सोना-चांदी की हो खरीदारी
घर में बजे खुशियों की झंकार प्यारी
धनतेरस का ये शुभ दिन लाए उजाला
हर दिल में भर दे सुख का उजियाला.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
---विज्ञापन---
Dhanteras Wishes, Dhanteras Ki Shubhkamnaye LIVE Updates in Hindi: हिंदू धर्म में धनतेरस को अत्यधिक शुभ दिन माना जाता है. मान्यतानुसार इस त्योहार पर पूजा करने से मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि प्रसन्न होते हैं और घर-परिवार पर धन की वर्षा करते हैं. इस दिन खरीदारी करने का भी विशेष महत्व है, सोने-चांदी से लेकर स्टील और तांबे के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान और जमीन तक खरीदे जाते हैं. ऐसे में इस शुभ दिन पर सभी को आप भी शुभकामना संदेश भेजिए. यहां आपके लिए धनतेरस के खास विशेज और मैसेजेस (Happy Dhanteras Messages) दिए गए हैं जिन्हें भेजकर आप भी सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.
घर में विराजें लक्ष्मी, सदा धन बरसाती रहें
सेहत और समृद्धि नित घर में लाती रहें
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लक्ष्मी आएगी इतनी कि सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस की और खबरें पढ़ें न्यूज 24 पर.
सोना-चांदी की हो खरीदारी
घर में बजे खुशियों की झंकार प्यारी
धनतेरस का ये शुभ दिन लाए उजाला
हर दिल में भर दे सुख का उजियाला.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सोने सी सुबह, हो चांदनी रात
धनतेरस पर करें शुभ-शुभ बात.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप जले और रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप खूब धनवान हों.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,
सब कामनाएं हों आपकी स्वीकार.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर मन में हो विश्वास का दीपक
जीवन में छा जाए उजाला अपार.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का शुभ दिन आया
खुशियों का सागर साथ लाया
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस धनतेरस सोने-चांदी की चमक,
जीवन में बढ़ाए खुशियों की रौनक.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लक्ष्मी माता आएं, आपके घर में विराजे,
धनतेरस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं भेजें.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सोने का हार हो या चांदी की माला,
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों का संगमाला.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीयों की रोशनी से चमके संसार
हर घर में हो खुशियों की बहार
धनतेरस पर मिले आपको धन की बरसात
मां लक्ष्मी करें आपके जीवन में वास.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस की रात आए
हो धन की वर्षा और खुशियां लाएं
लक्ष्मी मां का आशीर्वाद मिले सदा
जीवन प्रकाशमय हो जाए.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह धनतेरस इतना खास हो
घर आपके लक्ष्मी का वास हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का वैभव हो आपके संग
हर दिन महके जैसे बहार का रंग
धन्वंतरि का आशीष हो हमेशा आपके संग
सुख, समृद्धि हो सदा आपके संग.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।