---विज्ञापन---

Happy Chocolate Day: पार्टनर को करना है खुश? घर पर बनी डार्क चॉकलेट से करें इम्प्रेस, जानें रेसिपी

Happy Chocolate Day: आज वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे है। इस दिन पार्टनर एक दूसरे को चॉकलेट देकर विश करते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को चॉकलेट डे विश (Happy Chocolate Day Wish) करने के लिए बाजार से चॉकलेट खरीदने वाले हैं तो ऐसा ना करके कुछ रोमांटिक करने की कोशिश […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 9, 2023 11:40
Share :
Dark Chocolate Recipe, Dark Chocolate Recipe at Home

Happy Chocolate Day: आज वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे है। इस दिन पार्टनर एक दूसरे को चॉकलेट देकर विश करते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को चॉकलेट डे विश (Happy Chocolate Day Wish) करने के लिए बाजार से चॉकलेट खरीदने वाले हैं तो ऐसा ना करके कुछ रोमांटिक करने की कोशिश करें। इसके लिए घर पर ही अपने हाथों से चॉकलेट तैयार करें और फिर उन्हें दें।

यकीनन आपके पार्टनर को आप ये अंदाज (Happy Chocolate Day Special) जरूर पसंद आएगा। इसलिए आज हम आपके लिए चॉकलेट की रेसिपी लेकर आए हैं। आइए डार्क चॉकलेट रेसिपी बनाने की विधि और तरीका जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Chocolate Day 2023: पार्टनर को खिला दें ये दो चीज, कभी नहीं होगा आपसे दूर और बढ़ेगा प्यार दुगना

डार्क चॉकलेट बनाने की सामग्री (Dark Chocolate Ingredients)

  • कोको पाउडर (1/4 कप)
  •  पाउडर शुगर (1/4 कप)
  • वेनीला एसेंस
  • बिना नमक वाला बटर (1/4 कप)

डार्क चॉकलेट बनाने की विधि (How to Make Dark Chocolate at Home)

  1. सबसे पहले एक बर्तन में कोको पाउडर डालें। इसके साथ ही इसमें पाउडर शुगर को भी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। जब  दोनों एक साथ अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसे साइड रख दें।
  2. इसके बाद गैस ऑन करें और उस पर एक बर्तन रखकर पानी गर्म कर लें। पानी उबल जाने के बाद उसे ऊपर से ढक दें और गहरा बर्तन रखें।
  3. इसके बाद जब बर्तन गर्म हो जाए तो उसमें बटन (बिना नमक वाला) डालें। इसके बाद थोड़ा सा वेनीला एसेंस डालकर मिला लें। साथ ही मिक्स कोको पाउडर और चॉकलेट पाउडर को भी डाल दें। इसे करीब 1 मिनट तक पका लें।
  4. इसे अब गैस से नीचे उतार लें और चॉकलेट मोल्ड में डालकर थोड़ा सा ठंडा होने के लिए छोड़ें और फिर करीब 1 घंटे के लिए फ्रीज में रखकर जमा लें।
  5. इस तरह से मोल्ड में चॉकलेट सेट हो जाएगी। 1 घंटे बाद चॉकलेट को फ्रीज से निकालें। इस तरह से घर पर आसानी से डार्क चॉकलेट तैयार हो जाएगा।

और पढ़िए –Rice Cooking TIPS: होटल जैसे खिले-खिले चावल घर पर कैसे बनाएं? ये रहा बेहद सरल तरीका, हर कोई करेगा तारीफ

---विज्ञापन---

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Feb 09, 2023 07:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें