Hairstyles For Women: जब पार्टी में जाने के लिए तैयार होने की बात आती है तो हम अक्सर अपने आउटफिट्स, हेयरस्टाइल और मेकअप के बारे में सोचते हैं. ऐसा क्या किया जाए जो हमारे लुक को सबसे अलग और खूबसूरत बना सकता है? हालांकि, आउटफिट तो आसानी से डिसाइड हो जाता है, लेकिन हेयरस्टाइल (Hairstyle for Girls) समझ में नहीं आता. हालांकि, बाल ही हैं जो हमारी खूबसूरती को चार चांद लगाने का काम करते हैं. अगर बालों पर ध्यान ना दिया जाए तो ड्रेस का लुक अच्छा नहीं आता. इसलिए आपको मेकअप से ज्यादा बालों पर ध्यान देना चाहिए. अगर आपको कोई हेयरस्टाइल समझ में नहीं आ रहा है तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- त्वचा को टाइट करने का सबसे तेज तरीका क्या है? एक्सपर्ट ने बताया इस तेल की मालिश से दिखेगा फायदा
न्यू ईयर पार्टी के लिए हेयरस्टाइल्स | New Year Hairstyle Ideas
फ्रंट ब्रेड हेयरस्टाइल- पार्टी वियर ड्रेस पर फ्रंट ब्रेड हेयरस्टाइल (Front Braid Hairstyle) काफी अच्छा लगता है. इसे आप एक नहीं बल्कि कई तरह से स्टाइल कर सकते हैं. आप ओपन हेयर के साथ या फिर मल्टी-लेयर में भी फ्रंट ब्रेड को स्टाइल कर सकते हैं. हालांकि, यह आपको अपनी ड्रेस के हिसाब से सेलेक्ट करना होगा, ताकि आप अपने लुक को और एन्हांस कर सकें.
हाफ बन हेयरस्टाइल- बालों को हाफ बन से भी स्टाइल (Half Bun Hairstyle) किया जा सकता है. यह लॉन्ग और शॉर्ट हेयर दोनों पर स्टाइल कर सकते हैं. वैसे तो यह वेस्टर्न आउटफिट पर ज्यादा अच्छा लगेगा और यह आपको परफेक्ट लुक देने का काम करेगा. इस हेयरस्टाइल को बांधने के लिए आपको आधे सिर के बाल लेने हैं और ऊपर एक जूड़ा तैयार कर लेना है. साथ ही, बालों को एक अच्छे बैंड से बांध लेना है, क्योंकि इससे आपको एकदम परफेक्ट लुक मिलेगा.
पिनअप हेयरस्टाइल- अगर आप जल्दबाजी में हैं और आपके पास बालों को स्टाइल करने का टाइम नहीं है तो पिनअप हेयरस्टाइल (Pinup Hairstyle) बेस्ट रहेगा. इसे बांधने के लिए आपको ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. बस आपको आगे से अपने हिसाब से बालों को लेना है और पीछे की तरफ पिनअप कर लेना है. अगर आप चाहें तो आगे से पफ भी बांध सकते हैं या साइड की मांग निकालकर बालों को पिनअप कर सकते हैं.
इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो
- बालों को खूबसूरत लुक देने के लिए आउटफिट के मैचिंग की एक्सेसरीज को स्टाइल करें.
- ड्रेस के साथ सिंपल हेयरस्टाइल को ही सेलेक्ट करें, क्योंकि पार्टी में सिंपल लुक ही ज्यादा अच्छे लगते हैं.
- हेयरस्टाइल बनाने से पहले बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें और बांधने के बाद हेयर सीरम लगाएं.
इसे भी पढ़ें- बालों का झड़ना रोकने के लिए कौन से बीज सबसे अच्छे हैं? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताया कौन से सीड्स हैं बेस्ट
Hairstyles For Women: जब पार्टी में जाने के लिए तैयार होने की बात आती है तो हम अक्सर अपने आउटफिट्स, हेयरस्टाइल और मेकअप के बारे में सोचते हैं. ऐसा क्या किया जाए जो हमारे लुक को सबसे अलग और खूबसूरत बना सकता है? हालांकि, आउटफिट तो आसानी से डिसाइड हो जाता है, लेकिन हेयरस्टाइल (Hairstyle for Girls) समझ में नहीं आता. हालांकि, बाल ही हैं जो हमारी खूबसूरती को चार चांद लगाने का काम करते हैं. अगर बालों पर ध्यान ना दिया जाए तो ड्रेस का लुक अच्छा नहीं आता. इसलिए आपको मेकअप से ज्यादा बालों पर ध्यान देना चाहिए. अगर आपको कोई हेयरस्टाइल समझ में नहीं आ रहा है तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- त्वचा को टाइट करने का सबसे तेज तरीका क्या है? एक्सपर्ट ने बताया इस तेल की मालिश से दिखेगा फायदा
न्यू ईयर पार्टी के लिए हेयरस्टाइल्स | New Year Hairstyle Ideas
फ्रंट ब्रेड हेयरस्टाइल- पार्टी वियर ड्रेस पर फ्रंट ब्रेड हेयरस्टाइल (Front Braid Hairstyle) काफी अच्छा लगता है. इसे आप एक नहीं बल्कि कई तरह से स्टाइल कर सकते हैं. आप ओपन हेयर के साथ या फिर मल्टी-लेयर में भी फ्रंट ब्रेड को स्टाइल कर सकते हैं. हालांकि, यह आपको अपनी ड्रेस के हिसाब से सेलेक्ट करना होगा, ताकि आप अपने लुक को और एन्हांस कर सकें.
हाफ बन हेयरस्टाइल- बालों को हाफ बन से भी स्टाइल (Half Bun Hairstyle) किया जा सकता है. यह लॉन्ग और शॉर्ट हेयर दोनों पर स्टाइल कर सकते हैं. वैसे तो यह वेस्टर्न आउटफिट पर ज्यादा अच्छा लगेगा और यह आपको परफेक्ट लुक देने का काम करेगा. इस हेयरस्टाइल को बांधने के लिए आपको आधे सिर के बाल लेने हैं और ऊपर एक जूड़ा तैयार कर लेना है. साथ ही, बालों को एक अच्छे बैंड से बांध लेना है, क्योंकि इससे आपको एकदम परफेक्ट लुक मिलेगा.
पिनअप हेयरस्टाइल- अगर आप जल्दबाजी में हैं और आपके पास बालों को स्टाइल करने का टाइम नहीं है तो पिनअप हेयरस्टाइल (Pinup Hairstyle) बेस्ट रहेगा. इसे बांधने के लिए आपको ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. बस आपको आगे से अपने हिसाब से बालों को लेना है और पीछे की तरफ पिनअप कर लेना है. अगर आप चाहें तो आगे से पफ भी बांध सकते हैं या साइड की मांग निकालकर बालों को पिनअप कर सकते हैं.
इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो
- बालों को खूबसूरत लुक देने के लिए आउटफिट के मैचिंग की एक्सेसरीज को स्टाइल करें.
- ड्रेस के साथ सिंपल हेयरस्टाइल को ही सेलेक्ट करें, क्योंकि पार्टी में सिंपल लुक ही ज्यादा अच्छे लगते हैं.
- हेयरस्टाइल बनाने से पहले बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें और बांधने के बाद हेयर सीरम लगाएं.
इसे भी पढ़ें- बालों का झड़ना रोकने के लिए कौन से बीज सबसे अच्छे हैं? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताया कौन से सीड्स हैं बेस्ट