---विज्ञापन---

Hair Growth TIPS: नहाने से पहले बालों में लगाएं ये चीज…तेजी से बढ़ेंगे हेयर…ये 5 बड़ी समस्याएं होंगी छूमंतर

Hair Growth TIPS: बालों को लंबा कैसे करें? बालों को मजबूत और चमकदार कैसे बनाएं? आपके इन्हीं 2 सवालों का जवाब हम लेकर आए हैं। किचन में रखी 1 चीज से आप बालों की कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं। ये चीज है प्याज..जी हां प्याज जितना सेहत के लिए फायदेमंद है उतना ही […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 11, 2023 13:29
Share :
Hair Growth TIPS benefits of applying onion in hair
Hair Growth TIPS benefits of applying onion in hair

Hair Growth TIPS: बालों को लंबा कैसे करें? बालों को मजबूत और चमकदार कैसे बनाएं? आपके इन्हीं 2 सवालों का जवाब हम लेकर आए हैं। किचन में रखी 1 चीज से आप बालों की कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं। ये चीज है प्याज..जी हां प्याज जितना सेहत के लिए फायदेमंद है उतना ही बालों के लिए उपयोगी। प्याज में पाए जाने वाले पोषक तत्व एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं। यह एंजाइम सिर से हाइड्रोजन पेरोक्साइड को खत्म करने में और बालों की ग्रोथ के लिए काफी लाभदायक होते हैं।

बालों के लिए कैसे फायदेमंद है प्याज?

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि प्याज बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके पीछे प्याज में पाए जाने वाला सल्फर होता है। जो सिर की त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है, जिससे नए बाल उगने और उनकी ग्रोथ होने में मदद मिलती है। खास बात ये है कि यह बालों का वॉल्यूम बढ़ाकर उन्हें चमकदार भी बनाता है। नीचे जानिए प्याज से घर पर सीरम कैसे तैयार करें और इसके फायदे क्या हैं?

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Vitamin B Benefits: सिर दर्द से लेकर दिल तक का ख्याल रखता है ये विटामिन, जान लें और भी जबरदस्त फायदे

घर पर बालों के लिए बनाएं प्याज का सीरम

  1. सबसे पहले आपको 3 छोटे प्याज लेना है।
  2. फिर एक चम्मच चाय की पत्ती लेना है।
  3. गैस पर 1 गिलास पानी में चाय पत्ती डाले दें।
  4. प्याज को टुकड़ों में काटकर चाय की पत्ती में डालें।
  5. इसमें प्याज के छिलके भी मिला सकते हैं।
  6. इसे कम से कम से 15 मिनट तक इसे उबाल लेना है।
  7. इसके बाद जब कलर काला हो जाए तो गैस बंद कर दें।
  8. इस तरह आपका बालों के लिए फायदेमंद सीरम रेडी हो जाएगा।
  9. इसे आप एक बोतल में भरकर रख लें।
  10. आप इसे 1 हफ्ते में 3 बार लगा सकते हैं।
  11. यह 1 हफ्ते से ज्यादा का वक्त होने पर यूज न करें।

बालों में लगाएं प्याज का सीरम

  • रात के वक्त बालों में तेल लगाकर सो जाएं।
  • फिर सुबह उठकर इस सीरम का यूज करें।
    इसे स्कैल्प में लगाएं और पूरे बालों पर लगाएं।
  • फिर अपने बालों को बांध लें।
  • फिर 1 घंटे बाद अपने बालों में माइल्ड शैंपू करें।

और पढ़िए –  Hair Growth TIPS: नहाने से पहले बालों में लगाएं ये चीज…तेजी से बढ़ेंगे हेयर…ये 5 बड़ी समस्याएं होंगी छूमंतर

---विज्ञापन---

प्याज के सीरम मसे दूर होती हैं बालों की ये 5 समस्याएं

  1. बालों की लंबाई तेजी से बढ़ती है।
  2. बालों को मुलायम बनाती है।
  3. बाल घने और मजबूत होते हैं।
  4. ड्रैंडफ की समस्या खत्म हो ती है।
  5. बाल सॉफ्ट और शाइनी बनेंगे।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 05, 2023 06:35 PM
संबंधित खबरें