---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल
live

Happy Basant Panchami 2026 Wishes LIVE: ज्ञान की ज्योति जले हर दिल में, अज्ञान का अंधेरा दूर हो जाए… बसंत पंचमी पर सभी को भेजिए ये खास शुभकामनाएं

Happy Basanti Panchami 2026 LIVE Updates: बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आप भी सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यहां आपके लिए चुनिंदा मैसेजेस, कोट्स, स्टेटस और फोटोज दिए गए हैं जिन्हें भेजकर आप सभी को हैप्पी बसंत पंचमी कह सकते हैं.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Jan 22, 2026 20:21 IST
Basant Panchami Wishes
बसंत पंचमी पर सभी को भेजें ये खास शुभकामनाएं.

Happy Basanti Panchami 2026 Wishes LIVE Updates: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी की अत्यधिक मान्यता है. बसंत पंचमी के साथ ही बसंत ऋतु का आगमन होता है और इस दिन विशेष रूप से मां सरस्वती की पूजा-आराधना की जाती है. मां सरस्वती विद्या और संगीत की देवी हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती (Ma Saraswati) का प्राकट्य हुआ था. शिक्षक, कलाकार, संगीतकार और विशेषकर छात्र बसंत पंचमी पर पूजा करते हैं और मां सरस्वती से विद्या, वाणी और खुशहाली का वरदान मांगते हैं. ऐसे में आप भी इस विशेष अवसर पर सभी को बसंत पंचमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यहां आपके लिए बसंत पंचमी के खास शुभकमाना संदेश (Basant Panchami Messages), कोट्स, स्टेटस, शायरी और फोटोज (Basant Panchami Photos) दिए गए हैं जिन्हें भेजकर आप सभी को बसंत पंचमी की बधाई दे सकते हैं.

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं | Happy Basanti Panchami 2026 Wishes

बसंत की फुहार, खुशियों की बौछार,

---विज्ञापन---

मां सरस्वती करें जीवन साकार.

बसंत पंचमी की बधाई!

---विज्ञापन---

पीली धूप, मीठी बयार,
बसंत लाया खुशियों की बहार.

हैप्पी बसंत पंचमी!

बसंत पंचमी की और खबरों के लिए पढ़िए न्यूज 24.

20:21 (IST) 22 Jan 2026
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

पीले-पीले सरसों के फूल,

पीली उड़े पतंग,

आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग.

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

18:57 (IST) 22 Jan 2026
वीणा के स्वर झंकृत हो, ज्ञान का उजियारा हर मन में भर जाए

वीणा के स्वर झंकृत हो, ज्ञान का उजियारा हर मन में भर जाए

मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले, हर घर खुशियों से महक जाए.

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

18:52 (IST) 22 Jan 2026
Happy Basant Panchami Photos: बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

18:45 (IST) 22 Jan 2026
Happy Basant Panchami 2026 Wishes: वसंत की फुहार, खुशियों की बौछार

वसंत की फुहार, खुशियों की बौछार 

मां सरस्वती करें जीवन साकार. 

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामना

18:40 (IST) 22 Jan 2026
ज्ञान का दीपक जलाएं, भजन और गीत गाएं..

ज्ञान का दीपक जलाएं, भजन और गीत गाएं

मां सरस्वती के आगमन का उत्सव मनाएं.

हैप्पी बसंत पंचमी

18:35 (IST) 22 Jan 2026
सर्दी के जाते ही बसंत आए, खुशियों का संग साथ लाए...

सर्दी के जाते ही बसंत आए, खुशियों का संग साथ लाए.

संगीत की हो मधुर धुन, मां सरस्वती का आशीष आए.

बसंत पंचमी की मंगलकामनाएं

18:31 (IST) 22 Jan 2026
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!

किताबों का साथ हो, कलम पर हाथ हो 

कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो... 

जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो! 

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!

18:25 (IST) 22 Jan 2026
Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!

बसंत का मौसम आया

खुशियों का पैगाम लाया

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!

First published on: Jan 22, 2026 06:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.