की शुरुआत में अब सिर्फ कुछ घंटे बाकी हैं। 31 दिसंबर की रात से ही बधाईयों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। कोई फोन तो कोई व्हॉटसएप के जरिए अपने दोस्तों और करीबियों को बधाई देता है। अक्सर हम, हैप्पी न्यू ईयर का रिप्लाई थैंक्यू या फिर सेम टू यू बोलकर दे देते हैं मगर यह काफी ओल्ड और बोरिंग हो चुका है। हम आपको कुछ ऐसे मैसेज बता रहे हैं, जिससे सामने वाला भी इंप्रेस हो जाएगा।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Dec 31, 2024 21:26
Share :
Happy New Year 2025
Happy New Year 2025

Happy New Year 2025: साल 2025 की शुरूआत होने में अब सिर्फ कुछ घंटे बाकी हैं। नए साल के जश्न की तैयारियां दुनियाभर में चल रही हैं। 31 दिसंबर की शाम से ही पार्टियां, नाच-गाना शुरू हो जाता है। 12 बजते ही लोग एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर विश करते हैं और बदले में हम भी उन्हें सेम टू यू या फिर थैंक यू बोलकर रिप्लाई करते हैं। पर क्या आपको नहीं लगता, यह काफी बोरिंग पैटर्न है किसी को भी हैप्पी न्यू ईयर के रिप्लाई का? चिंता मत कीजिए, हम आपको कुछ ऐसे स्पेशल मैसेज बता रहे हैं, जो आप Happy New Year के रिप्लाई के तौर पर शेयर कर सकते हैं। इन मैसेज की खास बात यह है कि ये आप इन्हें टैक्सट, कॉल के जरिए या फिर डायरेक्टली भी कह सकते हैं।

Happy New Year का बेस्ट रिप्लाई

1. I Feel The Same For You- आई फील द सेम फॉर यू

---विज्ञापन---

आपके लिए नया साल खुशियों की सौगात लाएं, जीवन में हर पल नई उमंग लाएं, इस साल आपकी मेहनत रंग लाए और सफलता भी आपके पास खुद चलकर आए।

ये भी पढ़ें- स्वामी रामदेव ने बताए इस सब्जी के फायदे

---विज्ञापन---

2. I Warmly Reciprocate The Same- आई वॉर्मली रेसिप्रोकेट द सेम

आपकी तरह हम भी नए साल की शुरुआत के साथ नई उम्मीदों और नए सपनों के साथ आगे बढ़ें, यही है हमारा संदेश आपको।

3. Right Back At You- राईट बैक एट यू

नए साल की हर शुभकामना आपके जीवन में नई दिशा और सफलता बनकर आए। हम साथ हैं, और कामना करते हैं कि आगे भी साथ रहेंगे!

Happy New Year 2025

Photo Credit-Freepik

4. Same Goes To You- सेम गोज टू यू

पुराने साल के साथ पुराने दुखों को भी छोड़ दें और नए साल में खुशी और सफलता की नई राह खोजें। नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं।

5. You Stole My Greetings- यू स्टोल माई ग्रीटिंग्स

नए साल के इस सफर में खुशियों से भरा आपका हर एक दिन हो, आपका हर कदम सफलता की ओर बढ़े।

6. The Feeling Is Mutual- द फीलिंग इज म्यूचूअल

आपकी शुभकामनाएं हमें प्रेरणा देती हैं, हम भी आपके लिए ढेर सारी खुशियां और सफलता की कामना करते हैं।

Happy New Year 2025

photo credit-meta ai

7. Ditto- Have An Awesome Holiday Festival- डिट्टो- हैव एन ऑसम हॉलिडे फेस्टिवल

नया साल आपके जीवन में ढेर सारी नई खुशियां और सुख लेकर आए, आपका हर दिन एक नई शुरुआत के साथ हो।

8. Appreciate That! Thanks a Ton- अप्रीशिएट दैट! थैंक्स अ टोन

नए साल की शुभकामनाओं के साथ हम भी आपसे यही दुआ करते हैं कि आपका हर दिन खुशियों से भरा हो , आने वाले साल में आपकी हर मुश्किल आसान हो जाए।

9. The Same Applies To You- द सेम अप्लाईज टू यू

भूला कर बीते हुए कल को, दिल में बसाएंगे आने वाले पल को.. नववर्ष की शुभकामनाएं!

10. Likewise, Man/Girl!- लाइकवाइस, मैन/गर्ल!

हर साल आता है, हर साल जाता है, इस साल आपको वो सब मिले, जिसके आप हैं हकदार!

ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Dec 31, 2024 10:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें