इस धनतेरस पर आपके भीतर सकारात्मकता का दिया जले
जो हर अंधकार को दूर करे.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
---विज्ञापन---

Dhanteras Wishes, Dhanteras Ki Shubhkamnaye Updates in Hindi: हिंदू धर्म में धनतेरस को अत्यधिक शुभ दिन माना जाता है. मान्यतानुसार इस त्योहार पर पूजा करने से मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि प्रसन्न होते हैं और घर-परिवार पर धन की वर्षा करते हैं. इस दिन खरीदारी करने का भी विशेष महत्व है, सोने-चांदी से लेकर स्टील और तांबे के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान और जमीन तक खरीदे जाते हैं. ऐसे में इस शुभ दिन पर सभी को आप भी शुभकामना संदेश भेजिए. यहां आपके लिए धनतेरस के खास विशेज और मैसेजेस (Happy Dhanteras Messages) दिए गए हैं जिन्हें भेजकर आप भी सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.
घर में विराजें लक्ष्मी, सदा धन बरसाती रहें
सेहत और समृद्धि नित घर में लाती रहें
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लक्ष्मी आएगी इतनी कि सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस की और खबरें पढ़ें न्यूज 24 पर.
इस धनतेरस पर आपके भीतर सकारात्मकता का दिया जले
जो हर अंधकार को दूर करे.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
घर में विराजें लक्ष्मी, सदा धन बरसाती रहें
सेहत और समृद्धि नित घर में लाती रहें.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस धनतेरस से अगली धनतेरस तक
हर दिन समृद्धि बढ़े,
कोई इच्छा अधूरी न रहे
इस तरह आपका साल गुजरे.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का शुभ दिन आया,
लक्ष्मी जी ने सुख-धन बरसाया,
हर कोने में उजाला फैले,
हर मन में सुकून बस जाए.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस पर दीप जले चारों ओर,
खुशियां आएं आपके घर के द्वार,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले सदा,
आपका जीवन चमके जैसे सोना खरा.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लक्ष्मी आएगी इतनी कि सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का शुभ दिन आया,
लक्ष्मी जी ने सुख-धन बरसाया,
हर कोने में उजाला फैले,
हर मन में सुकून बस जाए.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
घर में विराजें लक्ष्मी, सदा धन बरसाती रहें
सेहत और समृद्धि नित घर में लाती रहें.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियां अपार हो,
अच्छा आपका व्यापार हो,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो,
इतनी अच्छी धनतेरस आपकी इस बार हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
स्वास्थ्य रहे आपका सबसे बड़ा धन,
प्रसन्न रहे आपका सारा जीवन.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस पर धन की बरसात हो न हो,
पर आपके जीवन में स्वास्थ्य और शांति का वास जरूर हो.
स्वास्थ्य रहे आपका सबसे बड़ा धन,
प्रसन्न रहे आपका सारा जीवन.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस तेरस पर आपके भीतर सकारात्मकता का दिया जले
जो हर अंधकार को दूर करे.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सोने-चांदी से नहीं, मुस्कान से धन कमाओ,
प्यार और दुआओं से जीवन सजाओ,
धनतेरस लाए खुशियों की लहर,
हर दिन बन जाए त्योहार का पहर.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां लक्ष्मी आएं आपके द्वार,
भरें पैसों से तिजोरी और खुशियों से संसार.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
पुलकित हो धरती, जगमग हो आकाश
धनतेरस का ये दिन, बन जाए खास
जीवन में आए, ज्योति का प्रकाश
आज मिले आपको, खुशियां हजार.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये धनतेरस बनाए आपके जीवन को खास,
घर में हो कुबेर जी का वास,
रिश्तों में भर जाए प्यार की मिठास,
यही है हमारे मन की आस.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धन आए, मान आए, मां लक्ष्मी जी आपके द्वार आएं,
जो चाहो वो सब मिल जाए, धनतेरस पर जिंदगी में खुशियां ही खुशियां छा जाएं.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सोना-चांदी क्या चीज है, आप तो खुद ही अनमोल हीरे हैं,
धनतेरस पर यही दुआ हमारी, आपके जीवन में सुख हमेशा बना रहे.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सोने का रथ, चांदी की पालकी,
बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धन धन्वंतरि वैद्यराज की कृपा से,
सेहत और समृद्धि नित घर में आए.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियां अपार हो,
अच्छा आपका व्यापार हो,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो,
इतनी अच्छी धनतेरस आपकी इस बार हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
घर में विराजें लक्ष्मी, सदा धन बरसाती रहें
सेहत और समृद्धि नित घर में लाती रहें.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलों में खुशियां घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती सा आपका ताज हो,
मिटे दूरियां सब आपके पास हों,
कुछ ऐसा आपके लिए धनतेरस का त्योहार हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धन की बरसात हो,
खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीयों की रोशनी से चमके संसार
हर घर में हो खुशियों की बहार
धनतेरस पर मिले आपको धन की बरसात
मां लक्ष्मी करें आपके जीवन में वास.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धन आए, मन मुस्काए,
हर दिन दीपों सा जगमगाए,
आपके घर सुख-शांति छाए,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सोने का रथ और चांदी की पालकी पर बैठकर
लक्ष्मी मां हैं आई देने आपको धनतेरस की बधाई।
धनतेरस की शुभकामनाएं
मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की रहे आप पर कृपा अपार,
दिन रात बढ़े आपका कारोबार,
सबसे पाएं आप भरपूर प्यार,
धन-संपदा की आप पर सदा हो बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियां अपार हो,
अच्छा आपका व्यापार हो,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो,
इतनी अच्छी धनतेरस आपकी इस बार हो.
धनतेरस की शुभकामनाएं
आज से आप के यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी जी का सदा निवास हो,
संकट और दुखों का नाश हो
सिर पर उन्नति का ताज हो.
धनतेरस की शुभकामनाएं
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,
सब कामनाएं हों आपकी स्वीकार.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस पर दीप जले चारों ओर,
खुशियां आएं आपके घर के द्वार,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले सदा,
आपका जीवन चमके जैसे सोना खरा.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धन की कमी कभी न आए,
हर इच्छा आपकी पूरी हो जाए.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सच्चे मन से पूजा करो,
हर दुआ में अच्छाई भर दो,
धनतेरस का ये पावन दिन कहे,
खुश रहो, मुस्कुराओ, सबको हंसाओ.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सोने-चांदी से नहीं, मुस्कान से धन कमाओ,
प्यार और दुआओं से जीवन सजाओ,
धनतेरस लाए खुशियों की लहर,
हर दिन बन जाए त्योहार का पहर.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लक्ष्मी जी करें कृपा अपार
हर दिन बढ़े तुम्हारा व्यापार.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस का शुभ दिन आया,
लक्ष्मी जी ने सुख-धन बरसाया,
हर कोने में उजाला फैले,
हर मन में सुकून बस जाए.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
देश के मेरे सभी परिवारजनों को धनतेरस की अनेकानेक शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर मैं हर किसी के सुख, सौभाग्य और आरोग्य की कामना करता हूं। भगवान धन्वंतरि सबको अपना भरपूर आशीर्वाद दें।— Narendra Modi (@narendramodi) October 18, 2025
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।