पीले-पीले सरसों के फूल,
पीली उड़े पतंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
---विज्ञापन---

Happy Basanti Panchami 2026 Wishes LIVE Updates: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी की अत्यधिक मान्यता है. बसंत पंचमी के साथ ही बसंत ऋतु का आगमन होता है और इस दिन विशेष रूप से मां सरस्वती की पूजा-आराधना की जाती है. मां सरस्वती विद्या और संगीत की देवी हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती (Ma Saraswati) का प्राकट्य हुआ था. शिक्षक, कलाकार, संगीतकार और विशेषकर छात्र बसंत पंचमी पर पूजा करते हैं और मां सरस्वती से विद्या, वाणी और खुशहाली का वरदान मांगते हैं. ऐसे में आप भी इस विशेष अवसर पर सभी को बसंत पंचमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यहां आपके लिए बसंत पंचमी के खास शुभकमाना संदेश (Basant Panchami Messages), कोट्स, स्टेटस, शायरी और फोटोज (Basant Panchami Photos) दिए गए हैं जिन्हें भेजकर आप सभी को बसंत पंचमी की बधाई दे सकते हैं.
बसंत की फुहार, खुशियों की बौछार,
मां सरस्वती करें जीवन साकार.
बसंत पंचमी की बधाई!
पीली धूप, मीठी बयार,
बसंत लाया खुशियों की बहार.
हैप्पी बसंत पंचमी!
बसंत पंचमी की और खबरों के लिए पढ़िए न्यूज 24.
पीले-पीले सरसों के फूल,
पीली उड़े पतंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
वीणा के स्वर झंकृत हो, ज्ञान का उजियारा हर मन में भर जाए
मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले, हर घर खुशियों से महक जाए.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
वसंत की फुहार, खुशियों की बौछार
मां सरस्वती करें जीवन साकार.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामना
ज्ञान का दीपक जलाएं, भजन और गीत गाएं
मां सरस्वती के आगमन का उत्सव मनाएं.
हैप्पी बसंत पंचमी
सर्दी के जाते ही बसंत आए, खुशियों का संग साथ लाए.
संगीत की हो मधुर धुन, मां सरस्वती का आशीष आए.
बसंत पंचमी की मंगलकामनाएं
किताबों का साथ हो, कलम पर हाथ हो
कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो...
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो!
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!
बसंत का मौसम आया
खुशियों का पैगाम लाया
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।