

---विज्ञापन---
Happy Bhai Dooj Wishes LIVE Updates in Hindi: भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और लगाव का पर्व है. इस त्योहार पर बहनें बाई के माथे पर तिलक लगाती हैं, उसे नारियल देती हैं, मिठाई खिलाती हैं और भाई अपनी प्यारी बहन को प्रेमपूर्वक उपहार देते हैं. इस साल 23 अक्टूबर, गुरुवार के दिन भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है. भाई दूज पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त इस साल दोपहर 1:13 बजे से दोपहर 3:28 के बीच है. ऐसे में इस खास मौके पर आप भी भाई दूज पर अपने भाई, बहन और करीबियों को भाई दूज के प्रेम से भरे मैसेजेस (Bhai Dooj Messages), शुभकामनाएं, SMS, फोटोज और व्हाट्सऐप स्टेटस भेज सकते हैं. यहां आपके लिए भाई दूज के टॉप मैसेजेस (Bhaiya Dooj Wishes) दिए गए हैं.
भाई दूज की और खबरों के लिए देखते रहें न्यूज24.
यह भी पढ़ें –Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर बहन को देने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 गिफ्ट्स, आपको प्यारे भईया कहती नहीं थकेगी बहना
आरती की थाली मैं सजाऊं
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं
तेरे उज्ज्वल भविष्य की कामना करूं
संकट न आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
आग गया दिन जिसका था इंतज़ार
कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन भाई दूज का
मिल जाएगी अब मुझे खुशियां हजार.
हैप्पी भाई दूज 2025
भाई दूज का त्योहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई और बहन के प्रेम भरे पर्व की बधाई
इस भैया दूज आपके और आपकी बहन में बढ़े प्यार
सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य की हो बरसात.
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई दूज का यह पर्व
आपके जीवन में खूब सारी खुशियां लाए.
आपको भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
रोली चंदन और तिलक से
पर्व मनाने आई है बहना
भैया दूज का पर्व है प्यारा
स्नेह अनुराग का बंधता धागा.
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
बहन चाहे भाई का प्यार,
चाहे मिले न कोई उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
भाई को मिलें खुशियां अपार
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
प्यारे भाई- बहन को प्रेम के साथ
मुबारक हो भाई दूज का त्योहार
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
आरती की थाली मैं सजाऊं
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं
तेरे उज्ज्वल भविष्य की कामना करूं
संकट न आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं.
भाई दूज की बधाई हो!
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।