---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल
live

Happy Bhai Dooj Wishes 2025 LIVE: भाई और बहन के प्रेम भरे पर्व की बधाई, भेजिए यहां दिए मैसेजेस और फोटोज से भाई दूज की शुभकामनाएं

Happy Bhai Dooj Wishes 2025 LIVE Updates: भाई दूज पर अपने भाई-बहन और अन्य करीबियों को भेजिए इस खास पर्व की शुभकामनाएं. प्रेम से भरे इस पर्व पर प्रेमपूर्वक शुभकामनाओं के साथ पूरा कीजिए त्योहार.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 22, 2025 20:05
Bhai Dooj Wishes
Bhai Dooj Wishes: भाई दूज की शुभकामनाएं

Happy Bhai Dooj Wishes LIVE Updates in Hindi: भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और लगाव का पर्व है. इस त्योहार पर बहनें बाई के माथे पर तिलक लगाती हैं, उसे नारियल देती हैं, मिठाई खिलाती हैं और भाई अपनी प्यारी बहन को प्रेमपूर्वक उपहार देते हैं. इस साल 23 अक्टूबर, गुरुवार के दिन भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है. भाई दूज पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त इस साल दोपहर 1:13 बजे से दोपहर 3:28 के बीच है. ऐसे में इस खास मौके पर आप भी भाई दूज पर अपने भाई, बहन और करीबियों को भाई दूज के प्रेम से भरे मैसेजेस (Bhai Dooj Messages), शुभकामनाएं, SMS, फोटोज और व्हाट्सऐप स्टेटस भेज सकते हैं. यहां आपके लिए भाई दूज के टॉप मैसेजेस (Bhaiya Dooj Wishes) दिए गए हैं.

भाई दूज की और खबरों के लिए देखते रहें न्यूज24.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें –Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर बहन को देने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 गिफ्ट्स, आपको प्यारे भईया कहती नहीं थकेगी बहना

---विज्ञापन---
21:02 (IST) 22 Oct 2025
Happy Bhai Dooj Status: भाई दूज का स्टेटस

20:45 (IST) 22 Oct 2025
Happy Bhai Dooj Wishes: भाई दूज की शुभकामनाएं

आरती की थाली मैं सजाऊं

कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं

तेरे उज्ज्वल भविष्य की कामना करूं

संकट न आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

20:36 (IST) 22 Oct 2025
Happy Bhai Dooj 2025: भाई को भेजने के लिए भाई दूज के मैसेजेस

आग गया दिन जिसका था इंतज़ार

कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार,

आ गया है दिन भाई दूज का

मिल जाएगी अब मुझे खुशियां हजार.

हैप्पी भाई दूज 2025

20:23 (IST) 22 Oct 2025
Bhai Dooj Wishes 2025: भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

भाई दूज का त्योहार है, भैया जल्दी आओ

अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

20:16 (IST) 22 Oct 2025
भाई और बहन के प्रेम भरे पर्व की बधाई

भाई और बहन के प्रेम भरे पर्व की बधाई

इस भैया दूज आपके और आपकी बहन में बढ़े प्यार

सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य की हो बरसात.

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

20:06 (IST) 22 Oct 2025
Bhai Dooj Wishes 2025: भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ

जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

19:54 (IST) 22 Oct 2025
Bhaiya Dooj 2025 Wishes, Images: गोवर्धन पूजा के व्हाट्सऐप स्टेटस

19:41 (IST) 22 Oct 2025
Happy Bhai Dooj: भाई दूज के मैसेजेस

भाई दूज का यह पर्व

आपके जीवन में खूब सारी खुशियां लाए.

आपको भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

19:27 (IST) 22 Oct 2025
Bhai Dooj Ki Shubhkamnaye: भाई दूज की शुभकामनाएं

रोली चंदन और तिलक से

पर्व मनाने आई है बहना

भैया दूज का पर्व है प्यारा

स्नेह अनुराग का बंधता धागा.

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

19:16 (IST) 22 Oct 2025
Bhai Dooj Wishes For Sister: भाई दूज पर बहन को भेजें ये प्यारे संदेश

चंदन का टीका नारियल का उपहार,

भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,

खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

19:06 (IST) 22 Oct 2025
Bhai Dooj Wishes 2025: भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

बहन चाहे भाई का प्यार,

चाहे मिले न कोई उपहार

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक

भाई को मिलें खुशियां अपार

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

18:56 (IST) 22 Oct 2025
Bhai Dooj Images, Photos, Status: भाई दूज स्टेटस, भाई दूज इमेजेस

18:48 (IST) 22 Oct 2025
Bhai Dooj Wishes For Brother: भाई दूज पर भाई के लिए शुभकामनाएं

प्यारे भाई- बहन को प्रेम के साथ

मुबारक हो भाई दूज का त्योहार

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

18:40 (IST) 22 Oct 2025
Bhai Dooj Wishes: भाई दूज की शुभकामनाएं

आरती की थाली मैं सजाऊं

कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं

तेरे उज्ज्वल भविष्य की कामना करूं

संकट न आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं.

भाई दूज की बधाई हो!

First published on: Oct 22, 2025 06:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.